Bihar Crime: रक्सौल क्षेत्र से दो साइबर ठग पकड़े गए, पुलिस कस्टडी का झांसा देकर उगाह रहे थे पैसे; जानें
Bihar: जांच के दौरान पुलिस ने हरैया थाना क्षेत्र के खाता धारक शिवपूजन प्रसाद कुशवाहा से पूछताछ की। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने दो साइबर ठग महेंद्र कुमार और राजा कुमार सोनी को गिरफ्तार कर लिया।
विस्तार
फर्जी पुलिस बनकर साइबर ठगी करने वाले दो साइबर ठगों को मोतिहारी पुलिस ने गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। गिरफ्तार दोनों आरोपी रक्सौल एवं भारत-नेपाल सीमा से सटे क्षेत्रों के रहने वाले बताए जा रहे हैं।
मामला तब सामने आया जब मोतिहारी साइबर थाना को गुप्त सूचना के आधार पर मोबाइल नंबर 8507167492 की जानकारी मिली। इसी नंबर से साइबर अपराधियों ने उत्तर प्रदेश के बलिया निवासी आशुतोष कुमार तिवारी को फोन कर यह बताया कि उनका भाई पुलिस कस्टडी में है और उसे छुड़ाने के लिए एक लाख रुपये की मांग की गई। डर के माहौल और पुलिस के नाम पर दबाव बनाकर अपराधियों ने पीड़ित से सेंट्रल बैंक के खाते में रकम भी जमा करा ली।
पढ़ें: तिलक समारोह के दौरान तमंचे पर डिस्को, मंच पर अंधाधुंध फायरिंग; कानून की धज्जियां उड़ाई गईं
बाद में आशुतोष कुमार तिवारी को ठगी का एहसास होने पर उन्होंने साइबर पुलिस पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई। जांच के दौरान पुलिस ने हरैया थाना क्षेत्र के खाता धारक शिवपूजन प्रसाद कुशवाहा से पूछताछ की। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने दो साइबर ठग महेंद्र कुमार और राजा कुमार सोनी को गिरफ्तार कर लिया। मोतिहारी के साइबर डीएसपी ने कहा कि दोनों आरोपी फर्जी पुलिस बनकर लोगों को डरा-धमकाकर ठगी करते थे, जिन्हें अब गिरफ्तार कर लिया गया है।