{"_id":"692ed3102456dfd3040f75f7","slug":"jehanabad-makhadumpur-land-dispute-lathi-attack-woman-five-injured-village-tension-2025-12-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar News: जहानाबाद में जमीनी विवाद में हिंसक हमला, महिला समेत पांच घायल, गांव में तनाव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar News: जहानाबाद में जमीनी विवाद में हिंसक हमला, महिला समेत पांच घायल, गांव में तनाव
न्यूज डेस्क, अमर उजाला,जहानाबाद
Published by: आशुतोष प्रताप सिंह
Updated Tue, 02 Dec 2025 05:24 PM IST
सार
जहानाबाद जिले के मखदुमपुर बाजार स्थित तुलसीपुर मोहल्ला में जमीनी विवाद को लेकर महिला समेत पांच लोगों पर लाठी-डंडे से हमला किया गया। सभी गंभीर रूप से घायल हो गए और प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें जहानाबाद रेफर किया गया, जिसमें दो की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।
विज्ञापन
घायलों का अस्पताल में होता इलाज
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
जहानाबाद जिले के मखदुमपुर बाजार स्थित तुलसीपुर मोहल्ला में जमीनी विवाद के चलते एक महिला समेत पांच लोगों को लाठी-डंडे से बुरी तरह पीट दिया गया, जिससे सभी गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को प्राथमिक इलाज के लिए मखदुमपुर रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें जहानाबाद रेफर किया गया। बताया जा रहा है कि इस घटना में दो घायलों की स्थिति गंभीर है।
घटना की सूचना पाकर मखदुमपुर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है। घायल पीड़ित ने बताया कि उनके पड़ोस में रहने वाले दबंग किस्म के लोगों द्वारा जबरन जमीन पर कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा था, जिसका उन्होंने विरोध किया। इसके बाद लगभग डेढ़ दर्जन लोग अचानक लाठी-डंडे लेकर उनके घर पर हमला करने पहुंचे। इस हमले में एक महिला समेत पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
पढे़ं: कैमूर में दो सगे भाई-बहन की संदिग्ध मौत, इलाके में सनसनी; परिजनों ने नौ लोगों पर हत्या का लगाया आरोप
घायल पीड़िता ने कहा कि अचानक उनके घर पर हमला किया गया और इस हमले के कारण तुलसीपुर गांव में दो गुटों के बीच तनाव व्याप्त हो गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई करने की कोशिश कर रही है।
Trending Videos
घटना की सूचना पाकर मखदुमपुर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है। घायल पीड़ित ने बताया कि उनके पड़ोस में रहने वाले दबंग किस्म के लोगों द्वारा जबरन जमीन पर कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा था, जिसका उन्होंने विरोध किया। इसके बाद लगभग डेढ़ दर्जन लोग अचानक लाठी-डंडे लेकर उनके घर पर हमला करने पहुंचे। इस हमले में एक महिला समेत पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
पढे़ं: कैमूर में दो सगे भाई-बहन की संदिग्ध मौत, इलाके में सनसनी; परिजनों ने नौ लोगों पर हत्या का लगाया आरोप
घायल पीड़िता ने कहा कि अचानक उनके घर पर हमला किया गया और इस हमले के कारण तुलसीपुर गांव में दो गुटों के बीच तनाव व्याप्त हो गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई करने की कोशिश कर रही है।