लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Business ›   Banking Beema ›   New business premiums of life insurance companies jump 91 percent in July

IRDAI: जीवन बीमा कंपनियों का प्रीमियम 91 फीसदी उछला, एलआईसी में दोगुना की बढ़त

एजेंसी, मुंबई। Published by: देव कश्यप Updated Wed, 10 Aug 2022 03:36 AM IST
सार

IRDAI के आंकड़ों के अनुसार, निजी क्षेत्र की 23 कंपनियों का प्रीमियम 9,962 करोड़ रुपये जुलाई में रहा। एक साल पहले यह 8,403 करोड़ रुपये था। अप्रैल-जुलाई के दौरान सभी कंपनियों का प्रीमियम 54 फीसदी बढ़कर 1,12,753.43 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले 73,159.98 करोड़ रुपये था। 

New business premiums of life insurance companies jump 91 percent in July
Life Insurance Corporation (LIC)। - फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

जीवन बीमा कंपनियों का नया बिजनेस प्रीमियम जुलाई में 91 फीसदी बढ़कर 39,078 करोड़ रुपये हो गया है। बीमा नियामक भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (इरडाई) ने बताया कि कुल 24 जीवन बीमा कंपनियों का नया प्रीमियम जुलाई, 2021 में 20,434 करोड़ रुपये था। देश की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी एलआईसी के प्रीमियम में दोगुना की बढ़त आई है। इसकी प्रीमियम आय 29,116 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले 12,030 करोड़ रुपये थी। इसकी बाजार हिस्सेदारी 68.6 फीसदी रही है। 



23 निजी कंपनियों का प्रीमियम 19 फीसदी बढ़ा
इरडाई के आंकड़ों के अनुसार, निजी क्षेत्र की 23 कंपनियों का प्रीमियम 9,962 करोड़ रुपये जुलाई में रहा। एक साल पहले यह 8,403 करोड़ रुपये था। अप्रैल-जुलाई के दौरान सभी कंपनियों का प्रीमियम 54 फीसदी बढ़कर 1,12,753.43 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले 73,159.98 करोड़ रुपये था। इस दौरान एलआईसी का प्रीमियम 62 फीसदी बढ़कर 77,317 करोड़ रुपये रहा। जबकि निजी कं पनियों का प्रीमियम 39 फीसदी बढ़कर 35,435.75 करोड़ रुपये रहा। 


पहली तिमाही में सरकारी बैंकों का मुनाफा नौ फीसदी बढ़कर 15,306 करोड़
देश के सभी 12 सरकारी बैंकों का अप्रैल-जून तिमाही में कुल फायदा 15,306 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले इसी अवधि में यह 14,013 करोड़ रुपये था। आंकड़ों के मुताबिक, एसबीआई, पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) और बैंक ऑफ इंडिया का मुनाफा इस दौरान सात से 70 फीसदी तक गिरा। इनके मुनाफे में गिरावट मार्क टू मार्केट की वजह से आई। हालांकि मुनाफा में गिरावट के बाद भी एसबीआई ने सबसे ज्यादा 6,6068 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया।

बैंकों के कुल फायदे में एसबीआई का अकेले 40 फीसदी हिस्सा है। नौ बैंकों का मुनाफा तीन से 117 फीसदी के बीच बढ़ा। इसमें सबसे ज्यादा लाभ बैंक ऑफ महाराष्ट्र का बढ़ा जो दोगुना से भी ज्यादा रहा। यह फायदा 452 करोड़ रुपये था। एक साल पहले यह 208 करोड़ रुपये था। इसी दौरान बैंक ऑफ बड़ौदा का मुनाफा 79 फीसदी बढ़कर 2,168 करोड़ रुपये रहा। 2021-22 में बैंकों का कुल लाभ 66,539 करोड्ऱ रुपये रहा जो उसके पहले के साल में हुए 31,816 करोड़ की तुलना में दोगुना से भी ज्यादा है।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Budget 2022 से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Election

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed