सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Munger News ›   Jamui Chunav Result 2025 BJP's Shreyasi Singh is contesting against RJD's Shamshad Alam in Jamui.

Jamui Chunav Result 2025: भाजपा की श्रेयसी की जमुई में बड़ी जीत, 54 हजार से अधिक वोटों से दी RJD को करारी मात

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जमुई Published by: शबाहत हुसैन Updated Fri, 14 Nov 2025 04:39 PM IST
सार

Bihar Jamui Chunav Result 2025: जमुई जिले की चारों विधानसभा सीटों पर इस बार रिकॉर्ड मतदान हुआ, जिसमें मतदाताओं ने विकास बनाम परिवर्तन की जंग को नए आयाम दिए। वहीं, जमुई विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी श्रेयसी सिंह ने 54,773 मतों से विजय प्राप्त की है।

विज्ञापन
Jamui Chunav Result 2025 BJP's Shreyasi Singh is contesting against RJD's Shamshad Alam in Jamui.
Bihar Jamui Chunav Result 2025: भजपा की श्रेयसी सिंह ने दर्ज की जमुई सीट से जीत। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

जमुई जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों में विकास बनाम परिवर्तन की लड़ाई में रिकॉर्ड मतदान हुआ। 2020 में एनडीए ने तीन सीटें जीती थीं, और चकाई के विजेता बाद में एनडीए में शामिल हो गए थे। शुरुआती रुझानों में इस बार जमुई में श्रेयसी सिंह आगे हैं, जबकि झाझा और चकाई में मुकाबला कड़ा है। सिकंदरा में राजद की स्थिति कमजोर दिख रही है। जमुई विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी श्रेयसी सिंह ने 54,773 मतों से विजय प्राप्त की। लेकिन आधिकारिक पुष्टि अभी बाकी है। 
Trending Videos

जमुई विधानसभा क्षेत्र में शुरुआती दौर से ही श्रेयसी सिंह का पलड़ा भारी प्रतीत हो रहा था जो मतदान के आखिरी समय तक कायम रह गया। हालांकि, जमुई विधानसभा क्षेत्र में महिलाओं के उत्साह को मुस्लिम मतदाताओं के जोश का जवाब मिला, लेकिन यह परिणाम को प्रभावित कर सकेगा, यह कहना सही नहीं होगा। तमाम मुद्दों के बीच जमुई विधानसभा क्षेत्र में जातीय गोलबंदी अहम रही। यहां महागठबंधन के लिए सुकून की बात यह रही कि इसके माय समीकरण में पान समाज का मजबूती से जुड़ाव आईपी गुप्ता को महागठबंधन से जोड़ने के फैसले को सही निर्णय ठहराता दिखा।

विज्ञापन
विज्ञापन


दूसरे राउंड में श्रेयसी सिंह को बढ़त
जमुई में 29 दौर में मतगणना पूरी होगी। अभी दो राउंड की काउंटिंग हुई है। इसमें भाजपा की प्रत्याशी श्रेयशी सिंह आगे चल रही हैं। ये 9360 मतों से आगे हैं। वहीं, राष्ट्रीय जनता दल के मोहम्मद शमशाद आलम कीब 4875 मतों से पीछे चल रहे हैं।

चौथे राउंड में श्रेयसी सिंह आठ हजार वोटों से आगे
चौथे राउंड में भी श्रेयसी सिंह आठ हजार वोटों से आगे हैं। 17974 वोट हैं उनको मिले हैं। वहीं, आरजेडी के आलम 9873 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर बने हुए हैं। मुख्य मुकाबला इन्ही दोनों के बीच है।

बड़ी बढ़त की ओर बढ़ रहीं श्रेयसी
15 वें राउंड में 31236 वोटों से श्रेयसी सिंह आगे चल रही हैं। श्रेयसी को 66390 वोट मिले हैं। वहीं, आरजेडी के मोहम्मद श्मशाद आलम को 35154 वोट मिले हैं। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed