Bihar Crime: शादी के कार्यक्रम में घर वाले मना रहे थे खुशियां, यहां चोरों ने ज्वेलरी व नकदी पर हाथ कर दिया साफ
मुजफ्फरपुर के तुर्की थाना क्षेत्र में शादी समारोह में गए परिवार के बंद घर को चोरों ने निशाना बनाकर लाखों की ज्वेलरी और नगदी चोरी कर ली। पढ़ें पूरी खबर
विस्तार
मुजफ्फरपुर जिले के तुर्की थाना क्षेत्र स्थित पुपरी गांव में चोरों ने एक बंद घर को निशाना बनाते हुए लाखों की ज्वेलरी और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। पीड़ित संजय कुमार अपने परिवार के साथ रिश्तेदार की शादी में गए थे, तभी चोरी की यह बड़ी वारदात हुई। घटना की सूचना मिलते ही तुर्की थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
छत का ताला तोड़कर घर में घुसे चोर
जानकारी के अनुसार, चोर घर के आगे और पीछे की दीवार का सहारा लेकर छत पर चढ़े। इसके बाद उन्होंने लोहे की रॉड से छत के गेट का ताला तोड़कर घर में प्रवेश किया। भीतर रखी अलमारियों और बक्सों को तोड़कर ज्वेलरी और नकदी की चोरी कर ली गई।
परिवार लौटे तो बिखरा पड़ा था सारा सामान
परिवार जब शादी समारोह से लौटा तो मुख्य दरवाजा बंद था, लेकिन अंदर का ट्रंक टूटा हुआ मिला। पूरे कमरे में सामान बिखरा पड़ा था। ग्रामीणों की मदद से जब घर के आसपास खोजबीन की गई तो घर के पास खेत में जमीन में गाड़ा हुआ ज्वेलरी का पर्स मिला, हालांकि उसमें रखी सोने-चांदी की सारी ज्वेलरी गायब थी।
पुआल में छिपे मिले तीन सूटकेस
खोज के दौरान घर के पीछे धान के पुआल से तीन सूटकेस भी बरामद हुए, जिन्हें चोर शायद घटना के बाद ले जाने की फिराक में थे, लेकिन जल्दबाजी में छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने घटनास्थल से चोरी से संबंधित कई सामान जब्त किए हैं।
ये भी पढ़ें- Dr. Prem Kumar : बिहार विधानसभा अध्यक्ष बने डॉ. प्रेम कुमार किस वर्ग से हैं? जानें, चुनाव से पहले क्या कहा था
पुलिस जांच में जुटी, टेक्निकल टीम की मदद
तुर्की थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। ग्रामीणों से पूछताछ की जा रही है और तकनीकी टीम की मदद से चोरों की पहचान करने का प्रयास जारी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।