{"_id":"69380844614f59298702ac41","slug":"bihar-cabinet-new-year-gift-to-employees-and-pensioners-cm-nitish-kumar-increased-dearness-allowance-by-5-2025-12-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar Cabinet: नए साल पर कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को बड़ा तोहफा, नीतीश सरकार ने महंगाई भत्ता 5% बढ़ाया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar Cabinet: नए साल पर कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को बड़ा तोहफा, नीतीश सरकार ने महंगाई भत्ता 5% बढ़ाया
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना
Published by: आदित्य आनंद
Updated Tue, 09 Dec 2025 05:00 PM IST
सार
बिहार विधानसभा चुनाव में शानदार जीत हासिल कर फिर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्यकर्मियों और पेंशनभोगियों आर्थिक राहत दी है। उन्होंने इनके वेतन और पेंशन में महंगाई भत्ता को पांच प्रतिशत तक बढ़ा दिया है। पढ़िए पूरी खबर...
विज्ञापन
NDA के विधायकों के साथ सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्यवासियों को नए साल का बड़ा तोहफा दिया है। मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में बिहार सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों का महंगाई भत्ता (DA) पांच प्रतिशत बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई। इससे लाखों कर्मचारी और पेंशनधारी लाभान्वित होंगे।
पांचवे और छठे वेतनमान वालों के लिए इतना DA बढ़ाया गया
कैबिनेट से मिली मंजूरी के बाद अब छठे केंद्रीय वेतनमान के तहत वेतन और पेंशन पाने वाले कर्मचारियों, पेंशनभोगियों तथा पारिवारिक पेंशनभोगियों को एक जुलाई 2025 से 252 प्रतिशत की जगह 257 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिया जाएगा। वहीं पांचवें केंद्रीय वेतनमान के अंतर्गत वेतन एवं पेंशन पाने वाले कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ता को 466 प्रतिशत से बढ़ाकर 474 प्रतिशत कर दिया गया है।
11 अप्रैल 2023 के बाद सेवानिवृत होने वाले कर्मियों के पेंशन बढ़ेंगे
इसी के साथ कैबिनेट ने 11 अप्रैल 2023 के बाद 30 जून से 31 दिसंबर के बीच सेवानिवृत्त होने वाले सरकारी कर्मियों के लिए भी एक महत्वपूर्ण फैसले पर मुहर लगाई है। इन कर्मचारियों को पेंशन की गणना के उद्देश्य से वैचारिक वेतन वृद्धि (Notional Increment) देने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है। इससे उनकी पेंशन राशि में बढ़ोतरी होगी।
Trending Videos
पांचवे और छठे वेतनमान वालों के लिए इतना DA बढ़ाया गया
कैबिनेट से मिली मंजूरी के बाद अब छठे केंद्रीय वेतनमान के तहत वेतन और पेंशन पाने वाले कर्मचारियों, पेंशनभोगियों तथा पारिवारिक पेंशनभोगियों को एक जुलाई 2025 से 252 प्रतिशत की जगह 257 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिया जाएगा। वहीं पांचवें केंद्रीय वेतनमान के अंतर्गत वेतन एवं पेंशन पाने वाले कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ता को 466 प्रतिशत से बढ़ाकर 474 प्रतिशत कर दिया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
11 अप्रैल 2023 के बाद सेवानिवृत होने वाले कर्मियों के पेंशन बढ़ेंगे
इसी के साथ कैबिनेट ने 11 अप्रैल 2023 के बाद 30 जून से 31 दिसंबर के बीच सेवानिवृत्त होने वाले सरकारी कर्मियों के लिए भी एक महत्वपूर्ण फैसले पर मुहर लगाई है। इन कर्मचारियों को पेंशन की गणना के उद्देश्य से वैचारिक वेतन वृद्धि (Notional Increment) देने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है। इससे उनकी पेंशन राशि में बढ़ोतरी होगी।