Hindi News
›
Astrology
›
Rahu Transit 2022 After 18 months Rahu transit in Aries these zodiac signs have strong chances of profit in business
{"_id":"61ea576f85c4a11cee4520b5","slug":"rahu-transit-2022-after-18-months-rahu-transit-in-aries-these-zodiac-signs-have-strong-chances-of-profit-in-business","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Rahu Transit 2022: 18 माह बाद राहु करेंगे मेष राशि में गोचर, इन राशि वालों को मिल सकता है व्यापार में धनलाभ के प्रबल योग","category":{"title":"Astrology","title_hn":"ज्योतिष","slug":"astrology"}}
Rahu Transit 2022: 18 माह बाद राहु करेंगे मेष राशि में गोचर, इन राशि वालों को मिल सकता है व्यापार में धनलाभ के प्रबल योग
ज्योतिष डेस्क, अमरउजाला, नई दिल्ली
Published by: श्वेता सिंह
Updated Sat, 22 Jan 2022 09:00 AM IST
सार
Rahu Transit 2022: वैदिक ज्योतिष के अनुसार 17 मार्च को राहु ग्रह मंगल ग्रह की राशि मेष में प्रवेश करने जा रहे हैं। वैदिक शास्त्रों के अनुसार राहु ग्रह एक छाया ग्रह है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार छाया ग्रह राहु किसी व्यक्ति को अर्श से फर्श पर और फर्श से अर्श तक ले जाने की क्षमता रखते हैं। यदि किसी व्यक्ति की जन्म कुंडली में राहु ग्रह की स्थिति सकारात्मक है तो व्यक्ति ऊंचाईयों को छूता है। राहु ग्रह को एक राशि से दूसरी राशि में गोचर करने में लगभग 18 महीने का समय लगता है।
Rahu Transit 2022: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मनुष्य के जीवन में ग्रहों और राशियों की बहुत बड़ी भूमिका है। ज्योतिष शास्त्र की मानें जब किसी भी ग्रह का राशि परिवर्तन होता है , या कोई ग्रह अस्त या उदय होते हैं, तो इसका सीधा प्रभाव मानव जीवन पर पड़ता है। वैदिक ज्योतिष के अनुसार 17 मार्च को राहु ग्रह मंगल ग्रह की राशि मेष में प्रवेश करने जा रहे हैं। वैदिक शास्त्रों के अनुसार राहु ग्रह एक छाया ग्रह है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार छाया ग्रह राहु किसी व्यक्ति को अर्श से फर्श पर और फर्श से अर्श तक ले जाने की क्षमता रखते हैं। यदि किसी व्यक्ति की जन्म कुंडली में राहु ग्रह की स्थिति सकारात्मक है तो व्यक्ति ऊंचाईयों को छूता है। राहु ग्रह को एक राशि से दूसरी राशि में गोचर करने में लगभग 18 महीने का समय लगता है। राहु ग्रह 17 मार्च को मंगल ग्रह की स्वराशि मेष में प्रवेश करने जा रहे हैं। राहु ग्रह का यह गोचर जहां कुछ राशियों के लिए अशुभ प्रभाव लेकर आएगा वही कुछ राशि के जातकों के लिए काफी शुभ प्रभाव लेकर आएगा। आइए जानते हैं कौन सी हैं वो राशियां-
मिथुन राशि
मिथुन राशि
मिथुन राशि के जातकों के लिए राहु का या गोचर आर्थिक लाभ प्रदान करने वाला होगा। मिथुन राशि के जातकों को व्यापार में तरक्की और लाभ होने की संभावना है। इस राशि वाले जातकों को अपने कार्यक्षेत्र या रुचिक्षेत्र में कोई बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है। यदि आप किसी व्यवसाय से जुड़े हैं तो आपके व्यवसाय में विस्तार मिलेगा। मिथुन राशि के जातकों की आय में वृद्धि होगी। मिथुन राशि के ग्यारहवें भाव में राहु के होने से आय के स्रोत में वृद्धि होने की संभावना है।
कर्क राशि
कर्क राशि
कर्क राशि के स्वामी ग्रह चंद्र देव हैं। राहु ग्रह का यह परिवर्तन बेहद ही फलदायी होगा। यदि आपका व्यापार है तो इस दौरान आपको धन लाभ प्राप्त होगा। कर्क राशि के जातकों को कार्यक्षेत्र में नए अवसर प्राप्त होंगे। जो जातक नया व्यवसाय आरंभ करना चाहते हैं, उनके लिए यह अच्छा अवसर है। जब कोई ग्रह आपकी जन्म कुंडली के पांचवें, दसवें और ग्यारहवें भाग में गोचर करता है, तो करियर में बदलाव, उच्च सफलता और नई उच्च स्तरीय नौकरी लगती है। इसलिए सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे इस राशि के जातक के लिए ये साल विशेष रूप से लाभदायक साबित होगी।
कुंभ राशि
कुंभ राशि
राहु के मेष राशि के गोचर से कुंभ राशि वालों की आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी। आय में वृद्धि की संभावना है। कुंभ राशि के जो जातक जो शनि ग्रह से संबंधित वस्तुओं जैसे लोहे या तेल का व्यवसाय कर रहे हैं, उनके लिए निवेश का समय अच्छा है। कुंभ राशि के जो जातक नौकरी की तलाश कर रहे हैं उन्हें मनचाही नौकरी मिलने की संभावना है। इस दौरान भाग्य का भी आपको साथ पूर्ण रूप से मिलेगा।
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।