सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Automobiles News ›   HMSI launches New Honda Activa 2025 Model Know Price Features Specifications Details

Honda Activa 2025: नई अपडेटेड होंडा एक्टिवा 2025 भारत में लॉन्च, जानें कीमत, फीचर्स और क्या है नया

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अमर शर्मा Updated Thu, 23 Jan 2025 07:00 PM IST
सार

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने गुरुवार को भारतीय बाजार में एक्टिवा का नया OBD2B वर्जन लॉन्च किया। अपडेटेड एक्टिवा अब कई एडवांस्ड फीचर्स से लैस है।

विज्ञापन
HMSI launches New Honda Activa 2025 Model Know Price Features Specifications Details
Honda Activa 2025 - फोटो : HMSI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने गुरुवार को भारतीय बाजार में एक्टिवा का नया OBD2B वर्जन लॉन्च किया। अपडेटेड एक्टिवा अब कई एडवांस्ड फीचर्स से लैस है। जो ग्राहकों की बदलती जरूरतों को पूरा करने के लिए डिजाइन की गई है। नई 2025 होंडा एक्टिवा की शुरुआती कीमत करीब 80,000 रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) से ज्यादा है।

इंजन पावर
अपडेटेड एक्टिवा में कई मैकेनिकल अपडेट किए गए हैं। जिन्हें आगामी नियमों के अनुसार डिजाइन किया गया है। इसके दिल में 109.51cc, सिंगल-सिलेंडर PGM-Fi इंजन है जो अब OBD2B के अनुरूप है। यह 8,000 rpm पर 5.88 kw का पावर और 5,500 rpm पर 9.05 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। यह फ्यूल एफिशिएंसी (ईंधन दक्षता) बढ़ाने के लिए आइडलिंग स्टॉप सिस्टम से भी लैस है।
विज्ञापन
विज्ञापन

HMSI launches New Honda Activa 2025 Model Know Price Features Specifications Details
Honda Activa 2025 - फोटो : HMSI
एडवांस्ड फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो एक्टिवा में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ नया 4.2 इंच का TFT डिस्प्ले दिया गया है। यह होंडा रोडसिंक एप को सपोर्ट करता है। जिससे नेविगेशन और कॉल/मैसेज अलर्ट जैसे फंक्शन आसानी से एक्सेस होते हैं, जिससे राइडर चलते-फिरते भी कनेक्ट रह सकते हैं। एक्टिवा अब USB टाइप-C चार्जिंग पोर्ट से भी लैस है। जिससे राइडर्स को चलते-फिरते अपने डिवाइस चार्ज करने की सुविधा मिलती है।

लुक, डिजाइन और कलर ऑप्शन
एक्टिवा ने अपनी आइकॉनिक छवि को बरकरार रखा है। और अब टॉप-स्पेक एच-स्मार्ट के अलावा डीएलएक्स वेरिएंट के लिए भी अलॉय व्हील्स दिए गए हैं, जो इसकी विजुअल अपील को और भी बेहतर बनाते हैं। इसे तीन वैरिएंट्स, एसटीडी, डीएलएक्स और एच-स्मार्ट में पेश किया जाएगा। जिसमें बिक्री के लिए छह रंग विकल्प उपलब्ध हैं। जिसमें पर्ल प्रेशियस व्हाइट, डिसेंट ब्लू मेटैलिक, पर्ल इग्नियस ब्लैक, मैट एक्सिस ग्रे मेटैलिक, रेबेल रेड मेटैलिक और पर्ल साइरन ब्लू जैसे रंग शामिल हैं।

HMSI launches New Honda Activa 2025 Model Know Price Features Specifications Details
Honda Activa 2025 - फोटो : HMSI
कंपनी की उम्मीदें
नई एक्टिवा को पेश करते हुए होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया के प्रबंध निदेशक, अध्यक्ष और सीईओ, त्सुत्सुमु ओटानी ने कहा, "एक्टिवा हमेशा से भारतीय ग्राहकों के लिए मोबिलिटी को फिर से परिभाषित करने में सबसे आगे रही है। अपने लेटेस्ट 2025 वर्जन के साथ, यह इनोवेशन, सुविधा और विश्वसनीयता के सही मिश्रण को अपनाता है। जिसने इसे भारत का सबसे पसंदीदा स्कूटर बना दिया है। ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ TFT डिस्प्ले और OBD2B-अनुरूप इंजन का जुड़ना तकनीक और स्थिरता के मामले में सबसे आगे रहने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। हमें पूरा विश्वास है कि नई एक्टिवा न सिर्फ हमारे ग्राहकों के लिए राइडिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाएगी। बल्कि भारतीय स्कूटर बाजार में होंडा के नेतृत्व को भी मजबूत करेगी।"
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed