{"_id":"6914bfb31d80afe4fb0cfeed","slug":"bihar-news-badh-patna-bihar-police-attacked-criminals-fled-accused-alcoholic-2025-11-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar : शराबी को पकड़ने गई मद्यनिषेध टीम पर पथराव, आरोपी को छुड़ाकर ले भागे; महिला पुलिसकर्मी सहित चार घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar : शराबी को पकड़ने गई मद्यनिषेध टीम पर पथराव, आरोपी को छुड़ाकर ले भागे; महिला पुलिसकर्मी सहित चार घायल
न्यूज़ डेस्क, अमर उजाला, पटना
Published by: कृष्ण बल्लभ नारायण
Updated Wed, 12 Nov 2025 10:41 PM IST
सार
Bihar : आज एक बार फिर मद्यनिषेध टीम पर पथराव हुआ है। बदमाश आरोपी को छुड़ाकर ले भागे। इस दौरान कई पुलिसकर्मी घायल भी हुए हैं। अब उन आरोपियों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर रही है।
विज्ञापन
पुलिस पर हमला
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
पटना में शराब के विरुद्ध कार्यवाई के दौरान मद्यनिषेध विभाग की टीम पर 14-15 लोगों ने हमला कर दिया जिससे तीन महिला पुलिसकर्मी और एक गृहरक्षक घायल हो गए। इस घटना में बदमाशों ने चार गाड़ियों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना बाढ़ अनुमंडल के अथमलगोला थाना क्षेत्र के गंजपर गांव की है।
Trending Videos
यह खबर भी पढ़ें-Bihar Election 2025 : चुनाव आयोग ने तय किए मतगणना केंद्र, जानिए आपके क्षेत्र में कहां होगी मतों की गिनती
विज्ञापन
विज्ञापन
घटना के संबंध में मद्यनिषेध थाना अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद ने बताया कि रोज की तरह टीम गश्त कर रही थी। इसी दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि कुछ लोग शराब पीकर हंगामा कर रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस उक्त स्थान पर गई और कार्यवाई करते हुए दो आरोपियों को शराब के नशें में होने के कारण गिरफ्तार कर लिया। मद्यनिषेध की टीम के द्वारा गिरफ्तार कर अपने साथ ले जाने के दौरान अचानक वहां स्थानीय लोगों ने पुलिस को घेर लिया और गिरफ्तारी का विरोध करने लगे। पुलिस उन लोगों को समझा कर मामले को शांत करना चाह रही थी लेकिन उग्र लोग मानने के लिए तैयार नहीं थे। इसी दौरान मामला बिगड़ गया और फिर देखते ही देखते स्थानीय लोगों ने मिलकर मद्यनिषेध की टीम पर गाली-गलौज करते हुए पथराव करने लगे। अचानक हुए हमले से पुलिस खुद को बचा पाती इस दौरान वेलोग दोनों आरोपी को भी भगा कर ले भागे।
यह खबर भी पढ़ें-Bihar Election: पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता शकील अहमद ने पार्टी से दिया इस्तीफा, छोड़ने की बताई ये वजह
किसी तरह पुलिस टीम वहां से निकल पाई। पुलिस पर हुए पथराव में मद्यनिषेध टीम की निधि प्रिया, निगम कुमारी, कविता कुमारी और गृहरक्षक सतेंद्र पासवान घायल हो गए। वहीं चार गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गए। मामले को लेकर पुलिस ने एक आरोपी सुखदेव राय को गिरफ्तार किया है वहीं अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है। स.अ.नि. पिकिं कुमारी ने अथमलगोला थाना में प्राथमिकी दर्ज की है। घायल पुलिसकर्मियों का स्थानीय अस्पताल में इलाज करवाया जा रहा है।