Bihar News: चपरासी के घर शादी समारोह में पहुंचे डीएम, देखते ही खुश हुए लोग; बिखेरा सुर तो बजी तालियां
सीतामढ़ी के डीएम रिची पांडे का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे अपने चपरासी के घर आयोजित शादी समारोह में न सिर्फ पहुंचे, बल्कि मंच पर जाकर मशहूर गीत गाकर सभी का दिल जीत लिया। उनकी सादगी और आत्मीयता की इस मिसाल की पूरे जिले में चर्चा है।
विस्तार
सीतामढ़ी में जिलाधिकारी रिची पांडे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे अपने चपरासी के घर आयोजित शादी समारोह में शिरकत करते दिखाई दे रहे हैं। सादगी और आत्मीयता से भरे इस दृश्य ने लोगों का दिल जीत लिया है। प्रशासनिक दायित्वों के साथ-साथ सुरों के प्रति प्रेम के लिए प्रसिद्ध डीएम पांडे ने समारोह में पहुंचकर न सिर्फ परिवार को आशीर्वाद दिया, बल्कि लोगों की फरमाइश पर मंच पर गाना भी गाया।
भीड़ की जिद के बाद वे मुस्कुराते हुए मंच पर पहुंचे
समारोह में पहले से संगीत कार्यक्रम चल रहा था। इसी दौरान लोगों ने डीएम से गीत सुनाने का आग्रह किया। भीड़ की जिद के बाद वे मुस्कुराते हुए मंच पर पहुंचे और माइक थामकर मशहूर गीत “हो आज मौसम बड़ा बेईमान है…” गाना शुरू किया। उनकी आवाज़ गूंजते ही पूरा पंडाल तालियों से गूंज उठा। लोग वीडियो बनाने लगे और बच्चे-बुजुर्ग सभी मंच के पास उमड़ पड़े। यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है और लोग उनकी गायकी के साथ उनसे जुड़े मानवीय पहलू की भी सराहना कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें- Dr. Prem Kumar : बिहार विधानसभा अध्यक्ष बने डॉ. प्रेम कुमार किस वर्ग से हैं? जानें, चुनाव से पहले क्या कहा था
सम्मान और बराबरी का संदेश दिया
वीडियो केवल उनके गायन की वजह से चर्चा में नहीं है, बल्कि इसलिए भी कि उन्होंने अपने चपरासी के घर जाकर सम्मान और बराबरी का संदेश दिया है। स्थानीय लोग कह रहे हैं कि किसी आईएएस अधिकारी को इस तरह सहजता से कर्मचारी के घर जाकर खुशी के पल में शामिल होते देखना अत्यंत दुर्लभ है। डीएम पांडे की इस पहल ने लोगों के बीच उनके प्रति सम्मान और बढ़ा दिया है।