{"_id":"692e2dedb0431cab270efd47","slug":"mercedes-benz-to-expand-electric-vehicle-lineup-in-india-gst-2-0-slashes-luxury-car-prices-by-25-lakh-2025-12-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mercedes: इलेक्ट्रिक वाहनों का विस्तार करेगी मर्सिडीज-बेंज इंडिया, GST 2.0 से 25 लाख तक सस्ती हुई लग्जरी कारें","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Mercedes: इलेक्ट्रिक वाहनों का विस्तार करेगी मर्सिडीज-बेंज इंडिया, GST 2.0 से 25 लाख तक सस्ती हुई लग्जरी कारें
एजेंसी, पुणे
Published by: शिवम गर्ग
Updated Tue, 02 Dec 2025 05:39 AM IST
सार
सितंबर में कंपनी ने अब तक की बड़ी मासिक बिक्री दर्ज की। नवरात्रि के दौरान ही 2,500 से अधिक गाड़ियां बेची। जीएसटी 2.0 के चलते लग्जरी कारों पर कर दरें घटकर 40 फीसदी हो गईं और इससे मर्सिडीज की गाड़ियां 25 लाख रुपये तक सस्ती हो गईं।
विज्ञापन
Mercedes-Benz EV
- फोटो : Mercedes-Benz
विज्ञापन
विस्तार
मर्सिडीज बेंज इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) का विस्तार करने की तैयारी में है। लेकिन यह प्रक्रिया ग्राहकों की पसंद व बाजार की मांग पर आधारित होगी। ईवी अपनाने की गति ग्राहकों की पसंद से तय होगी। आने वाले समय में भारतीय स्थितियों के अनुरूप नए इलेक्ट्रिक मॉडल पेश किए जाएंगे।
Trending Videos
कंपनी के प्रबंध निदेशक-सीईओ संतोष अय्यर व कार्यकारी निदेशक व्यंकेश कुलकर्णी ने कहा हम स्थानीय असेंबली व सोर्सिंग को बढ़ावा दे रहे हैं, ताकि लागत नियंत्रण और प्रतिस्पर्धी मूल्य सुनिश्चित हो सके। सितंबर में कंपनी ने अब तक की बड़ी मासिक बिक्री दर्ज की। नवरात्रि के दौरान ही 2,500 से अधिक गाड़ियां बेची। जीएसटी 2.0 के चलते लग्जरी कारों पर कर दरें घटकर 40 फीसदी हो गईं और इससे मर्सिडीज की गाड़ियां 25 लाख रुपये तक सस्ती हो गईं। नतीजा ग्राहकों की भीड़ शोरूम तक उमड़ पड़ी।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें:- EV Two-Wheelers: नवंबर में ईवी बाजार में बड़ा फेरबदल, जानें बिक्री में कौन सा इलेक्ट्रिक दोपहिया रहा किससे आगे
भविष्य में एस-क्लास, मायबैक और ईक्यूएस जैसे फ्लैगशिप मॉडल की मांग बढ़ने की उम्मीद है। कंपनी इस सेगमेंट को और मजबूत करेगी। युवा ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए ओम्नीचैनल रिटेल पर निवेश कर रही है, जहां शोरूम और डिजिटल प्लेटफॉर्म का संगम होगा। कंपनी टियर-2 और टियर-3 शहरों में विस्तार की योजना बना रही है। विशेषज्ञों का मानना है कि जीएसटी सुधार से भारतीय लग्जरी कार बाजार को दीर्घकालिक रूप से मजबूत करेगा और ईवी इन्फ्रास्ट्रक्चर में निवेश को भी बढ़ावा देने में मदद मिलेगी।
स्टेटस, तकनीक और स्थिरता का प्रतीक
मर्सिडीज आज सिर्फ एक कार कंपनी नहीं, बल्कि स्टेटस, तकनीक और स्थिरता का प्रतीक बन चुकी है। जीएसटी सुधारों ने वह गति दी है, जिसकी बदौलत लग्जरी अब सिर्फ महानगरों तक सीमित नहीं रहेगी। इलेक्ट्रिक वाहनों का विस्तार, स्थानीयकरण की रणनीति और डिजिटल अनुभव मिलकर भारत में लग्जरी कारों की नई परिभाषा गढ़ रहे हैं।