{"_id":"6914818c027ceec3ac058425","slug":"bihar-news-rjd-supporter-accused-of-threatening-and-assaulting-family-2025-11-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar News: राजद समर्थक पर परिवार को धमकाने और मारपीट करने का आरोप; पुलिस को नहीं मिली शिकायत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar News: राजद समर्थक पर परिवार को धमकाने और मारपीट करने का आरोप; पुलिस को नहीं मिली शिकायत
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नवादा
Published by: शबाहत हुसैन
Updated Wed, 12 Nov 2025 06:16 PM IST
सार
Bihar News: वीडियो में दिखाई दे रहा है कि बात बढ़ने पर एक व्यक्ति गुस्से में आ जाता है और कुछ अन्य लोगों के साथ मिलकर परिवार के सदस्यों पर हमला कर देता है। मारपीट की पूरी घटना मोबाइल कैमरे में कैद हो गई, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
विज्ञापन
राजद समर्थक पर परिवार को धमकाने का आरोप
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
नवादा के गोविंदपुर विधानसभा क्षेत्र से एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो रोह प्रखंड की मरूई पंचायत के काजीचक गांव का बताया जा रहा है। वीडियो में एक व्यक्ति को अपने ही परिवार के सदस्यों के साथ बहस और मारपीट करते हुए देखा जा सकता है। आरोप है कि उक्त व्यक्ति राजद समर्थक है और उसने परिवार के लोगों को लालटेन पर वोट न देने के लिए धमकाया और उनके साथ हाथापाई की।
जानकारी के अनुसार, यह घटना मतदान से दो दिन पहले की बताई जा रही है, लेकिन वीडियो बुधवार सुबह, मतदान समाप्त होने के बाद सोशल मीडिया पर जारी किया गया। लगभग दो मिनट लंबे इस वीडियो में व्यक्ति अपने परिवार के लोगों से कहता सुना जा रहा है कि तुम मेरा भाई हो, घर के ही लोग निर्दलीय उम्मीदवार की बात करेंगे तो लोग तरह-तरह की बातें करेंगे।” वह आगे कहता है कि जब पूरा गांव लालटेन को वोट दे रहा है, तो परिवार के सदस्य दूसरे प्रत्याशी की बात क्यों कर रहे हैं।
पढे़ं: समस्तीपुर डीएम ने स्ट्रांग रूम का किया निरीक्षण, मतगणना से पहले सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद; दिए निर्देश
मोबाइल कैमरे में कैद हुई मारपीट की घटना
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि बात बढ़ने पर एक व्यक्ति गुस्से में आ जाता है और कुछ अन्य लोगों के साथ मिलकर परिवार के सदस्यों पर हमला कर देता है। मारपीट की पूरी घटना मोबाइल कैमरे में कैद हो गई, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। वीडियो रात का बताया जा रहा है, जिसमें मारपीट, धमकी और गाली-गलौज की आवाजें साफ सुनी जा सकती हैं। बताया गया है कि भय के कारण पीड़ित परिवार ने पहले इसकी शिकायत नहीं की थी, लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद लोग पुलिस प्रशासन से संज्ञान लेकर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। कई लोग इसे लोकतंत्र की हत्या से जोड़कर देख रहे हैं।
पुलिस ने कहा शिकायत मिलने पर होगी कार्रवाई
इस मामले में अब तक स्थानीय थाने को कोई औपचारिक शिकायत नहीं मिली है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यदि वीडियो की सत्यता की पुष्टि होती है और कोई शिकायत दर्ज कराई जाती है, तो तत्काल कार्रवाई की जाएगी। घटना मतदान से पहले की बताई जा रही है, लेकिन वीडियो बनाने वाले ने पुलिस को उस समय कोई सूचना नहीं दी। ऐसे में वीडियो को मतदान के बाद जारी किए जाने को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार, यह घटना मतदान से दो दिन पहले की बताई जा रही है, लेकिन वीडियो बुधवार सुबह, मतदान समाप्त होने के बाद सोशल मीडिया पर जारी किया गया। लगभग दो मिनट लंबे इस वीडियो में व्यक्ति अपने परिवार के लोगों से कहता सुना जा रहा है कि तुम मेरा भाई हो, घर के ही लोग निर्दलीय उम्मीदवार की बात करेंगे तो लोग तरह-तरह की बातें करेंगे।” वह आगे कहता है कि जब पूरा गांव लालटेन को वोट दे रहा है, तो परिवार के सदस्य दूसरे प्रत्याशी की बात क्यों कर रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
पढे़ं: समस्तीपुर डीएम ने स्ट्रांग रूम का किया निरीक्षण, मतगणना से पहले सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद; दिए निर्देश
मोबाइल कैमरे में कैद हुई मारपीट की घटना
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि बात बढ़ने पर एक व्यक्ति गुस्से में आ जाता है और कुछ अन्य लोगों के साथ मिलकर परिवार के सदस्यों पर हमला कर देता है। मारपीट की पूरी घटना मोबाइल कैमरे में कैद हो गई, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। वीडियो रात का बताया जा रहा है, जिसमें मारपीट, धमकी और गाली-गलौज की आवाजें साफ सुनी जा सकती हैं। बताया गया है कि भय के कारण पीड़ित परिवार ने पहले इसकी शिकायत नहीं की थी, लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद लोग पुलिस प्रशासन से संज्ञान लेकर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। कई लोग इसे लोकतंत्र की हत्या से जोड़कर देख रहे हैं।
पुलिस ने कहा शिकायत मिलने पर होगी कार्रवाई
इस मामले में अब तक स्थानीय थाने को कोई औपचारिक शिकायत नहीं मिली है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यदि वीडियो की सत्यता की पुष्टि होती है और कोई शिकायत दर्ज कराई जाती है, तो तत्काल कार्रवाई की जाएगी। घटना मतदान से पहले की बताई जा रही है, लेकिन वीडियो बनाने वाले ने पुलिस को उस समय कोई सूचना नहीं दी। ऐसे में वीडियो को मतदान के बाद जारी किए जाने को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं।