{"_id":"6916eb4b0b40b76a650f4d02","slug":"young-man-falls-from-a-height-of-180-feet-the-whole-game-turns-into-death-as-soon-as-the-rope-breaks-2025-11-14","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Viral Video: 180 फीट की ऊंचाई से गिरा युवक, बंजी जंपिंग के दौरान रस्सी टूटते ही मौत में बदला सारा खेल?","category":{"title":"Bizarre News","title_hn":"हटके खबर","slug":"bizarre-news"}}
Viral Video: 180 फीट की ऊंचाई से गिरा युवक, बंजी जंपिंग के दौरान रस्सी टूटते ही मौत में बदला सारा खेल?
फीचर डेस्क, अमर उजाला
Published by: दीक्षा पाठक
Updated Fri, 14 Nov 2025 03:10 PM IST
सार
Viral Video: वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक लड़का बंजी जंपिंग के लिए तैयार खड़ा है। आमतौर पर इंस्ट्रक्टर सब कुछ चेक करते हैं, रस्सी, बेल्ट, हार्नेस। सब कुछ। लड़के को भी शायद पूरा भरोसा था कि सब सुरक्षित है और वह फुल कॉन्फिडेंस के साथ जंप करने ही वाला था।
विज्ञापन
बंजी जंपिंग करते वक्त टूटी रस्सी
- फोटो : एक्स
विज्ञापन
विस्तार
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर किसी का भी दिल दहल जाए। वीडियो एक ऐसे हादसे का है, जिसकी कल्पना तक लोग नहीं करना चाहते। मामला ऋषिकेश का बताया जा रहा है, जहां एडवेंचर के शौकीन एक लड़के के लिए बंजी जंपिंग मजा नहीं बल्कि मौत से सामना करने वाला पल बन गई। अक्सर हम सुनते हैं कि एडवेंचर स्पोर्ट्स में जरा सी चूक जानलेवा साबित हो सकती है और यहां कुछ ऐसा ही हुआ। तो आज की इस खबर में हम आपको इसी वीडियो के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।
Trending Videos
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक लड़का बंजी जंपिंग के लिए तैयार खड़ा है। आमतौर पर इंस्ट्रक्टर सब कुछ चेक करते हैं, रस्सी, बेल्ट, हार्नेस। सब कुछ। लड़के को भी शायद पूरा भरोसा था कि सब सुरक्षित है और वह फुल कॉन्फिडेंस के साथ जंप करने ही वाला था। लेकिन जैसे ही वह कूदता है, कुछ ही पल में ऐसा हादसा होता है जिसे देखकर चीख निकल जाए।
विज्ञापन
विज्ञापन
बंजी जंपिंग करते वक्त टूटी रस्सी
जैसे ही लड़का हवा में नीचे गिरना शुरू करता है, अचानक उसकी बंजी की रस्सी बीच में ही टूट जाती है। रस्सी टूटते ही लड़का सीधा नीचे की ओर फ्री-फॉल होने लगता है। करीब 180 फीट की ऊंचाई से बिना किसी रोक-टोक के गिरता हुआ वह एक टीन की छत पर जा गिरता है। टीन की छत पर गिरने की आवाज इतनी तेज होती है कि आस-पास मौजूद लोग घबरा जाते हैं और तुरंत उसकी तरफ दौड़ पड़ते हैं।
लोगों ने तुरंत पहुंचाया अस्पताल
वहां मौजूद लोगों ने बिना देर किए लड़के को संभाला और जितनी जल्दी हो सकता था, तुरंत उसे अस्पताल पहुंचाया। वीडियो में भी लोग उसे उठाने और मदद करने के लिए काफी कोशिश करते हुए दिख रहे हैं। गनीमत ये रही कि वहां मौजूद लोगों ने समय रहते रेस्क्यू कर लिया, वरना गिरने की ऊंचाई देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि मामला कितना गंभीर हो सकता था।
वीडियो पर यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शंस
यह वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोग खूब रिएक्शन दे रहे हैं। कई लोगों ने सवाल उठाए कि आखिर सुरक्षा में इतनी बड़ी चूक कैसे हो सकती है? कुछ यूजर्स का कहना है कि एडवेंचर स्पोर्ट्स का मजा तभी तक है जब तक सुरक्षा सबसे ऊपर रखी जाए। कई लोगों ने यह भी लिखा कि किसी भी एडवेंचर एक्टिविटी में हिस्सा लेने से पहले उसकी कंपनी, स्टाफ और उपकरणों की जरूर जांचनी चाहिए।