Chhapra Chunav Result 2025: भाजपा का किला भेद पाएंगे भोजपुरी स्टार! खेसारी लाल यादव हुए पीछे, भाजपा आगे
Chhapra Chunav Result 2025 Live: छपरा से आरजेडी ने खेसारी लाल यादव को टिकट दिया है। वहीं, बीजेपी ने छोटी कुमारी और जनसुराज ने जयप्रकाश पर भरोसा जताया है। यहां 2020 में बीजेपी के डॉ. सीएन गुप्ता को जीत मिली थी। तीसरे राउंड की गिनती में 2380 वोटों से एनडीए आगे है।
विस्तार
तीसरे राउंड की गिनती में 2380 वोटों से एनडीए आगे
तीसरे राउंड की गिनती में 2380 वोटों से भाजपा प्रत्याशी छोटी कुमारी 9447 वोटों के साथ आगे चल रही हैं। जबकि राजद प्रत्याशी भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव (शत्रुघ्न यादव) 7067 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर हैं।
कुल 10 उम्मीदवारों के बीच मुकाबला
इस सीट पर कुल 10 उम्मीदवारों के बीच मुकाबला है। बीजेपी, आरजेडी और जनसुराज के अलावा भारतीय एकता दल, भारतीय लोक चेतना पार्टी, आजाद समाज पार्टी (कांसी राम) ने अपने उम्मीदवार उतारे हैं। इसके अलावा चार निर्दलीय भी मैदान में हैं। हालांकि, असली मुकाबला आरजेडी और बीजेपी के बीच ही है, लेकिन जनसुराज भी अपना प्रभाव डाल सकती है।
खेसारी की साख दांव पर
आरजेडी के उम्मीदवार खेसारी लाल यादव यहां से बड़ा चेहरा हैं और उनकी साख दांव पर होगी। क्योंकि, पिछले दो चुनाव यहां बीजेपी ने जीते हैं और रणनीति के तहत इस बार उम्मीदवार बदलकर स्थानीय नेता को टिकट दिया है। ऐसे में खेसारी की राह मुश्किल होगी। 2015 और 2020 में यहां करीबी लड़ाई हुई थी। हालांकि, दोनों मौकों पर बीजेपी के सीएन गुप्ता ने आरजेडी के रणधीर कुमार सिंह को मात दी थी। ऐसे में खेसारी को उनकी लोकप्रियता का फायदा मिल सकता है और वह चुनाव जीत सकते हैं।