सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Automobiles News ›   US reduced tariffs imports from South Korea major benefit auto and aircraft parts sector

Tariff: यूएस ने दक्षिण कोरिया से आयात पर घटाया टैरिफ, ऑटो पार्ट्स सेक्टर को बड़ा फायदा, जानें कब से होगा लागू

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: जागृति Updated Tue, 02 Dec 2025 07:02 PM IST
सार

US Import Tariff Reduction: अमेरिकी वाणिज्य मंत्री हावर्ड लुटनिक ने दक्षिण कोरिया से आयातित वस्तुओं पर टैरिफ दर 25% से घटकर 15% होने की पुष्टि की। यह बदलाव 1 नवंबर 2025 से पूर्वव्यापी (रेट्रोएक्टिव) प्रभावी होगा। 
 

विज्ञापन
US reduced tariffs imports from South Korea major benefit auto and aircraft parts sector
अमेरिका ने घटाया टैरिफ - फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स / एडॉब स्टॉक
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अमेरिकी वाणिज्य सचिव हॉवर्ड लुटनिक ने सोमवार को बड़ा एलान किया। उन्होंने  पुष्टि की कि एक नवंबर से दक्षिण कोरिया से आयात पर सामान्य टैरिफ दर पूर्व-प्रभावी रूप से घटाकर 15 प्रतिशत कर दी जाएगी। इसमें ऑटोमोबाइल सहित कई प्रमुख श्रेणियों को शामिल किया गया है। यह कदम दक्षिण कोरिया की ओर से अमेरिका में रणनीतिक निवेश से जुड़े कानून को संसद में पेश करने के बाद उठाया गया है, जिसके तहत सियोल ने अमेरिकी अर्थव्यवस्था के प्रमुख क्षेत्रों में निवेश बढ़ाने का वादा भी किया है।

Trending Videos


हवाई जहाज पर लगने वाले टैरिफ को हटाएगी अमेरिकी सरकार

लुटनिक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किए बयान में कहा कि यह निर्णय राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ दक्षिण कोरिया के व्यापार समझौते के पूरे लाभ को खोलता है। उन्होंने आगे कहा कि अमेरिका एक नवंबर से ऑटो टैरिफ सहित कई आयात श्रेणियों को घटाकर 15 प्रतिशत कर देगा। इसके अलावा, अमेरिकी सरकार हवाई जहाज के पुर्जों पर लगने वाले टैरिफ पूरी तरह हटाएगी और जापान एवं यूरोपीय संघ के समान स्तर पर दक्षिण कोरिया की पारस्परिक दर को अन-स्टैक किया जाएगा।

विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़े: Auto Sales: त्योहारों के बाद भी ऑटो सेक्टर में उछाल! नवंबर में बिके 4.25 लाख वाहन; कंपनियों ने तोड़ा रिकॉर्ड

व्यापार समझौते की शर्तों के अनुसार, सेमीकंडक्टर्स और फार्मास्यूटिकल्स पर भविष्य में लगने वाले किसी भी राष्ट्रीय सुरक्षा शुल्क की सीमा 15% तय की गई है। जिसके बाद दक्षिण कोरिया इस मामले में एशियाई प्रतियोगियों जापान और ताइवान के बराबर आ गया है।


अब तक कितना टैरिफ लगता था ?

अब तक अमेरिका दक्षिण कोरिया से आयात पर 25% टैरिफ लगाता था, जिसमें 1962 के ट्रेड एक्सपेंशन एक्ट की धारा 232 के तहत राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े ऑटो शुल्क और 1977 के अंतरराष्ट्रीय आपातकालीन आर्थिक शक्ति अधिनियम (आईईईपीए) के तहत लगाए गए पारस्परिक टैरिफ शामिल थे। हालांकि उम्मीद जताई जा रही है कि अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट आगामी हफ्तों में आईईईपीए आधारित टैरिफ को पलट सकता है, क्योंकि नवंबर की शुरुआत में सुनवाई के दौरान इन टैरिफ के कानूनी आधार पर सवाल उठाए गए थे।

ये भी पढ़े: Ban ICE Ban: जर्मनी में पेट्रोल-डीजल कार बैन पर यू-टर्न की कोशिश, चांसलर की मांग क्यों बनी बड़ी बहस?


गहरी साझेदारी व विश्वास के लिए आभारी

दक्षिण कोरिया की सत्तारूढ़ पार्टी ने भी कानून पेश किया है। जिसका उद्देश्य अमेरिका में जहाज निर्माण सहित रणनीतिक उद्योगों में 350 बिलियन डॉलर निवेश करने के समझौते को पूरा करना है। लुटनिक ने इसकी सराहना करते हुए कहा कि अमेरिकी निवेश के प्रति दक्षिण काेरिया की प्रतिबद्धता हमारी आर्थिक साझेदारी व घरेलू नौकरियों व उद्योगों को मजबूती करती है। साथ ही उन्होंने दोनों देशों के बीच गहरी साझेदारी व विश्वास के लिए आभार जताया। 

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed