बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स गुरुवार का मामूली 39.77 अंक या 0.07 फीसदी की बढ़त के साथ 57,724.56 के स्तर पर खुला, जबकि एनएसई के निफ्टी ने मामूली 7.85 अंक या 0.05 फीसदी की उछाल के साथ 17,174.75 के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की। शुरुआत बढ़त के साथ कुछ ही देर में सेंसेक्स 229 अंक चढ़ गया, वहीं निफ्टी भी 17,200 के पार पहुंच गया। सुबह 11.20 बजे सेंसेक्स में जबरदस्त तेजी आई और यह 500 अंक उछलकर एक बार फिर से 58 हजार के स्तर के पार पहुंच गया। फिलहाल, सेंसेक्स 498.85 अंक या 0.86 फीसदी की बढ़त के साथ 58,183.64 के स्तर पर कारोबार कर रहा है, जबकि एनएसई के निफ्टी ने मामूली 147.85 अंक या 0.865 फीसदी की तेजी के साथ 17,314.75 के स्तर पर आ चुका है।
कल बढ़त के साथ बंद हुआ था बाजार
बीएसई का सेंसेक्स बीते कारोबारी दिन बुधवार को 619.92 अंक या 1.09 फीसदी की बढ़त के साथ 57,684.79 के स्तर पर बंद हुआ था, जबकि एनएसई का निफ्टी 183.70 अंक या 1.08 फीसदी की उछाल के साथ 17,166.90 के स्तर पर बंद हुआ था।
विस्तार
बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स गुरुवार का मामूली 39.77 अंक या 0.07 फीसदी की बढ़त के साथ 57,724.56 के स्तर पर खुला, जबकि एनएसई के निफ्टी ने मामूली 7.85 अंक या 0.05 फीसदी की उछाल के साथ 17,174.75 के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की। शुरुआत बढ़त के साथ कुछ ही देर में सेंसेक्स 229 अंक चढ़ गया, वहीं निफ्टी भी 17,200 के पार पहुंच गया। सुबह 11.20 बजे सेंसेक्स में जबरदस्त तेजी आई और यह 500 अंक उछलकर एक बार फिर से 58 हजार के स्तर के पार पहुंच गया। फिलहाल, सेंसेक्स 498.85 अंक या 0.86 फीसदी की बढ़त के साथ 58,183.64 के स्तर पर कारोबार कर रहा है, जबकि एनएसई के निफ्टी ने मामूली 147.85 अंक या 0.865 फीसदी की तेजी के साथ 17,314.75 के स्तर पर आ चुका है।
कल बढ़त के साथ बंद हुआ था बाजार
बीएसई का सेंसेक्स बीते कारोबारी दिन बुधवार को 619.92 अंक या 1.09 फीसदी की बढ़त के साथ 57,684.79 के स्तर पर बंद हुआ था, जबकि एनएसई का निफ्टी 183.70 अंक या 1.08 फीसदी की उछाल के साथ 17,166.90 के स्तर पर बंद हुआ था।