सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Automobiles News ›   India Auto Market Booms: November Sales Cross 4.25 Lakh Units, Companies Record Strong Growth

Auto Sales: त्योहारों के बाद भी ऑटो सेक्टर में उछाल! नवंबर में बिके 4.25 लाख वाहन; कंपनियों ने तोड़ा रिकॉर्ड

अमर उजाला ब्यूरो, नई दिल्ली Published by: शिवम गर्ग Updated Tue, 02 Dec 2025 04:55 AM IST
विज्ञापन
India Auto Market Booms: November Sales Cross 4.25 Lakh Units, Companies Record Strong Growth
वाहनों की बिक्री - फोटो : AI
विज्ञापन

जीएसटी में कटौती के बाद ग्राहकों की बढ़ती मांग के चलते नवंबर में कारों की बिक्री सालाना आधार पर 19 से 21 फीसदी बढ़कर 4,20,000-4,25,000 इकाई हो गई। वाहन निर्माता कंपनियों, मारुति सुजुकी, टाटा और महिंद्रा एंड महिंद्रा की बिक्री में जबरदस्त इजाफा हुआ है। मारुति सुजुकी ने पिछले महीने निर्यात सहित अब तक की रिकॉर्ड 2,29,021 बिक्री की है। पिछले साल नवंबर की तुलना में 26 प्रतिशत अधिक है। कंपनी ने बताया, डीलरों को भेजे गए कुल घरेलू यात्री वाहनों की संख्या 1,70,971 इकाई रही।

Trending Videos


एक साल पहले इसी महीने में 1,41,312 इकाई थी। यानी 21 प्रतिशत की वृद्धि है। घरेलू बाजार में एलसीवी सुपर कैरी सहित कुल बिक्री 21 प्रतिशत बढ़कर 1,74,593 इकाई हो गई। यह 40 वर्षों में किसी भी नवंबर में कंपनी की सबसे अधिक बिक्री है। नवंबर में खुदरा वृद्धि 31 प्रतिशत बढ़ी। छोटी कारों की बिक्री में 37 फीसदी का इजाफा रहा। एसयूवी में इसकी हिस्सेदारी 30 फीसदी रही। इस दौरान रिकॉर्ड 46,057 इकाइयों का निर्यात किया।
विज्ञापन
विज्ञापन


टाटा : 57,436 यूनिट्स की बिक्री
टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स ने घरेलू बाजार में 57,436 यूनिट्स बेचेंे। नवंबर, 2024 की तुलना में 22 प्रतिशत अधिक है। महिंद्रा एंड महिंद्रा की बिक्री 22 प्रतिशत बढ़कर 56,336 यूनिट्स रही। यात्री सेगमेंट में कंपनी ने घरेलू बाजार में 56,336 वाहन बेचे। यह 22 प्रतिशत अधिक है।

होंडा : 25% ज्यादा बिकी दोपहिया
होंडा मोटरसाइकिल ने 5,91,136 इकाइयां बेचीं। सालाना आधार पर 25 फीसदी अधिक। रॉयल एनफील्ड की बिक्री पिछले साल की तुलना में 22 प्रतिशत बढ़कर 1,00,670 इकाई। बजाज की दोपहिया बिक्री एक फीसदी घटकर 2,02,510 इकाई रही।

ह्यूंडई : चार फीसदी की तेजी
ह्यूंडई मोटर की थोक बिक्री 4 फीसदी बढ़कर 50,340 इकाई हो गई। टोयोटा किर्लोस्कर की बिक्री 28 फीसदी बढ़कर 33,752 इकाई हो गई। किआ इंडिया की बिक्री नवंबर में 24 प्रतिशत बढ़कर 25,489 इकाई हो गई। पिछले साल 20,600 इकाई बेची थी। रेनॉ ने 30 फीसदी ज्यादा 3,662 इकाइयों की थोक बिक्री की।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed