{"_id":"69170051af555051920b8c79","slug":"sensex-closing-bell-share-market-closing-sensex-nifty-share-market-news-and-updates-bajaj-broking-2025-11-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"The Bonus Market Update: बिहार चुनाव के नतीजों के बीच हरे निशान पर बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 84 अंक चढ़ा","category":{"title":"Bazar","title_hn":"बाज़ार","slug":"bazaar"}}
The Bonus Market Update: बिहार चुनाव के नतीजों के बीच हरे निशान पर बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 84 अंक चढ़ा
बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: रिया दुबे
Updated Fri, 14 Nov 2025 03:41 PM IST
सार
Sensex-Nifty Closing Bell: बिहार चुनाव के नतीजों के बीच भारतयी शेयर बाजार शुक्रवार को मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 84.11 अंक उछलकर 84,562.78 अंक पर बंद हुआ। वहीं, 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 30.90 अंक की बढ़त के साथ 25,910.05 पर बंद हुआ।
विज्ञापन
बाजार का हाल
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी शुक्रवार को शुरुआती गिरावट से उबरकर मामूली बढ़त के साथ बंद हुए। शुरुआती सत्र में भारी दबाव दिखा था, बीएसई सेंसेक्स 449.35 अंक (0.53%) टूटकर 84,029.32 पर और एनएसई निफ्टी 138.35 अंक (0.53%) गिरकर 25,740.80 पर खुला।हालांकि, दिन के अंतिम चरण में निवेशकों की ब्लू-चिप शेयरों में खरीदारी लौटने से बाजार ने रफ्तार पकड़ी। इसके साथ ही, दोनों प्रमुख सूचकांकों ने लगातार चौथे दिन बढ़त दर्ज की।
Trending Videos
कारोबार के अंत में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 84.11 अंक या 0.10 प्रतिशत उछलकर 84,562.78 अंक पर बंद हुआ। वहीं, 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 30.90 अंक या 0.12 प्रतिशत की बढ़त के साथ 25,910.05 पर बंद हुआ।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: CPI: खाद्य कीमतों में गिरावट और मजबूत अर्थव्यवस्था से राहत, आरबीआई से ब्याज दर कटौती की उम्मीद बढ़ी
सेंसेक्स की कंपनियों का हाल
सेंसेक्स पैक में इटरनल, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड, ट्रेंट, एक्सिस बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, बजाज फाइनेंस, सन फार्मास्यूटिकल्स, एशियन पेंट्स, अदानी पोर्ट्स, हिंदुस्तान यूनिलीवर, रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईटीसी, पावरग्रिड, टाटा मोटर्स लिमिटेड के वाणिज्यिक वाहन कारोबार और बजाज फिनसर्व लाभ में रहे।वहीं इंफोसिस, टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स, टाटा स्टील, आईसीआईसीआई बैंक, टेक महिंद्रा, टाइटन, अल्ट्राटेक सीमेंट, मारुति सुजुकी इंडिया और लार्सन एंड टुब्रो पिछड़ गए।
आरबीआई और फेड के फैसलों पर निवेशकों की नजर
एसबीआई सिक्योरिटीज के तकनीकी अनुसंधान एवं डेरिवेटिव्स प्रमुख सुदीप शाह ने कहा कि निवेशकों का ध्यान आगामी आरबीआई एमपीसी और यूएस फेड एफओएमसी बैठकों पर केंद्रित हो गया है, जिससे वे प्रतीक्षा और देखो की स्थिति में हैं।यूरोपीय बाजारों में दिखी गिरावट
एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कोस्पी, हांगकांग का हैंगसेंग, जापान का निक्केई 225 और शंघाई का एसएसई कंपोजिट सूचकांक गिरावट के साथ बंद हुए। यूरोप के व्यापक बाजारों में गिरावट देखी गई। गुरुवार को अमेरिकी बाजारों में भी रात भर के कारोबार में गिरावट दर्ज की गई।ब्रेंट क्रूड का भाव बढ़कर 63.93 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंचा
वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.51 प्रतिशत बढ़कर 63.93 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। इस बीच, विदेशी संस्थागत निवेशक लगातार चौथे दिन शुद्ध बिकवाल रहे और गुरुवार को 383.68 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, घरेलू संस्थागत निवेशकों ने अपनी खरीदारी जारी रखी और 3,091.87 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। गुरुवार को 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 12.16 अंकों की बढ़त के साथ 84,478.67 पर बंद हुआ। वहीं एनएसई निफ्टी भी मात्र 3.35 अंकों की बढ़त के साथ 25,879.15 पर बंद हुआ।
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
विज्ञापन
विज्ञापन