सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Patna News ›   Mahua Chunav Result 2025 Tej Pratap Yadav and RJD's Mukesh Roshan contest in Mahua

Mahua Chunav Result 2025: महुआ में तेज प्रताप अब भी पिछड़े, तीसरे नंबर पर पहुंचे; जानें इस सीट पर कौन आगे

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, महुआ Published by: शबाहत हुसैन Updated Fri, 14 Nov 2025 04:37 PM IST
सार

Mahua Chunav Result 2025 Live: महुआ सीट पर तेजप्रताप यादव, मुकेश रोशन और संजय कुमार सिंह के बीच कड़ा मुकाबला है। आज इन्हीं तीनों के भाग्य का फैसला होने वाला है कि कौन विधानसभा में अपनी जगह बनाएगा। फिलहाल तेजप्रताप पीछे बने हुए हैं और 18वें राउंड में एनडीए 31830 वोटों से आगे है।

विज्ञापन
Mahua Chunav Result 2025 Tej Pratap Yadav and RJD's Mukesh Roshan contest in Mahua
Mahua Chunav Result 2025 - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में महुआ सीट पर तेज प्रताप यादव, मुकेश रौशन और संजय सिंह के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है। पारिवारिक कलह के कारण यह सीट और भी महत्वपूर्ण हो गई है।  तेज प्रताप यादव बुरी तरह से पिछड़ गए थे। तीन राउंड की गितनी के बाद महुआ विधानसभा सीट पर लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रत्याशी संजय कुमार सिंह आगे चल रहे हैं। वहीं, तेज प्रताप यादव तीसरे नंबर पर बने हुए हैं।

Trending Videos


इस सीट पर RJD के अधिकृत उम्मीदवार मौजूदा विधायक मुकेश रौशन हैं। मुकेश ने लगातार मतदाताओं को यह समझाने की कोशिश की थी कि अगर वे तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनते देखना चाहते हैं, तो वोट उन्हीं के पक्ष में जाना चाहिए। तेजस्वी यादव खुद समीपवर्ती राघोपुर सीट से तीसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं और उन्हें महागठबंधन का मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित किया गया है। महुआ में यादव मतदाताओं की अच्छी-खासी तादाद है, जो तेजस्वी के नाम पर उत्साहित दिखते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


तेज प्रताप को राजद ने दिखा दिया था बाहर का रास्ता
पहले तेज प्रताप यादव ने कहा था कि मैं महुआ सीट जीत रहा हूं। जश्न की तैयारी नहीं, हम काम की तैयारी करते हैं। दरअसल, तेज प्रताप को राष्ट्रीय जनता दल (RJD) और अपने परिवार से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया गया था, जिसके बाद उन्होंने जनशक्ति जनता दल की स्थापना की। उन्होंने बिहार में 43 उम्मीदवार उतारे, जिनमें से अधिकतर आरजेडी के यादव-बहुल क्षेत्रों को चुनौती देने के लिए थे।

राजद के बागी भाई तेज प्रताप का क्या होगा?
लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे तेजस्वी ने जहां पिता की विरासत हथिया ली। वहीं, वह महागठबंधन ने उन्हें मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया है। ऐसे में लालू के बड़े बेट तेज प्रताप यादव को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। तेज प्रताप ने अपनी नई पार्टी जनशक्ति जनता दल (जजद) का गठन कर स्वच्छ राजनीति के इरादे का परिचय दिया है। अब दोनों भाई आमने-सामने हैं। इस बार के नतीजे तेज प्रताप की सियासत की दिशा भी तय करेंगे।

18वें राउंड में एनडीए 31830 वोटों से आगे
18वें राउंड की गिनती में एनडीए घटक दल एलजेपीआर के प्रत्याशी संजय कुमार सिंह 63117 वोटों से बढ़त बनाए हुए हैं। राजद के मुकेश कुमार रौशन 31287 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर हैं और तेज प्रताप यादव 25474 वोटों के साथ तीसरे नंबर पर हैं। 

14वें राउंड में एनडीए 22443 वोटों से आगे
14वें राउंड की गिनती में एनडीए घटक दल एलजेपीआर के प्रत्याशी संजय कुमार सिंह 48477 वोटों से बढ़त बनाए हुए हैं। राजद के मुकेश कुमार रौशन 26034 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर हैं और तेज प्रताप यादव 17436 वोटों के साथ तीसरे नंबर पर हैं। 

पांचवें राउंड में एनडीए 5358 वोटों से आगे
पांचवें राउंड में एनडीए घटक दल एलजेपीआर के प्रत्याशी संजय कुमार सिंह 16673 वोटों से बढ़त बनाए हुए हैं। राजद के मुकेश कुमार रौशन 11315 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर हैं और तीसरे नंबर पर 5309 वोटों के साथ AIMIM के अमित कुमार हैं। जबकि लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव 3172 वोटों के साथ चौथे नंबर पर हैं। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed