अमर उजाला
Thu, 30 June 2022
दुनियाभर में कई क्वालिटी की चाय पाई जाती हैं और सभी की कीमतें अलग-अलग होती हैं
लेकिन असम में एक चाय पायी जाती है जिसकी कीमत एक लाख रुपये प्रति किलोग्राम है
इस खास चाय का नाम मनोहारी गोल्ड टी है जिसकी खेती एक खास तरह से की जाती है
मनोहारी गोल्ड टी अपने खास सुगंध के लिए भी प्रसिद्ध है इस खास चाय में कई तरह के एंटीऑक्सीडेंट्स मिलते हैं
इनमें बायोएक्टिव कम्पाउंड्स पाए जाते हैं जो बढ़ती उम्र के असर और मोटापे को रोकते हैं
इस तरह की प्रीमियम क्वालिटी की स्पेशल चाय का उत्पादन खास उपभोक्ताओं की मांग पर किया जाता है
शिंदे अब महाराष्ट्र के सीएम, कभी चलाते थे ऑटो