{"_id":"6937d586a2665ff1220fca8d","slug":"bihar-news-congress-state-president-rajesh-ram-targeted-the-nda-government-bulldozer-rally-sonia-gandhi-2025-12-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar: कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बोले- गरीबों का घर तोड़ रही बुलडोजर वाली सरकार, हमलोग जल्द ही करेंगे आंदोलन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar: कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बोले- गरीबों का घर तोड़ रही बुलडोजर वाली सरकार, हमलोग जल्द ही करेंगे आंदोलन
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना
Published by: आदित्य आनंद
Updated Tue, 09 Dec 2025 01:23 PM IST
सार
Patna News: आज पटना के सदाकत आश्रम में कांग्रेसियों ने केक काटकर सोनिया गांधी का जन्मदिन मनाया। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने कई सवालों का जवाब दिया। उन्होंने बुलडोजर अभियान को लेकर एनडीए सरकार पर जमकर हमला बोला है।
विज्ञापन
सदाकत आश्रम में मनाया गया सोनिया गांधी का जन्मदिन।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने रविवार को पार्टी की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी के जन्मदिन पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि देश की बहू और देश की आइकॉन सोनिया गांधी आज भी महिला सशक्तिकरण की प्रतीक हैं। उन्होंने कहा कि यूपीए शासनकाल के दौरान महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण बिल लाया गया था, हालांकि उस समय वह पारित नहीं हो सका। उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी ने राजीव गांधी की कमी को कभी महसूस नहीं होने दिया और देश की राजनीति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
14 दिसंबर की रैली में बड़ी भीड़ जुटने का दावा, कहा-बिहार से होगी सबसे बड़ी भागीदारी
14 दिसंबर को होने वाली कांग्रेस रैली की तैयारियों को लेकर राजेश राम ने बताया कि पार्टी के पर्यवेक्षक बिहार के सभी जिलों का दौरा कर चुके हैं और उन्होंने रिपोर्ट सौंप दी है। उनके अनुसार कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है और बिहार से हजारों कार्यकर्ता रैली में शामिल होंगे। उन्होंने दावा किया कि गया, औरंगाबाद, पटना, गोपालगंज, पूर्णिया और छपरा से सैकड़ों वाहन रैली के लिए रवाना होंगे। एक वाहन में छह से सात कार्यकर्ता भाग लेंगे। तेजस्वी यादव की मौजूदगी के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह राष्ट्रीय स्तर का कार्यक्रम है, जिसमें सभी पक्षों की भागीदारी स्वाभाविक है।
एनडीए सरकार पर कांग्रेस का हमला, कहा- गरीबों के घर तोड़ रही है बुलडोज़र वाली सरकार
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने एनडीए सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि सरकार अफसरों पर कार्रवाई करने से बच रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि सत्ता के अहंकार में सरकार निरंकुश होती जा रही है और ठंड के मौसम में भी गरीबों के घर तोड़े जा रहे हैं, जबकि कई परिवारों के पास जमीन तक नहीं है। उन्होंने कहा कि जब लोग स्वेटर पहने बिना घर से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं, तब सरकार बुलडोजर चला रही है, जो मानवता के विपरीत है। उन्होंने चेतावनी दी कि कांग्रेस इस मुद्दे को लेकर गंभीर है और आने वाले दिनों में सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करेगी।
Trending Videos
14 दिसंबर की रैली में बड़ी भीड़ जुटने का दावा, कहा-बिहार से होगी सबसे बड़ी भागीदारी
14 दिसंबर को होने वाली कांग्रेस रैली की तैयारियों को लेकर राजेश राम ने बताया कि पार्टी के पर्यवेक्षक बिहार के सभी जिलों का दौरा कर चुके हैं और उन्होंने रिपोर्ट सौंप दी है। उनके अनुसार कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है और बिहार से हजारों कार्यकर्ता रैली में शामिल होंगे। उन्होंने दावा किया कि गया, औरंगाबाद, पटना, गोपालगंज, पूर्णिया और छपरा से सैकड़ों वाहन रैली के लिए रवाना होंगे। एक वाहन में छह से सात कार्यकर्ता भाग लेंगे। तेजस्वी यादव की मौजूदगी के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह राष्ट्रीय स्तर का कार्यक्रम है, जिसमें सभी पक्षों की भागीदारी स्वाभाविक है।
विज्ञापन
विज्ञापन
एनडीए सरकार पर कांग्रेस का हमला, कहा- गरीबों के घर तोड़ रही है बुलडोज़र वाली सरकार
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने एनडीए सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि सरकार अफसरों पर कार्रवाई करने से बच रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि सत्ता के अहंकार में सरकार निरंकुश होती जा रही है और ठंड के मौसम में भी गरीबों के घर तोड़े जा रहे हैं, जबकि कई परिवारों के पास जमीन तक नहीं है। उन्होंने कहा कि जब लोग स्वेटर पहने बिना घर से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं, तब सरकार बुलडोजर चला रही है, जो मानवता के विपरीत है। उन्होंने चेतावनी दी कि कांग्रेस इस मुद्दे को लेकर गंभीर है और आने वाले दिनों में सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करेगी।