Bihar News: भाजपा विधायक श्रेयसी सिंह को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी, साइबर थाने में FIR दर्ज
बिहार विधानसभा चुनाव के परिणाम घोषित होने से ठीक पहले जमुई से एक गंभीर मामला सामने आया है। एनडीए समर्थित भाजपा विधायक श्रेयसी सिंह को सोशल मीडिया पर अभद्र व धमकी भरी रीलों के जरिए जान से मारने की धमकी दी गई है, जिसके बाद राजनीतिक माहौल गर्म हो गया है।
विस्तार
जमुई से भाजपा की वर्तमान विधायक श्रेयसी सिंह को सोशल मीडिया पर विदेशी व अभद्र संगीत के साथ आपत्तिजनक रीलों के जरिए जान से मारने की धमकी देने का मामला गुरुवार देर शाम उजागर हुआ। इस संबंध में विधायक के निजी सचिव मिल्टन कुमार ने साइबर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।
शिकायत में आरोप लगाया गया है कि ‘कृष्णा यादव’ नामक व्यक्ति ने फेसबुक और इंस्टाग्राम पर कई अश्लील, अपमानजनक और धमकी भरे वीडियो पोस्ट किए हैं। इन रीलों में श्रेयसी सिंह की तस्वीरों का गलत तरीके से उपयोग किया गया है और उनकी छवि को नुकसान पहुंचाने वाली आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया गया है। शिकायतकर्ता ने इन रीलों को सोची-समझी साजिश बताते हुए कहा कि वीडियो में जान से मारने तक की धमकी दी गई है।
ये भी पढ़ें: आज तय होगा बिहार के दमदार चेहरों का भविष्य, यहां जानें कौन रहेगा आगे और कौन पीछे
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत कार्रवाई करते हुए FIR दर्ज कर ली है। साइबर डीएसपी राजन कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच शुरू कर दी गई है और आरोपी के फेसबुक अकाउंट ‘कृष्णा अहीर यादव’ की गतिविधियों की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि फेसबुक कंपनी को आरोपी की विस्तृत प्रोफाइल व तकनीकी जानकारी उपलब्ध कराने के लिए औपचारिक अनुरोध भेजा गया है।
डीएसपी ने कहा कि तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी की पहचान की जाएगी और दोषी पाए जाने पर कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि सोशल मीडिया पर किसी भी जनप्रतिनिधि की छवि धूमिल करने, जातिगत टिप्पणी करने या हथियारों से जुड़े आपत्तिजनक कंटेंट पोस्ट करने वालों पर कठोर कार्रवाई होगी। पुलिस ने आम लोगों से सोशल मीडिया का जिम्मेदारी से इस्तेमाल करने की अपील की है और आश्वासन दिया है कि इस मामले में जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।