{"_id":"69148a8fd7d6c54ac70c0245","slug":"bihar-news-no-arrangements-have-been-made-by-the-agriculture-department-for-seed-distribution-2025-11-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar News: बीज वितरण को लेकर कृषि विभाग की ओर से नहीं की गई व्यवस्था, गुस्साए किसानों ने जमकर किया हंगामा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar News: बीज वितरण को लेकर कृषि विभाग की ओर से नहीं की गई व्यवस्था, गुस्साए किसानों ने जमकर किया हंगामा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना
Published by: शबाहत हुसैन
Updated Wed, 12 Nov 2025 06:54 PM IST
सार
Bihar News: नाराज किसानों ने ई-किसान भवन के परिसर में जमकर हो हंगामा करना शुरू कर दिया। किसानों के हो हंगामा को देखकर कृषि पदाधिकारी भीड़ को देखकर बाहर निकल गए। जिसके कारण बीज वितरण का कार्य और बाधित हो गया।
विज्ञापन
किसानों में भड़का रोष
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
पटना जिले के मनेर प्रखंड कार्यालय स्थित किसान भवन के परिसर में सैकड़ों किसानों ने कृषि विभाग की ओर से पंचायत वार बीज वितरण के दौरान व्यवस्था नहीं होने के कारण किसानों ने जमकर हो हंगामा किया। हंगामा करते हुए किसानों ने कृषि विभाग पर मनमानी लापरवाही और व्यवस्था नदारद का आरोप लगाया है। हो हंगामा की सूचना पर पहुंची मनेर पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर मामले को शांत कराया है। वहीं भीड़ न संभालने पर कृषि पदाधिकारी कार्यालय छोड़कर बाहर निकल गए। कृषि पदाधिकारी के लापरवाही को लेकर किसानों में काफी रोष नजर आया।
Trending Videos
बताया जाता है कि 5 दिन पूर्व किसानों ने मनेर में बीज को लेकर हंगामा किया था। इसके बाद मनेर कृषि पदाधिकारी अमरेंद्र बहादुर सिंह के द्वारा पंचायत स्तर के क्रमवार लिस्ट निकालकर बीज वितरण की सूचना किसानों को दी थी, लेकिन पंचायत वार किसानों के बीच वितरण सही तरीके से होता हुआ नहीं दिखा। जिसे लेकर सूची के अनुसार पंचायत स्तर के क्रमवार सुअर मरवा पंचायत सहित कई पंचायत का बीज वितरण का कार्य बुधवार सुबह से शुरू की गई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
पढे़ं: नीतीश कुमार ने तख्त श्री हरमंदिर साहिब में लगाई हाजिरी, मतगणना से पहले गुरु के दरबार में माथा टेका
इसके बाद सुअर मरवा पंचायत और अन्य पंचायत के किसान बीज के लिए ई किसान भवन पहुंचे। लेकिन ई-किसान भवन में कृषि पदाधिकारी के द्वारा किसी तरह की व्यवस्था बुधवार को नहीं की गई। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में किसान अनुदान पर मिलने वाले मटर, मसूर और चना के बीज लेने के लिए पहुंचे थे। व्यवस्था न होने और घंटों इंतजार के बाद 2-4 किसानों को बीज मिल पाई। काफी विलंब होने पर किसानों में नाराजगी व्याप्त हो गई।
इसके बाद नाराज किसानों ने ई-किसान भवन के परिसर में जमकर हो हंगामा करना शुरू कर दिया। किसानों के हो हंगामा को देखकर कृषि पदाधिकारी भीड़ को देखकर बाहर निकल गए। जिसके कारण बीज वितरण का कार्य और बाधित हो गया। इसके बाद फिर किसानों ने लगातार हो हंगामा करना शुरू कर दिया। इधर सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास किया, लेकिन मौजूद किसानों ने कृषि पदाधिकारी समेत कृषि से जुड़े कर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है। इधर कृषि पदाधिकारी अमरेंद्र बहादुर सिंह से पूछे जाने पर बताया कि भीड़ अचानक होने के कारण बीज वितरण में परेशानी बढ़ गई। उसके बाद मौजूद किसानों ने जमकर हो हंगामा शुरू कर दिया। जिसे लेकर काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।