Viral Video: आंटी ने पहले तो की तेल की चोरी फिर पकड़े जाने पर दिखाई सीनाजोरी, फुल कॉन्फिडेंस में किया बवाल
Viral Video: वीडियो में नजर आता है कि सड़क किनारे एक शख्स ने अपनी कार पार्क की थी। सब कुछ बिल्कुल नॉर्मल लग रहा था लेकिन तभी वहां एक आंटी अपनी स्कूटी लेकर पहुंचती हैं। अब जो उन्होंने किया वो देखकर कोई भी दंग रह जाए।
Please wait...
विस्तार
सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ ऐसा सामने आ ही जाता है, जिसे देखकर लोग हंसी से लोटपोट हो जाते हैं। इन दिनों भी एक ऐसा ही वीडियो लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। यह वीडियो मजेदार तो है ही, लेकिन साथ ही चौंकाने वाला भी है। वजह है एक आंटी का बेहद अलग अंदाज, जिसमें वो बड़ी ही बेपरवाही से किसी और की गाड़ी से पेट्रोल निकालती नजर आती हैं। तो आज की इस खबर में हम आपको इसी वीडियो के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
वीडियो में नजर आता है कि सड़क किनारे एक शख्स ने अपनी कार पार्क की थी। सब कुछ बिल्कुल नॉर्मल लग रहा था लेकिन तभी वहां एक आंटी अपनी स्कूटी लेकर पहुंचती हैं। अब जो उन्होंने किया वो देखकर कोई भी दंग रह जाए। आंटी कॉन्फिडेंस के साथ कार के पास जाती हैं और उसमें पाइप लगाकर पेट्रोल निकालने लगती हैं, उन्हें देखकर बिल्कुल भी नहीं लगता कि वो कुछ गलत कर रही हैं, बल्कि उनके हाव भाव ऐसे लगते हैं जैसे यह सब उनका रोज का काम हो।
उल्टा चोर कोतवाल को डांटे का जीता जागता उदाहरण। आंटी का कॉन्फिडेन्स भी अलग लेवल का है।
— Abhishek Agrahari (@abhishek902444) October 8, 2025
कहाँ से आती हैँ ऐसे खूंखार महिलाएँ । 😂 pic.twitter.com/JrlXWzmgum
तेल चुराते पकड़ी गई आंटी
कुछ देर बाद कार का मालिक वहां पहुंचता है और ये नजारा देखकर उसकी आंखें खुली की खुली रह जाती हैं। हैरानी की बात यह है कि जब शख्स आंटी से पूछता है कि “मैडम, आप ये क्या कर रही हैं?” तो आंटी बहुत ही आत्मविश्वास से जवाब देती हैं कि उनकी स्कूटी की चाबी उनके भाई के पास है।इसलिए वो यहां से पेट्रोल ले रही हैं। यह सुनकर कार मालिक तो और भी ज्यादा हैरान हो जाता है।
आंटी ने पहले की चोरी और फिर सीनाजोरी
मामला यहीं खत्म नहीं होता, जब शख्स अपनी गाड़ी की चाबी लगाकर लॉक खोलता है, तो आंटी फिर से बड़ी सफाई से कहती हैं कि “गाड़ी की चाबी तो सबकी एक जैसी होती है।” इसके बाद वो बहस करने लगती हैं कि उन्हें अपनी स्कूटी में पेट्रोल डालना ही है। वहां मौजूद लोगों के लिए यह पूरा सीन इतना मजेदार था कि वो अपनी हंसी नहीं रोक पाए।
वीडियो पर यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शंस
इस वीडियो के सोशल मीडिया पर आते ही यह तेजी से वायरल हो गया, जिसने भी देखा वो आंटी के कॉन्फिडेंस की तारीफ करते-करते नहीं थका। कमेंट सेक्शन में लोग अलग-अलग मजेदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कोई मजाक में लिख रहा है कि आंटी तो जेम्स बॉन्ड से भी आगे निकलीं तो किसी ने लिखा कि जिंदगी जीने के लिए इतना आत्मविश्वास होना ही चाहिए। कई लोगों ने कहा कि आंटी का स्टाइल ही अलग है और यही वजह है कि वीडियो इतना पॉपुलर हो गया। मजेदार यह है कि पूरा वाकया किसी फिल्मी सीन से कम नहीं लगता। आमतौर पर कोई ऐसी हरकत करता तो लोग नाराज हो जाते, लेकिन इस आंटी के अंदाज और उनकी बात करने की स्टाइल ने पूरी घटना को हल्का-फुल्का और हंसी-मजाक वाला बना दिया।