{"_id":"6916c7ce2932f9e08e0083e0","slug":"weightlifter-stumbles-as-he-lifts-a-heavy-rod-suddenly-falls-headfirst-frightening-video-goes-viral-2025-11-14","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Viral Video: भारी रॉड उठाते ही लड़खड़ाया वेटलिफ्टर, अचानक सिर के बल गिरा… वायरल हुआ डराने वाला वीडियो","category":{"title":"Bizarre News","title_hn":"हटके खबर","slug":"bizarre-news"}}
Viral Video: भारी रॉड उठाते ही लड़खड़ाया वेटलिफ्टर, अचानक सिर के बल गिरा… वायरल हुआ डराने वाला वीडियो
फीचर डेस्क, अमर उजाला
Published by: दीक्षा पाठक
Updated Fri, 14 Nov 2025 12:03 PM IST
सार
Viral Video: वीडियो में दिखता है कि एक लड़का जिम में वेटलिफ्टिंग कर रहा है। आसपास के लोग अपने-अपने वर्कआउट में लगे हुए हैं। कुछ लोग मशीनों पर एक्सरसाइज कर रहे हैं तो कुछ अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं।
विज्ञापन
वजन उठाते वक्त गिरा युवक
- फोटो : एक्स@onlybannedvids
विज्ञापन
विस्तार
आजकल जिम जाना लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा बन चुका है। मोहल्ले-मोहल्ले में जिम खुल गए हैं और सुबह-शाम वहां भीड़ लगी रहती है। कोई वजन घटाने आता है, कोई बॉडी बनाने तो कोई बस खुद को हेल्दी रखने के लिए कुछ देर मेहनत कर लेता है। लेकिन फिटनेस की इस कोशिश के बीच एक डर भी लगातार बढ़ रहा है। जिम में होने वाले हादसों का। हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसे देखकर किसी का भी दिल दहल जाए। तो आज की इस खबर में हम आपको इसी वीडियो के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।
Trending Videos
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
वीडियो में दिखता है कि एक लड़का जिम में वेटलिफ्टिंग कर रहा है। आसपास के लोग अपने-अपने वर्कआउट में लगे हुए हैं। कुछ लोग मशीनों पर एक्सरसाइज कर रहे हैं तो कुछ अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच यह लड़का स्क्वाट रैक में खड़ा होता है और एक बेहद भारी बारबेल अपने कंधों पर सेट करने की कोशिश करता है। शुरुआत से ही साफ दिख रहा था कि वह अपनी क्षमता से काफी ज्यादा वजन उठाने की कोशिश कर रहा था। जैसे ही वह बारबेल को उठाता है और आगे एक कदम बढ़ाता है, तभी अचानक उसका संतुलन बिगड़ जाता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
— Banned Videos 🚫 (@onlybannedvids) November 12, 2025
वजन उठाते वक्त गिरा युवक
एक झटके में उसके पैर जवाब दे जाते हैं और वह सीधे जमीन पर गिर पड़ता है। वीडियो देखते समय भी ऐसा लगता है जैसे किसी की आंखों के सामने अचानक हादसा हो गया हो। यह समझ पाना मुश्किल है कि लड़का बेहोश हुआ या उसे किसी और वजह से चक्कर आया, लेकिन उसकी गिरने की स्थिति देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि चोट गंभीर हो सकती थी। पूरा मामला जिम में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया और देखते ही देखते यह क्लिप इंटरनेट पर वायरल होने लगी।
वायरल वीडियो पर यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शंस
वीडियो वायरल होने के बाद लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आने लगीं। कुछ ने चिंता जताई कि लड़का ठीक है या नहीं। कई यूजर्स ने लिखा कि जिम में ट्रेनर्स को हर वक्त अपने आसपास नजर रखनी चाहिए। वहीं कुछ ने कहा कि जिम जाना तभी फायदेमंद है जब वहां उचित गाइडेंस मिले। कई लोगों ने यह भी लिखा कि भारी वजन उठाना ही फिटनेस की निशानी नहीं है। समझदारी इसी में है कि शरीर जितना संभाल सके, उतना ही वजन उठाया जाए।