TVS Motor Company (टीवीएस मोटर कंपनी) ने बुधवार को अपने नए TVS iQube Electric scooter (टीवीएस आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर) को तीन अवतारों में लॉन्च करने का एलान किया। कंपनी के मुताबिक यह इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार फुल चार्जिंग करने पर 140 किमी की सर्वश्रेष्ठ ऑन-रोड रेंज के साथ आता है। इसके साथ ही इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में ढेर सारे फीचर्स मिलते हैं। इसमें 7-इंच टीएफटी टचस्क्रीन और क्लीन यूआई, इन्फिनिटी थीम पर्सनलाइजेशन, वॉयस असिस्ट और टीवीएस आईक्यूब एलेक्सा स्किलसेट, इंट्यूटिव म्यूजिक प्लेयर कंट्रोल, ओटीए अपडेट, प्लग-एंड-प्ले कैरी के साथ फास्ट चार्जिंग जैसी कई इंटेलिजेंट कनेक्टेड फीचर्स, चार्जर, व्हीकल हेल्थ और सेफ्टी नोटिफिकेशंस, कई ब्लूटूथ और क्लाउड कनेक्टिविटी ऑप्शन, 32 लीटर स्टोरेज स्पेस, और बहुत कुछ मिलेगा।
वैरिएंट्स और कलर
TVS iQube सीरीज 11 रंगों और 3 चार्जिंग विकल्पों में 3 वैरिएंट्स में उपलब्ध होगी। यह ई-स्कूटर बेस वैरिएंट TVS iQube, मिड वैरिएंट TVS iQube S और टॉप वैरिएंट TVS iQube ST में पेश किया गया है।
बुकिंग शुरू
कंपनी ने TVS iQube और TVS iQube S की बुकिंग शुरू कर दी है। इस ई-स्कूटर को खरीदने के इच्छुक ग्राहक कंपनी की वेबसाइट पर इसकी बुकिंग करा सकते हैं। इन मॉडलों की डिलीवरी तुरंत शुरू हो गई है। दोनों स्कूटर 33 शहरों में कंपनी के मौजूद डीलरशिप पर उपलब्ध हैं। कंपनी का कहना है कि वह जल्द ही 52 अतिरिक्त शहरों में भी इसे उपलब्ध कराएगी।
फिलहाल, TVS iQube ST की प्री-बुकिंग की जा सकती है। कंपनी टीवीएस आईक्यूब एसटी की बुकिंग और डिलीवरी शुरू करने सहित अन्य जानकारी जल्द साझा करेगी।
टॉप वैरिएंट TVS iQube ST
टॉप-ऑफ-द-लाइन वैरिएंट TVS iQube ST में टीवीएस मोटर द्वारा डिजाइन किया गया 5.1 kWh बैटरी पैक मिलता है। यह स्कूटर एक बार फुल चार्जिंग पर 140 किमी की ऑन-रोड रेंज में सर्वश्रेष्ठ-इन-क्लास डिलीवर करता है।
TVS iQube ST चार नए अल्ट्रा-प्रीमियम रंग विकल्पों में उपलब्ध है और यह 1.5kW फास्ट-चार्जिंग के साथ आता है। इसमें 32 लीटर का अंडर-सीट स्टोरेज मिलता है जिसमें दो हेलमेट आराम से रखे जा सकते हैं।
TVS iQube ST में पहले कभी नहीं मिलने वाले 7-इंच टीएफटी टच स्क्रीन के साथ 5-वे जॉयस्टिक इंटरएक्टिविटी, म्यूजिक कंट्रोल, व्हीकल हेल्थ, 4-जी टेलीमैटिक्स और ओटीए अपडेट सहित प्रोएक्टिव नोटिफिकेशन के साथ इंटेलिजेंट राइड कनेक्टिविटी जैसे शानदार फीचर्स मिलते हैं। इस स्कूटर में मनचाहे थीम पर्सनलाइजेशन, वॉयस असिस्ट और TVS iQube Alexa (टीवीएस आईक्यूब एलेक्सा) की भी खूबियां मिलती हैं।
TVS iQube S
TVS iQube S वैरिएंट 3.4 kWh की टीवीएस मोटर की डिजाइन की गई बैटरी के साथ आता है। यह स्कूटर सिंगल चार्ज में 100 किमी की ऑन-रोड रेंज देता है।
टीवीएस आईक्यूब एस में 7-इंच का टीएफटी स्क्रीन मिलता है, जिसमें इंटरेक्शन, म्यूजिक कंट्रोल, थीम पर्सनलाइजेशन, व्हीकल हेल्थ सहित प्रोएक्टिव नोटिफिकेशन के लिए 5-वे जॉयस्टिक दिया गया है।
TVS iQube S चार नए कलर वैरिएंट्स में उपलब्ध है।
TVS iQube
TVS iQube का बेस वैरिएंट 3.4 kWh की TVS मोटर डिजाइन की गई बैटरी स्पेसिफिकेशंस के साथ आता है। यह एक बार फुल चार्जिंग पर व्यावहारिक तौर पर 100 किमी ऑन-रोड रेंज देता है। इस स्कूटर में 5-इंच का TFT टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन असिस्ट जैसा फीचर मिलता है। TVS iQube का बेस वेरिएंट भी तीन रंगों में उपलब्ध है।
TVS SMARTXONNECTTM प्लेटफॉर्म को बेहतर नेविगेशन सिस्टम, टेलीमैटिक्स यूनिट, एंटी-थेफ्ट और जियोफेंसिंग फीचर्स के साथ और बेहतर बनाया गया है। वॉयस कमांड का इस्तेमाल कर टीवीएस आईक्यूब एलेक्सा स्किलसेट के जरिए राइडर को अहम जानकारी मिलती है।
रेंज और स्पीड
स्कूटर का बेस और S वैरिएंट सिंगल चार्ज पर 100 किमी रेंज देता है। वहीं टॉप-ऑफ-लाइन ST वैरिएंट 140 किमी की रेंज देता है। तीनों वैरिएंट की रेंज पिछले मॉडल की तुलना में ज्यादा है जो सिंगल चार्ज पर 75 किमी की रेंज देता है। TVS iQube और TVS iQube S दोनों की टॉप स्पीड 78 किमी प्रति घंटा है। जबकि TVS iQube ST वैरिएंट की टॉप स्पीड 82 किमी प्रति घंटा है।
बैटरी चार्जिंग
TVS iQube ST और TVS iQube S के साथ 950W और 650W क्षमता वाले प्लग-एंड-प्ले कैरी के साथ ऑफ-बोर्ड चार्जर और 3 घंटे और 4.5 घंटे के चार्जिंग टाइम ऑप्शन भी उपलब्ध हैं।
कितनी है कीमत
TVS iQube सीरीज की कीमत की शुरुआती कीमत 98,564 रुपये है, जो 1,08,690 रुपये तक जाती है। TVS iQube की कीमत 98,564 रुपये रखी गई है। वहीं, TVS iQube S की कीमत 1,08,690 रुपये तय की गई है। यह फेम और राज्य सब्सिडी के साथ दिल्ली की ऑन-रोड कीमतें हैं। जबकि TVS iQube ST वैरिएंट की कीमत का खुलासा अभी नहीं किया गया है।