सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bizarre News ›   Thieves chase a couple into their home push their way in before the door closes Video goes Viral

Video: कपल का पीछा कर घर में घुसे चोर, दरवाजा बंद होने से पहले धक्का मार अंदर घुसे, देखकर दंग रह जाएंगे

फीचर डेस्क, अमर उजाला Published by: दीक्षा पाठक Updated Fri, 14 Nov 2025 04:11 PM IST
सार

Viral Video: वीडियो की शुरुआत में एक लड़का और लड़की घर के गेट की तरफ आते दिखते हैं। लग रहा था कि शायद दोनों किसी काम से बाहर गए हों और अब वापस लौट रहे हों। उ

विज्ञापन
Thieves chase a couple into their home push their way in before the door closes Video goes Viral
कपल का पीछा कर घर में घुसे चोर - फोटो : एक्स
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

आजकल सोशल मीडिया पर ऐसे-ऐसे वीडियो सामने आते हैं कि देखने वाला कुछ पल के लिए सन्न रह जाता है। हर दिन कोई न कोई नया क्लिप इंटरनेट पर वायरल हो जाता है। कभी मजेदार, कभी डराने वाला और कभी बिल्कुल हैरान कर देने वाला। हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर लोग सदमे में चले गए। वीडियो में दिखाया गया है कि कुछ लोग एक कपल का पीछा करते हुए सीधे उनके घर तक पहुंच जाते हैं, और फिर जो होता है, उसे देखकर किसी के भी होश उड़ जाएं। तो आज की इस खबर में हम आपको इसी वीडियो के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।

Trending Videos


सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
वीडियो की शुरुआत में एक लड़का और लड़की घर के गेट की तरफ आते दिखते हैं। लग रहा था कि शायद दोनों किसी काम से बाहर गए हों और अब वापस लौट रहे हों। उनके पीछे दो से तीन संदिग्ध लोग धीरे-धीरे आते नजर आते हैं, जैसे वे उनकी हर हरकत पर नजर रख रहे हों। कपल को शायद एहसास नहीं था कि उनके पीछे कोई आ रहा है, इसलिए वे बिल्कुल नॉर्मल तरीके से घर के अंदर जाने लगते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


कपल का पीछा कर घर में घुसे चोर
जैसे ही लड़का दरवाजा खोलकर अंदर जाता है और उसे बंद करने ही वाला होता है, तभी पीछे से आए उन चोरों ने झटके से दरवाजे को रोक लिया। लड़का कुछ समझ पाता, इससे पहले ही उनमें से एक शख्स ने उसे जोर से धक्का दे दिया और सभी जबरदस्ती अंदर घुस गए। यह पूरा सीन इतना अचानक हुआ कि लड़की भी घबरा गई और एक पल के लिए समझ नहीं पाई कि यह सब हो क्या रहा है।

लड़की ने की रोकने की कोशिश 
सीसीटीवी में साफ दिख रहा है कि अंदर घुसने के बाद चोर बेहद तेजी से इधर-उधर देखने लगते हैं, जैसे उन्हें पता हो कि क्या ढूंढना है। लड़का पूरी कोशिश करता है कि वह उन्हें रोक सके, लेकिन सामने आए लोगों की संख्या देखकर वह भी कुछ पल के लिए डर जाता है। लड़की भी पीछे हटकर बचने की कोशिश करती नजर आती है। वीडियो यहीं खत्म हो जाता है, इसलिए यह तो साफ नहीं हुआ कि आगे क्या हुआ। चोर कुछ लेकर भागे या पड़ोसियों की मदद से उन्हें रोका गया।

वीडियो पर यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शंस
लेकिन इतना जरूर है कि यह वीडियो देखते ही लोगों की रूह कांप गई। सोशल मीडिया पर इसे शेयर करने के बाद लोगों ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देना शुरू कर दिया। कई यूजर्स ने लिखा कि आजकल घर पहुंचना भी सुरक्षित नहीं रह गया है। किसी ने कहा कि हमेशा घर के दरवाजे के आस-पास सतर्क रहना चाहिए। कुछ लोगों ने यह भी बताया कि ऐसे मामलों में अक्सर चोर किसी खास मौके की तलाश में रहते हैं, जब घर में लोग बैग, सामान या मोबाइल में उलझे हों और पीछे ध्यान न दे रहे हों।
 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Bizarre News in Hindi related to Weird News - Bizarre, Strange Stories, Odd and funny stories in Hindi etc. Stay updated with us for all breaking news from Bizarre and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed