Bihar Election: कांग्रेस प्रत्याशी पर जान से मारने की धमकी का आरोप, शिकायतकर्ता ने पुलिस से सुरक्षा मांगी
Bihar Election: सुबोध सिंह ने बताया कि आरोपियों में मोहन श्रीवास्तव के साथ-साथ उनके समर्थक वीरेंद्र कुमार उर्फ़ गुड्डू यादव और संतोष शामिल थे। उन्होंने कहा कि आरोपियों ने उन्हें पहचानने के बाद धमकाय कि कल दिखाई मत देना, नहीं तो गोली मार देंगे।
विस्तार
गया नगर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी अखौरी ओंकारनाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगा है। इस मामले में पटना निवासी सुबोध सिंह ने रामपुर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।
शिकायतकर्ता के अनुसार, वे गया स्थित एक होटल में ठहरे हुए थे। इसी दौरान जब वे अपनी कार होटल के बाहर पार्क कर रहे थे, तभी कांग्रेस प्रत्याशी मोहन श्रीवास्तव और उनके समर्थक वहां पहुंचे। आरोप है कि उन्होंने सुबोध सिंह और उनके परिवार के सदस्यों के साथ गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी।
सुबोध सिंह ने बताया कि आरोपियों में मोहन श्रीवास्तव के साथ-साथ उनके समर्थक वीरेंद्र कुमार उर्फ़ गुड्डू यादव और संतोष शामिल थे। उन्होंने कहा कि आरोपियों ने उन्हें पहचानने के बाद धमकाय कि कल दिखाई मत देना, नहीं तो गोली मार देंगे।
पढ़ें: भाजपा ने चुनाव आयोग को लिखा पत्र, राजद पर भ्रामक पोस्ट फैलाने का आरोप; कार्रवाई की मांग
पीड़ित का कहना है कि आरोपियों ने उन पर हमला करने की नीयत भी दिखाई और भय का माहौल बनाया। उन्होंने अपनी सुरक्षा को लेकर पुलिस से तत्काल सुरक्षा मुहैया कराने और उचित कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।