{"_id":"691629df751afc4c34059986","slug":"bihar-election-result-deputy-cm-samrat-chaudhary-in-direct-contest-with-rjd-s-arun-shah-2025-11-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar Election Result: तारापुर में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी 45820 वोटों से जीते, राजद प्रत्याशी क्या हाल रहा?","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar Election Result: तारापुर में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी 45820 वोटों से जीते, राजद प्रत्याशी क्या हाल रहा?
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, तारापुर
Published by: शबाहत हुसैन
Updated Fri, 14 Nov 2025 06:00 PM IST
सार
Bihar Election Result: बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है। डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी की तारापुर विधानसभा सीट इस बार हॉट सीटों में से एक है। यहां डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी का सीधा मुकाबला आरजेडी के अरुण शाह से है। अंतिम राउंड में एनडीए प्रत्याशी ने 45820 वोटों से जीत हासिल की।
विज्ञापन
बिहार चुनाव 2025
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बिहार में दोनों चरण के चुनाव के नतीजे आज आने हैं। इन्हीं में से एक है तारापुर सीट। यहां एनडीए और महागठबंधन में सीधी टक्कर है। तारापुर जुमई लोकसभा सीट के अंतर्गत आती है। यह क्षेत्र मुंगेर जिले में है। इसमें असारगंज, तारापुर, टेटिया बाम्बेर और संग्रामपुर ब्लॉक आते हैं। यहां 1951 में हुए पहले चुनाव में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राय बसूकीनाथ विधायक रहे थे। 2020 में जदयू के डॉ. मेवालाल चौधरी विधायक चुने गए। इससे पिछले चुनाव में 2010 में इनकी पत्नी नीता चौधरी चुनाव जीतीं थी।
Trending Videos
अंतिम राउंड में एनडीए प्रत्याशी की 45820 वोटों से जीत
तारापुर में 30वें और अंतिम राउंड में भाजपा प्रत्याशी सम्राट चौधरी कुल 122199 वोट पाकर जीत गए। जबकि राजद प्रत्याशी अरुण कुमार 76379 वोटों से पीछे रहे।
25वें राउंड में एनडीए 37466 वोटों से आगे
तारापुर में 25वें राउंड में भाजपा प्रत्याशी सम्राट चौधरी 103671 वोटों के साथ आगे चल रहे हैं। जबकि राजद प्रत्याशी अरुण कुमार 66205 वोटों से पीछे चल रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
19वें राउंड में एनडीए 27282 वोटों से आगे
तारापुर में 19वें राउंड में भाजपा प्रत्याशी सम्राट चौधरी 78646 वोटों के साथ आगे चल रहे हैं। जबकि राजद प्रत्याशी अरुण कुमार 51364 वोटों से पीछे चल रहे हैं।
17वें राउंड में एनडीए 22738 वोटों से आगे
तारापुर में 17वें राउंड में भाजपा प्रत्याशी सम्राट चौधरी 22738 वोटों के साथ आगे चल रहे हैं। जबकि राजद प्रत्याशी अरुण कुमार पीछे चल रहे हैं।
इस सीट पर 19 प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किया था। जिसमें 16 लोगों का पर्चा आयोग द्वारा स्वीकार किया गया। 1 प्रत्याशी का नामांकन रिजेक्ट किया गया जबकि 2 प्रत्याशियों ने अपना नाम वापस ले लिया। कुल मिलाकर इस बार इस सीट 13 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं लेकिन, बीजेपी से सम्राट चौधरी, राजद से अरुण शाह और जन सुराज से डॉ. संतोष सिंह के बीच कड़ी टक्कर होने की संभावना है। पहले फेज में 6 नवंबर को इस सीट पर वोटिंग हुई थी।