सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Gaya News ›   bihar election 2025 gaya district second phase peaceful voting 68 percent turnout four booths boycott

Bihar: गया जी में शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ मतदान, 68.64% मतदाताओं ने किया वोट, पिछले चुनाव से 10% अधिक

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, गयाजी Published by: आशुतोष प्रताप सिंह Updated Wed, 12 Nov 2025 08:43 AM IST
सार

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण में मंगलवार को गया जिले के सभी 10 विधानसभा क्षेत्रों में शांतिपूर्ण माहौल में मतदान संपन्न हुआ। जिले में कुल 68.64% मतदान दर्ज किया गया, जो 2020 के चुनाव से करीब 10% अधिक है।

विज्ञापन
bihar election 2025 gaya district second phase peaceful voting 68 percent turnout four booths boycott
जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह डीएम शशांक शुभंकर - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण में मंगलवार को गया जी जिले के सभी 10 विधानसभा क्षेत्रों में शांतिपूर्ण माहौल में मतदान संपन्न हुआ। जिले के किसी भी क्षेत्र से किसी अप्रिय घटना या गड़बड़ी की सूचना नहीं मिली। मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। सुबह से ही लोग लोकतंत्र के इस महापर्व में भाग लेने के लिए मतदान केंद्रों पर कतारबद्ध होकर पहुंचे।

Trending Videos


जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह डीएम शशांक शुभंकर ने बताया कि मंगलवार को हुए द्वितीय चरण के मतदान में जिले के 10 विधानसभा क्षेत्रों में 68.64% मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। यह संख्या पिछले विधानसभा चुनाव की तुलना में लगभग 10% अधिक है। जानकारी के अनुसार, जिले में दूसरे चरण के तहत इमामगंज, शेरघाटी, बाराचट्टी, बोधगया, टनकुप्पा, गुरुआ, वजीरगंज, टिकारी, अतरी और बेलागंज विधानसभा क्षेत्रों में वोटिंग हुई। मतदान सुबह 7 बजे से शुरू होकर शाम 6 बजे तक चला। चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने अर्धसैनिक बलों की तैनाती की थी। डीएम शशांक शुभंकर, एसएसपी आनंद कुमार और अन्य वरीय अधिकारी लगातार क्षेत्र का भ्रमण करते रहे। संवेदनशील और अतिसंवेदनशील बूथों पर विशेष निगरानी रखी गई।
विज्ञापन
विज्ञापन


चार बूथों पर हुआ वोट बहिष्कार
डीएम ने बताया कि मंगलवार को संपन्न हुए विधानसभा चुनाव के दौरान अतरी विधानसभा क्षेत्र के दो, जबकि इमामगंज और बाराचट्टी विधानसभा क्षेत्र के एक-एक मतदान केंद्र पर मतदाताओं ने वोट बहिष्कार किया।

ये भी पढ़ें: ईवीएम की फोटो-वीडियो वायरल करने पर दो युवकों के खिलाफ एफआईआर, साइबर टीम जांच में जुटी

तकनीकी व्यवस्था और मतदान प्रतिशत
प्रशासन ने सभी बूथों पर ईवीएम और वीवीपैट मशीनों की पूर्व जांच कर ली थी। कुछ बूथों पर मतदान शुरू होने के समय तकनीकी गड़बड़ियां आईं, जिन्हें तुरंत ठीक कर लिया गया। डीएम के अनुसार, गया जिले में इस बार 68.64% मतदान दर्ज हुआ, जबकि पिछली बार यह 58.65% था। ग्रामीण इलाकों में मतदान प्रतिशत अधिक रहा, जबकि शहरी क्षेत्रों में अपेक्षाकृत कम वोटिंग हुई।

2020 विधानसभा चुनाव में गया जिले का मतदान प्रतिशत

गया जी जिला कुल मतदान प्रतिशत: 58.65%

  • गुरुआ: 62.51%
  • शेरघाटी: 63.03%
  • इमामगंज: 58.69%
  • बाराचट्टी: 60.75%
  • बोधगया: 61.33%
  • गया टाउन: 49.73%
  • टिकारी: 60.16%
  • बेलागंज: 61.37%
  • अतरी: 55.22%
  • वजीरगंज: 56.07%

 2025 विधानसभा चुनाव में गया जिले का मतदान प्रतिशत

गया जी जिला कुल मतदान प्रतिशत: 68.5%

  • अतरी: 63.6%
  • बाराचट्टी: 73.14%
  • बेलागंज: 73.21%
  • बोधगया: 69.97%
  • गया टाउन: 59.45%
  • गुरुआ: 71.02%
  • इमामगंज: 66.68%
  • शेरघाटी: 72.17%
  • टिकारी: 69.75%
  • वजीरगंज: 66.23%
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed