सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bizarre News ›   A passion for reels proved costly A young man was walking close to the tracks struck by a speeding train

Video: रील का शौक पड़ा भारी! ट्रैक के बिल्कुल पास चल रहा युवक, तेज रफ्तार ट्रेन से हुई टक्कर, फिर जो हुआ...

फीचर डेस्क, अमर उजाला Published by: दीक्षा पाठक Updated Fri, 14 Nov 2025 10:17 AM IST
सार

Viral Video: वीडियो में दिखाई देता है कि एक युवक रेलवे ट्रैक के बहुत ही करीब चल रहा है। उसके चलने का तरीका देखकर लगता है कि वो रील बना रहा है और कैमरे में खुद को काफी स्टाइलिश दिखाना चाहता है।

विज्ञापन
A passion for reels proved costly A young man was walking close to the tracks struck by a speeding train
ट्रेन से हुई युवक की टक्कर - फोटो : एक्स@thebrutalnature
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Trending Videos

सोशल मीडिया का जमाना ऐसा हो गया है कि लोग कुछ भी कर गुजरते हैं, बस किसी तरह एक वायरल रील बन जाए और एक रात में स्टार बनने का मौका मिल जाए। फिल्मों में बड़े एक्टर स्टंट करते दिखते हैं, लेकिन वो सब कैमरा ट्रिक, ग्राफिक्स और एक्सपर्ट की निगरानी में होता है। मगर असल जिंदगी में लोग उसी को कॉपी करने की कोशिश में अपनी जान तक खतरे में डाल देते हैं। ऐसा ही एक ताजा मामला सामने आया है, जिसका वीडियो इस वक्त इंटरनेट पर हर जगह वायरल हो रहा है। तो आज की इस खबर में हम आपको इसी वीडियो के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
वीडियो में दिखाई देता है कि एक युवक रेलवे ट्रैक के बहुत ही करीब चल रहा है। उसके चलने का तरीका देखकर लगता है कि वो रील बना रहा है और कैमरे में खुद को काफी स्टाइलिश दिखाना चाहता है। शायद उसे लगा कि ट्रेन दूर से आएगी और वीडियो में अच्छा इफेक्ट आएगा। पर असली खतरा तब हुआ जब ट्रेन उम्मीद से ज्यादा पास से निकली।
विज्ञापन
विज्ञापन

 


ट्रेन से हुई युवक की टक्कर
जैसे ही ट्रेन तेज रफ्तार में वहां पहुंचती है, उसका किनारा सीधे युवक के सिर से टकरा जाता है। टक्कर इतनी अचानक होती है कि युवक संभल भी नहीं पाता और ट्रैक के किनारे गिर जाता है। कुछ सेकंड के लिए तो समझ ही नहीं आता कि वो जिंदा है या नहीं। वीडियो में उसकी हालत देखकर किसी का भी दिल दहल सकता है।

युवक की बच गई जान
लेकिन कुछ क्षण बाद युवक को हिलते हुए देखा जाता है। वह बड़ी मुश्किल से खुद को घसीटकर ट्रैक से दूर ले जाता है। उसके बाद वह धीरे-धीरे उठता है और किनारे हो जाता है। बताया जा रहा है कि उसके सिर पर चोट आई है, लेकिन सौभाग्य से उसकी जान बच गई। वरना इतनी नजदीक से ट्रेन का लगना सीधा मौत भी साबित हो सकता था।

लोगों ने वीडियो पर दिए ऐसे रिएक्शंस
वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही लोग हैरान रह गए। कमेंट सेक्शन में लोगों ने अपनी-अपनी राय दी। कई लोगों ने साफ कहा कि सिर्फ लाइक्स और व्यूज के चक्कर में लोग अपनी जिंदगी को खिलौना समझ लेते हैं। कुछ ने लिखा कि यह हादसा बहुत बड़ा हो सकता था और युवक को अपनी गलती से सबक सीखना चाहिए। वहीं कुछ यूजर्स ने यह भी कहा कि आजकल का ट्रेंड ही ऐसा हो गया है कि थोड़ी सी भी समझदारी लोग पीछे छोड़ देते हैं। हर कोई बस दिखावा करना चाहता है और इसी चाहत में खुद को जोखिम में डाल देते हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Bizarre News in Hindi related to Weird News - Bizarre, Strange Stories, Odd and funny stories in Hindi etc. Stay updated with us for all breaking news from Bizarre and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed