Bihar Police: पटना पुलिस ने साइको किलर को पकड़ा, दो दिन पहले ही भागलपुर जेल से निकला था; जानिए पूरा मामला
Patna Crime News: कुख्यात अविनाश श्रीवास्तव अपने सहयोगियों के साथ पटना सिटी इलाके में वारदात को अंजाम देने पहुंचा था लेकिन इस बात की पुलिस को लग गई और पुलिस ने छापेमारी कर उसे दबोच लिया।
विस्तार
पुलिस ने आरोपी के पास से एक देसी कट्टा और छह जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। चौक थाना प्रभारी ने बताया कि 37 वर्षीय अविनाश श्रीवास्तव पटना सिटी के सीढ़ी घाट का रहने वाला है। दो दिन पहले ही वह भागलपुर जेल से निकला था। रिहाई के बाद उसने अपने गिरोह को सक्रिय किया और पटना सिटी के एक व्यापारी को टारगेट पर ले रखा था। पुलिस को इसकी भनक लगते ही टीम गठित कर ऑपरेशन शुरू किया गया।
पिता की हत्या के बाद अपराध की दुनिया में कदम
अविनाश के आपराधिक इतिहास की कहानी भी कम चौंकाने वाली नहीं है। बताया जाता है कि उसके पिता ललन श्रीवास्तव आरजेडी से एमएलसी थे। वर्ष 2002 में हाजीपुर में उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसी घटना के बाद अविनाश अपराध की दुनिया में उतर गया। बदला लेने की आग में पहली ही वारदात में उसने हाजीपुर के मोइन खान और पप्पू खान की गोली मारकर हत्या कर दी थी। कहा जाता है कि उसने अपने लक्ष्य पर 32 गोलियां दागी थीं। इसके बाद वह लगातार अपराध की दुनिया में सक्रिय रहा। पटना नगर निगम की डिप्टी मेयर अमरावती देवी के पति दिन गोप की हत्या में भी उस पर एके-47 से हमला करने का आरोप लगा था।