सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Nalanda news Independent MP Pappu Yadav reached Rahui block of Nalanda.

Bihar: 'पांच तारीख को घर तोड़ा तो मेरी लाश पर चलेगा बुलडोजर', नालंदा में पप्पू यादव ने प्रशासन को दी चुनौती

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नालंदा Published by: पटना ब्यूरो Updated Tue, 02 Dec 2025 02:24 PM IST
सार

Bihar: सांसद ने कहा कि राहुल गांधी ने उन्हें यहां भेजा है और वे इस मामले को संसद में भी उठाएंगे। उन्होंने प्रशासन को चेतावनी दी कि बिना समुचित पुनर्वास के अगर किसी का घर तोड़ा गया, तो बड़ा आंदोलन होगा।

विज्ञापन
Nalanda news Independent MP Pappu Yadav reached Rahui block of Nalanda.
नालन्दा पहुँचे पप्पू यादव
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

नालंदा जिले के रहुई प्रखंड स्थित शिवनंदन नगर में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई और विस्थापन के डर से सहमे महादलित परिवारों से मिलने मंगलवार को पूर्णिया सांसद पप्पू यादव पहुंचे। पीड़ित परिवारों का हाल जानकर सांसद ने केंद्र और राज्य सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने प्रशासन को खुली चेतावनी देते हुए कहा कि यदि 5 तारीख को यहां गरीबों के घर तोड़े गए, तो बुलडोजर उनकी लाश पर से होकर गुजरेगा। सांसद ने तत्काल राहत के तौर पर 8 पीड़ित परिवारों को 10-10 हजार रुपये की आर्थिक मदद भी दी।
Trending Videos


चार पुश्त से रह रहे लोग, अब याद आया कि जमीन अवैध है
पप्पू यादव ने प्रशासन के रवैये पर सवाल उठाते हुए कहा कि ये लोग यहां चौथी-पांचवीं पीढ़ी से रह रहे हैं। इसी जमीन पर सरकार ने इंदिरा आवास बनवाया, सरकारी फंड से सड़क बनी, लोग बिजली बिल भर रहे हैं। अगर यह जमीन अवैध थी, तो सरकार ने यहां पैसे क्यों लगाए? अब उस सरकारी पैसे की बर्बादी का जिम्मेदार कौन है? उन्होंने कहा कि जो लोग कोर्ट गए हैं, वे खुद गैर-मजरूआ जमीन पर कब्जा जमाए बैठे हैं, लेकिन प्रशासन का बुलडोजर सिर्फ गरीबों, दलितों और अति-पिछड़ों (पासवान, मांझी, कहार) के घरों पर चल रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन


दूसरी पंचायत में नहीं, इसी पंचायत में दें 5 डिसमिल जमीन
सांसद ने पुनर्वास की प्रक्रिया को छलावा बताया। उन्होंने कहा कि प्रशासन जबरदस्ती 2-3 डिसमिल जमीन का पर्चा थमा रहा है, वह भी दूसरे पंचायत में नदी किनारे, जहां पहले से किसी का कब्जा है। वहां ये गरीब गोली खाएंगे क्या? बगल में 50-100 एकड़ गैर-मजरूआ जमीन खाली है, इन्हें इसी पंचायत में 5 डिसमिल जमीन और घर बनाने का पैसा दिया जाए, उसके बाद ही यहां से हटाया जाए।

पढे़ं: कैमूर में दो सगे भाई-बहन की संदिग्ध मौत, इलाके में सनसनी; परिजनों ने नौ लोगों पर हत्या का लगाया आरोप 

दलित नेताओं पर भी बरसे
पप्पू यादव ने एनडीए के सहयोगी दलों के नेताओं को भी आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि मैं चिराग पासवान, जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा से हाथ जोड़कर विनती करता हूं कि सिर्फ जाति के नाम पर वोट मत लीजिए। आज जब पूरे बिहार में गरीबों का आशियाना छीना जा रहा है, तो आप चुप क्यों हैं? क्या इन दलितों और शोषितों की सुध लेने वाला कोई नहीं है?

सड़क से सदन तक लड़ेंगे लड़ाई
सांसद ने कहा कि राहुल गांधी ने उन्हें यहां भेजा है और वे इस मामले को संसद में भी उठाएंगे। उन्होंने प्रशासन को चेतावनी दी कि बिना समुचित पुनर्वास के अगर किसी का घर तोड़ा गया, तो बड़ा आंदोलन होगा। उन्होंने कहा कि पेरिस बनाने के नाम पर गरीबों को उजाड़ा जा रहा है, बिना इकोनॉमी ठीक किए शहर नहीं बसते। दरअसल हाईकोर्ट के निर्देश पर शिवन्दन नगर ने जिला प्रशासन के द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed