Bihar News: उत्तर बिहार के सबसे बड़े अस्पताल में चोरों का आतंक, मरीज दहशत में; वारदात रोकने में प्रशासन नाकाम
Bihar: मेडिकल कॉलेज ओपी प्रभारी कुमार गौतम ने बताया कि चोरी की घटनाओं की जांच चल रही है और संदिग्ध गिरोहों पर लगातार नजर रखी जा रही है। परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान की कोशिश जारी है।
विस्तार
उत्तर बिहार का सबसे बड़ा अस्पताल श्री कृष्ण मेडिकल कॉलेज (SKMCH) इन दिनों चोरों का अड्डा बन गया है। इलाज कराने आने वाले मरीजों और उनके परिजनों के पैसे, मोबाइल फोन और वाहनों की चोरी की घटनाएँ लगातार बढ़ती जा रही हैं। परेशान करने वाली बात यह है कि अब तक एक भी बड़ी चोरी का खुलासा नहीं हो सका है। सुरक्षा कर्मियों, सीसीटीवी और पुलिस चौकी होने के बावजूद अस्पताल परिसर में चोर बेखौफ घूम रहे हैं।
चोर अलग-अलग तरीकों से मरीजों और उनके साथ आए लोगों को निशाना बना रहे हैं। कई बार ये चोर मरीज बनकर लाइन में लग जाते हैं और मौका मिलते ही झोले को ब्लेड से काटकर मोबाइल और नकदी उड़ा लेते हैं। कई घटनाओं में बाइक चोरी भी आम हो गई है। वार्ड तक में बेड के पास रखे मोबाइल और पैसे चोरी हो जाने की शिकायतें बढ़ रही हैं। लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से मरीजों और उनके परिजनों में दहशत का माहौल है।
पढे़ं: दरगाह में पहली बार खादिमों को लाइसेंस जारी करने की प्रक्रिया शुरू, 75 साल बाद बड़ा बदलाव
बीते दिनों मधुबन (पूर्वी चंपारण) से इलाज कराने आई मरीज खुशबू कुमारी के साथ भी ऐसी ही घटना हुई। पर्ची कटवाने के लिए लाइन में खड़ी थीं, तभी चोरों ने उनके झोले को ब्लेड से काटकर नकदी और मोबाइल गायब कर दिया, और उन्हें इसकी भनक तक नहीं लगी। ऐसे कई मामलों में पीड़ितों ने बताया कि अस्पताल में कदम रखते ही उन्हें इस बात की चिंता सताती रहती है कि कहीं उनके साथ भी कोई अनहोनी न हो जाए।
मेडिकल कॉलेज ओपी प्रभारी कुमार गौतम ने बताया कि चोरी की घटनाओं की जांच चल रही है और संदिग्ध गिरोहों पर लगातार नजर रखी जा रही है। परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान की कोशिश जारी है। वहीं मेडिकल कॉलेज अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. सतीश कुमार सिंह का कहना है कि बड़ी संख्या में गार्ड तैनात हैं, जिससे घटनाएँ पहले की तुलना में कम हुई हैं। उन्होंने का कि कुछ मामले जरूर आए हैं, लेकिन मरीजों को भी सतर्क रहने की जरूरत है। इसके लिए माइक से लगातार अनाउंसमेंट कराया जाता है।