सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bizarre News ›   A man was sleeping on a cot at night when a lion suddenly grabbed him and dragged him away AI Video goes Viral

Viral Video: रात में चारपाई पर सोया था शख्स, अचानक शेर ने दबोचा और घसीट ले गया, रोंगटे खड़े कर देगा वीडियो

फीचर डेस्क, अमर उजाला Published by: दीक्षा पाठक Updated Fri, 14 Nov 2025 01:55 PM IST
सार

Viral Video: क्लिप की शुरुआत में माहौल बिल्कुल शांत दिख रहा है। चारों तरफ हल्का अंधेरा है, बस एक-दो बल्ब की रोशनी दूर से पड़ती नजर आती है। चारपाई पर एक शख्स आराम से चादर ओढ़कर सोया हुआ है।

विज्ञापन
A man was sleeping on a cot at night when a lion suddenly grabbed him and dragged him away AI Video goes Viral
एआई वीडियो हुआ वायरल - फोटो : एक्स
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

आजकल सोशल मीडिया पर ऐसी-ऐसी वीडियो सामने आती हैं कि देखने वाला भी कन्फ्यूज हो जाए कि ये सच है या फिर एआई का कमाल। हर रोज कोई न कोई नई रील वायरल हो रही होती है और लोग उसे असली मानकर डर भी जाते हैं। हाल ही में ऐसी ही एक वीडियो ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया। इस क्लिप में दिखाया गया कि रात के अंधेरे में एक शख्स अपने घर के बाहर चारपाई पर सो रहा था, तभी अचानक कहीं से एक शेर आ जाता है। वीडियो में ऐसा लग रहा है जैसे असली जंगल का राजा चुपचाप दबे पांव वहां पहुंचता है और फिर पल भर में उस आदमी पर झपट पड़ता है। तो आज की इस खबर में हम आपको इसी वीडियो के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।

Trending Videos


सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
क्लिप की शुरुआत में माहौल बिल्कुल शांत दिख रहा है। चारों तरफ हल्का अंधेरा है, बस एक-दो बल्ब की रोशनी दूर से पड़ती नजर आती है। चारपाई पर एक शख्स आराम से चादर ओढ़कर सोया हुआ है। तभी वीडियो में दूर जंगल की तरफ से हल्की सी हलचल होती दिखती है और अगले ही पल स्क्रीन पर एक बड़ा सा शेर दिखाई देता है। ये देख कर किसी का भी दिल धड़क जाए। शेर सीधा चारपाई की तरफ बढ़ता है और फिर अचानक जोर से आदमी का हाथ पकड़कर उसे घसीटना शुरू कर देता है।
विज्ञापन
विज्ञापन


आदमी को घसीट कर ले जाता है शेर
वीडियो को ऐसा बनाया गया है कि पहली नजर में ही लोग घबरा जाएं। शेर जैसे ही उस आदमी का हाथ पकड़ता है, वह बेचारा नींद में ही चौंक कर उठने की कोशिश करता है। लेकिन उससे पहले ही शेर उसे खेतों की ओर ले जाने लगता है। कुछ सेकंड के लिए तो लगता है कि अब आदमी की जान गई। पूरा सीन इतना रियलिस्टिक दिखाया गया है कि देखने वाले भी कुछ पल के लिए जड़ हो जाते हैं।

एआई वीडियो हुआ वायरल
सोशल मीडिया पर जैसे ही ये वीडियो पहुंची, लोग इसे देखकर हक्के-बक्के रह गए। कई यूजर्स ने इसे असली समझकर कमेंट करना शुरू कर दिया कि ये बहुत बड़ा हादसा है और गांवों में रात में बाहर सोना कितना खतरनाक हो सकता है। कुछ लोगों ने तो यह तक कह दिया कि ये आदमी जिंदा बचा भी या नहीं। वहीं, कुछ लोगों ने ध्यान से देखने पर समझा कि वीडियो पूरी तरह एआई से बनाई गई है। उन्होंने कमेंट में लिखा कि आजकल की एआई ऐसी गुणवत्ता वाला कंटेंट बना रही है कि असली और नकली का फर्क करना मुश्किल हो गया है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Bizarre News in Hindi related to Weird News - Bizarre, Strange Stories, Odd and funny stories in Hindi etc. Stay updated with us for all breaking news from Bizarre and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed