हस्तरेखा ज्योतिष में व्यक्ति की हथेलियों पर बने निशान और लकीरों का अध्ययन कर जीवन में होने वाले घटनाक्रम के बारे में जानकारी दी जाती है। व्यक्ति की हथेली पर कई तरह की लकीरें पायी जाती है जिसमें मुख्य रूप से भाग्य रेखा, जीवन रेखा, ह्रदय रेखा, विवाह रेखा और धन रेखा खास होती हैं। इन्हीं लकीरों का पढ़कर व्यक्ति के भविष्य के बारे में भविष्यवाणी की जाती है। आज हम आपको हथेली पर बने धन रेखा के बारे में बताने जा रहे हैं। जिसमें कहां बनती है है धन रेखा और इसकी क्या होती है उपयोगिता।
- हस्तरेखा ज्योतिषशास्त्र के अनुसार रिंग फिंगर जो सभी उंगलियों में सबसे छोटी उंगली होती है उसे कहते हैं। इसी रिंग फिंगर के नीचे बनती है धन रेखा। इस धन रेखा से व्यक्ति के जीवन में उसकी आर्थिक स्थिति कैसी होगी इसके बारे में जाना जाता है। इस जगह को बुध पर्वत भी कहते हैं। बुध पर्वत पर बनने वाली सीधी रेखा को धन रेखा कहा जाता है।
- जिन व्यक्तियों की हथेली पर धन रेखा बनती है उनके जीवन में काफी पैसा रहता है। अगर किसी व्यक्ति के सबसे छोटी उंगली के नीचे एक स्पष्ट और सीधी रेखा बनी हो तो वह बहुत ही पैसा वाला होता है।
- अगर किसी व्यक्ति की हथेली पर धन रेखा सीधी लाइन में न होकर टेढ़ी-मेढ़ी बनी हो तो इसका मतलब व्यक्ति के जीवन में पैसा तो रहेगा लेकिन वह इस धन को ज्यादा समय तक अपने साथ नहीं रख पाएगा। यानी पैसा आने के साथ जल्दी ही आपके हाथ से निकल भी जाएगा।
- अगर किसी की हथेली पर धन रेखा न हो तो इसका यह मतलब नहीं होता है कि उसके जीवन में धन नहीं होगा। धन रेखा के अलावा व्यक्ति की हथेली पर बनी भाग्य रेखा भी जीवन में धन के होने के बारे में बताती है।
- अगर किसी की हथेली पर धन रेखा कटी- फटी हो तो पैसे और कमाई में काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ सकता है।
- अगर किसी व्यक्ति की हथेली में जीवन रेखा, मस्तिष्क रेखा और भाग्य रेखा ऐसी स्थिति का निर्माण करे कि वहां अग्रेंजी के एम अक्षर बने तो समझिए वह व्यक्ति बहुत ही धनवान होता है।
विस्तार
हस्तरेखा ज्योतिष में व्यक्ति की हथेलियों पर बने निशान और लकीरों का अध्ययन कर जीवन में होने वाले घटनाक्रम के बारे में जानकारी दी जाती है। व्यक्ति की हथेली पर कई तरह की लकीरें पायी जाती है जिसमें मुख्य रूप से भाग्य रेखा, जीवन रेखा, ह्रदय रेखा, विवाह रेखा और धन रेखा खास होती हैं। इन्हीं लकीरों का पढ़कर व्यक्ति के भविष्य के बारे में भविष्यवाणी की जाती है। आज हम आपको हथेली पर बने धन रेखा के बारे में बताने जा रहे हैं। जिसमें कहां बनती है है धन रेखा और इसकी क्या होती है उपयोगिता।
- हस्तरेखा ज्योतिषशास्त्र के अनुसार रिंग फिंगर जो सभी उंगलियों में सबसे छोटी उंगली होती है उसे कहते हैं। इसी रिंग फिंगर के नीचे बनती है धन रेखा। इस धन रेखा से व्यक्ति के जीवन में उसकी आर्थिक स्थिति कैसी होगी इसके बारे में जाना जाता है। इस जगह को बुध पर्वत भी कहते हैं। बुध पर्वत पर बनने वाली सीधी रेखा को धन रेखा कहा जाता है।
- जिन व्यक्तियों की हथेली पर धन रेखा बनती है उनके जीवन में काफी पैसा रहता है। अगर किसी व्यक्ति के सबसे छोटी उंगली के नीचे एक स्पष्ट और सीधी रेखा बनी हो तो वह बहुत ही पैसा वाला होता है।
- अगर किसी व्यक्ति की हथेली पर धन रेखा सीधी लाइन में न होकर टेढ़ी-मेढ़ी बनी हो तो इसका मतलब व्यक्ति के जीवन में पैसा तो रहेगा लेकिन वह इस धन को ज्यादा समय तक अपने साथ नहीं रख पाएगा। यानी पैसा आने के साथ जल्दी ही आपके हाथ से निकल भी जाएगा।
- अगर किसी की हथेली पर धन रेखा न हो तो इसका यह मतलब नहीं होता है कि उसके जीवन में धन नहीं होगा। धन रेखा के अलावा व्यक्ति की हथेली पर बनी भाग्य रेखा भी जीवन में धन के होने के बारे में बताती है।
- अगर किसी की हथेली पर धन रेखा कटी- फटी हो तो पैसे और कमाई में काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ सकता है।
- अगर किसी व्यक्ति की हथेली में जीवन रेखा, मस्तिष्क रेखा और भाग्य रेखा ऐसी स्थिति का निर्माण करे कि वहां अग्रेंजी के एम अक्षर बने तो समझिए वह व्यक्ति बहुत ही धनवान होता है।