Bihar Vidhan Sabha: 18वीं विधानसभा का पहला सत्र होगा खास, सारी तैयारी पूरी; पहली बार सदन में पेपरलेस सिस्टम
Bihar News: पूरे विधान मंडल परिसर और आसपास के क्षेत्र में निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है। सचिवालय, विधानसभा और विधान परिषद् में बिना प्रवेश पत्र के किसी को प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
विस्तार
बिहार में 18वीं विधानसभा का पहला सत्र एक दिसंबर से शुरू होने जा रहा है। इस बार विधानसभा में कई बड़े बदलाव किए गए हैं। सदन पूरी तरह से पेपरलेस हो गया है। अब विधायकों का सवाल पूछना, जवाब प्राप्त करना, भाषण देना और अन्य सभी काम डिजिटल फॉर्मेट में टैबलेट के माध्यम से होंगे। विधानसभा अध्यक्ष, सचिव और अन्य अधिकारियों को भी टैबलेट दिए गए हैं। विधानसभा अध्यक्ष टैबलेट की मदद से सदन की कार्यवाही संचालित करेंगे। विधानसभा में कुल 243 विधायक अपनी सीट पर टैबलेट का इस्तेमाल करेंगे। उनके भाषण और सवाल पहले ऐप पर अपलोड होंगे, जिन्हें जरूरत के अनुसार सदन में इस्तेमाल किया जाएगा। इस तरह पूरा सदन हाईटेक और आधुनिक बन गया है।ऐसा बिहार विधानसभा में पहली बार हो रहा है। इसके लिए सारी तैयारी पूरी हो चुकी है।
एक से पांच दिसंबर तक चलेगा सत्र
बिहार चुनाव के बाद बुलाए गए सत्र पहले दिन यानी एक दिसंबर को विधायकों का शपथग्रहण होगा। वहीं दो दिसंबर को विधानसभा के अध्यक्ष पद का चुनाव होगा। अध्यक्ष पद की रेस में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रेम कुमार का नाम सबसे आगे हैं। हालांकि, जनता दल यूनाईटेड इस बार अपने पास विधानसभा अध्यक्ष का पद रखना चाहती है। इस पर मंथन चल रहा है। अगले 24 घंटे के अंदर अध्यक्ष पद पर तस्वीर पूरी तरह साफ हो जाएगी। तीन दिसंबर को राज्यपाल का अभिभाषण होगा। चार दिसंबर को सरकार का फ्लोर टेस्ट और पांच दिसंबर को विनियोग विधेयक पेश किया जाएगा।
Bihar: सोनपुर मेला पहुंचे सीएम नीतीश कुमार, स्टॉलों का निरीक्षण कर अधिकारियों से बोले- पर्यटकों का ख्याल रखें
800 जवान रहेंगे तैनात
वहीं विधानसभा सत्र के दौरान सुरक्षा को लेकर प्रशासन भी सतर्क है। इस बार सत्र के दौरान 800 जवान तैनात किए जाएंगे। एक दिन पहले ही पटना के डीएम और एसएसपी ने विधानसभा पहुंचकर सारी गतिविधियों का जायजा लिया है। एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि सुरक्षा में मजिस्ट्रेट और पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहेंगे। पुलिस ने विशेष रूप से यातायात व्यवस्था, परिसर की सुरक्षा और प्रोटोकॉल पर ध्यान केंद्रित किया है।