{"_id":"691481176dbc8d53310f12e6","slug":"delhi-govt-plans-one-time-traffic-challan-waiver-planning-one-time-amnesty-scheme-2025-11-12","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Traffic Challan Waiver: दिल्ली सरकार की बड़ी राहत योजना, बकाया ट्रैफिक चालान में एकमुश्त छूट की तैयारी!","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Traffic Challan Waiver: दिल्ली सरकार की बड़ी राहत योजना, बकाया ट्रैफिक चालान में एकमुश्त छूट की तैयारी!
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Wed, 12 Nov 2025 06:15 PM IST
सार
दिल्ली में पुराने ट्रैफिक चालान भुगतानों को निपटाने के लिए सरकार एक बड़ी राहत योजना लाने की तैयारी में है।
विज्ञापन
Delhi Traffic Police
- फोटो : PTI
विज्ञापन
विस्तार
दिल्ली में पुराने ट्रैफिक चालान भुगतानों को निपटाने के लिए सरकार एक बड़ी राहत योजना लाने की तैयारी में है। इस वन-टाइम ट्रैफिक चालान माफी योजना के तहत वाहन मालिकों को लंबे समय से लंबित चालानों पर 80 प्रतिशत तक की छूट मिल सकती है। इस योजना का उद्देश्य बकाया चालान वसूली को आसान बनाना और सरकारी राजस्व बढ़ाना है।
Trending Videos
10 साल पुराने चालानों पर छूट
परिवहन विभाग द्वारा तैयार किए गए प्रस्ताव के मुताबिक, निजी और व्यावसायिक वाहनों के लिए चालानों पर 60 प्रतिशत की छूट, दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) की बसों के लिए 70 प्रतिशत छूट, और दोपहिया व तिपहिया वाहनों के लिए 80 प्रतिशत छूट देने की योजना है।
यह प्रस्ताव बुधवार को दिल्ली कैबिनेट की बैठक में पेश किया जाएगा। मंजूरी मिलने के बाद यह योजना उन हजारों वाहन मालिकों को राहत देगी जिनके चालान कई वर्षों से कोर्ट या प्रशासनिक कारणों से अटके हुए हैं।
यह भी पढ़ें - Yamaha FZ Rave: भारत में लॉन्च हुई नई यामाहा एफजेड रेव मोटरसाइकिल, मिला दमदार लुक और मॉडर्न फीचर्स, जानें कीमत
परिवहन विभाग द्वारा तैयार किए गए प्रस्ताव के मुताबिक, निजी और व्यावसायिक वाहनों के लिए चालानों पर 60 प्रतिशत की छूट, दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) की बसों के लिए 70 प्रतिशत छूट, और दोपहिया व तिपहिया वाहनों के लिए 80 प्रतिशत छूट देने की योजना है।
यह प्रस्ताव बुधवार को दिल्ली कैबिनेट की बैठक में पेश किया जाएगा। मंजूरी मिलने के बाद यह योजना उन हजारों वाहन मालिकों को राहत देगी जिनके चालान कई वर्षों से कोर्ट या प्रशासनिक कारणों से अटके हुए हैं।
यह भी पढ़ें - Yamaha FZ Rave: भारत में लॉन्च हुई नई यामाहा एफजेड रेव मोटरसाइकिल, मिला दमदार लुक और मॉडर्न फीचर्स, जानें कीमत
97% चालान अब तक बाकी
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के रिकॉर्ड के अनुसार,
परिवहन विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले दशक में जारी 17 लाख चालानों में से केवल 25 प्रतिशत का ही भुगतान हुआ है। सरकार को उम्मीद है कि यह माफी योजना चालान वसूली में सुधार लाएगी और राजस्व में बढ़ोतरी करेगी।
यह भी पढ़ें - EV: दिल्ली में ईवी मालिकों के लिए खुशखबरी, जल्द जारी होगी 42 करोड़ रुपये की सब्सिडी, जानें डिटेल्स
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के रिकॉर्ड के अनुसार,
- पिछले 10 वर्षों में करीब 5 करोड़ चालान जारी किए गए,
- लेकिन इनमें से सिर्फ 2.7 प्रतिशत चालानों की ही वसूली हो पाई है।
- यानी लगभग 97 प्रतिशत चालान अब भी बाकी हैं।
परिवहन विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले दशक में जारी 17 लाख चालानों में से केवल 25 प्रतिशत का ही भुगतान हुआ है। सरकार को उम्मीद है कि यह माफी योजना चालान वसूली में सुधार लाएगी और राजस्व में बढ़ोतरी करेगी।
यह भी पढ़ें - EV: दिल्ली में ईवी मालिकों के लिए खुशखबरी, जल्द जारी होगी 42 करोड़ रुपये की सब्सिडी, जानें डिटेल्स
कैसे होगा भुगतान?
अगर कैबिनेट से मंजूरी मिल जाती है, तो यह योजना 45 से 60 दिनों की अवधि के लिए लागू की जाएगी। इस दौरान वाहन मालिक अपने चालान का भुगतान या तो ऑनलाइन, दिल्ली सरकार के परिवहन पोर्टल के माध्यम से, या फिर नियुक्त सहायता केंद्रों पर जाकर कर सकेंगे।
यह भी पढ़ें - Yamaha: यामाहा XSR 155 मोटरसाइकिल लॉन्च, रेट्रो लुक में छिपा R15 V4 का दम, जानें कीमत और फीचर्स
यह भी पढ़ें - Hyundai Tucson: ह्यूंदै ने ट्यूसॉन एसयूवी को भारत में किया डीलिस्ट, क्या जल्द आ रहा है इसका नया फेसलिफ्ट मॉडल!
अगर कैबिनेट से मंजूरी मिल जाती है, तो यह योजना 45 से 60 दिनों की अवधि के लिए लागू की जाएगी। इस दौरान वाहन मालिक अपने चालान का भुगतान या तो ऑनलाइन, दिल्ली सरकार के परिवहन पोर्टल के माध्यम से, या फिर नियुक्त सहायता केंद्रों पर जाकर कर सकेंगे।
यह भी पढ़ें - Yamaha: यामाहा XSR 155 मोटरसाइकिल लॉन्च, रेट्रो लुक में छिपा R15 V4 का दम, जानें कीमत और फीचर्स
यह भी पढ़ें - Hyundai Tucson: ह्यूंदै ने ट्यूसॉन एसयूवी को भारत में किया डीलिस्ट, क्या जल्द आ रहा है इसका नया फेसलिफ्ट मॉडल!
जनता और सरकार दोनों को फायदा
सरकारी अधिकारियों के मुताबिक, इस योजना से सरकार पर कोई अतिरिक्त खर्च नहीं आएगा। बल्कि इससे राजस्व में बढ़ोतरी होगी क्योंकि पुरानी वसूली संभव हो सकेगी।
अधिकारियों का कहना है कि यह योजना सिर्फ राहत देने के लिए नहीं, बल्कि नियमों के पालन और कोर्ट के बोझ को कम करने के लिए भी है। पिछले कुछ वर्षों में ई-चालान सिस्टम और ई-कोर्ट्स की वजह से चालानों की संख्या तो बढ़ी है, लेकिन उनमें से कई भुगतान नहीं हुए हैं या विवाद में हैं।
यह भी पढ़ें - 2026 Porsche 911 Turbo S: भारत में लॉन्च हुई नई पोर्शे 911 टर्बो एस, अब तक की सबसे ताकतवर 911, कीमत है करोड़ों में
सरकारी अधिकारियों के मुताबिक, इस योजना से सरकार पर कोई अतिरिक्त खर्च नहीं आएगा। बल्कि इससे राजस्व में बढ़ोतरी होगी क्योंकि पुरानी वसूली संभव हो सकेगी।
अधिकारियों का कहना है कि यह योजना सिर्फ राहत देने के लिए नहीं, बल्कि नियमों के पालन और कोर्ट के बोझ को कम करने के लिए भी है। पिछले कुछ वर्षों में ई-चालान सिस्टम और ई-कोर्ट्स की वजह से चालानों की संख्या तो बढ़ी है, लेकिन उनमें से कई भुगतान नहीं हुए हैं या विवाद में हैं।
यह भी पढ़ें - 2026 Porsche 911 Turbo S: भारत में लॉन्च हुई नई पोर्शे 911 टर्बो एस, अब तक की सबसे ताकतवर 911, कीमत है करोड़ों में
तेलंगाना से प्रेरणा
दिल्ली सरकार ने इस प्रस्ताव में यह भी उल्लेख किया है कि तेलंगाना सरकार ने 2023 में इसी तरह की सफल चालान माफी योजना चलाई थी। जिससे राज्य में लंबित चालानों की वसूली में बड़ा सुधार हुआ था।
अगर यह योजना लागू होती है, तो यह दिल्ली के वाहन चालकों के लिए एक बड़ा राहत भरा कदम साबित होगी। इससे न सिर्फ पुराने चालान निपटेंगे, बल्कि ट्रैफिक अनुशासन और राजस्व संग्रह दोनों में सुधार आएगा।
यह भी पढ़ें - OICA: शैलेश चंद्रा बने ग्लोबल ऑटो बॉडी के अध्यक्ष, भारत के लिए गौरव का पल, पहली बार किसी भारतीय को मिला यह पद
यह भी पढ़ें - GRAP-3: दिल्ली में लागू हुआ ग्रेप-3,जानें कौन सी पेट्रोल और डीजल गाड़ियों के चलाने पर लगा प्रतिबंध
दिल्ली सरकार ने इस प्रस्ताव में यह भी उल्लेख किया है कि तेलंगाना सरकार ने 2023 में इसी तरह की सफल चालान माफी योजना चलाई थी। जिससे राज्य में लंबित चालानों की वसूली में बड़ा सुधार हुआ था।
अगर यह योजना लागू होती है, तो यह दिल्ली के वाहन चालकों के लिए एक बड़ा राहत भरा कदम साबित होगी। इससे न सिर्फ पुराने चालान निपटेंगे, बल्कि ट्रैफिक अनुशासन और राजस्व संग्रह दोनों में सुधार आएगा।
यह भी पढ़ें - OICA: शैलेश चंद्रा बने ग्लोबल ऑटो बॉडी के अध्यक्ष, भारत के लिए गौरव का पल, पहली बार किसी भारतीय को मिला यह पद
यह भी पढ़ें - GRAP-3: दिल्ली में लागू हुआ ग्रेप-3,जानें कौन सी पेट्रोल और डीजल गाड़ियों के चलाने पर लगा प्रतिबंध