सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   Adani Group announces investment of Rs 3.65 lakh crore in Andhra Pradesh

Andhra Pradesh: आंध्र प्रदेश में होगा 3.65 लाख करोड़ रुपये का निवेश, अदाणी समूह ने किया ये एलान

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: रिया दुबे Updated Fri, 14 Nov 2025 10:06 AM IST
सार

आंध्र सरकार ने 3.65 लाख करोड़ रुपये के 35 सौदों पर हस्ताक्षर किए हैं। सरकार का कहना है कि इनसे 1.26 लाख नौकरियां पैदा होने की उम्मीद है। वहीं अदाणी समूह अगले दशक में आंध्र प्रदेश में एक लाख करोड़ रुपये का निवेश करने वाली है।

विज्ञापन
Adani Group announces investment of Rs 3.65 lakh crore in Andhra Pradesh
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू। - फोटो : एएनआई (फाइल)
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

आंध्र प्रदेश सरकार ने कई कंपनियों के साथ 35 निवेश समझौतों पर हस्ताक्षर किए। इनसे 3.65 लाख करोड़ रुपये का निवेश और करीब 1.26 लाख नौकरियों के सृजन की संभावना खुली है। ये सौदे 14 और 15 नवंबर को बंदरगाह शहर विशाखापत्तनम में होने वाले 30वें सीआईआई भागीदारी शिखर सम्मेलन से पहले अंतिम रूप दिए गए। सरकार का कहना है कि नई परियोजनाएं राज्य में औद्योगिक गतिविधियों और रोजगार के अवसरों को और गति देंगी। दो दिवसीय साझेदारी शिखर सम्मेलन के दौरान आंध्र प्रदेश का लक्ष्य 10 लाख करोड़ रुपये का निवेश आकर्षित करना है।

Trending Videos


ये भी पढ़ें: Employment: भारत को हर साल 80 लाख नई नौकरियों की जरूरत, CEA बोले- AI से सेवाएं मजबूत होंगी, रोजगार नहीं घटेगा

विज्ञापन
विज्ञापन

सीएम नायडू ने यूरोपीय देशों को राज्य में निवेश करने के लिए आमंत्रित किया

मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने शुक्रवार को 15 बैठकों में भाग लिया और कहा कि वह आंध्र प्रदेश को निवेश आकर्षित करने वाला नंबर एक राज्य बनाने का प्रयास करेंगे। भारत-यूरोप गोलमेज बैठक को संबोधित करते हुए नायडू ने यूरोपीय देशों और व्यापारियों को राज्य में निवेश के लिए आमंत्रित किया।


उन्होंने इतालवी कंपनियों को कृषि-मशीनरी, नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में साझेदारी की संभावनाएं तलाशने के लिए आमंत्रित किया व दीर्घकालिक व्यापार और निवेश संबंधों को मजबूत करने के लिए आंध्र प्रदेश में एक इतालवी औद्योगिक क्लस्टर विकसित करने की संभावना पर भी विचार-विमर्श किया। इसी प्रकार, नायडू ने ताइवान के राजदूत से आंध्र प्रदेश में ताइवान की कंपनियों से निवेश की सुविधा प्रदान करने का अनुरोध किया।

ये कंपनियां करेंगी इतना निवेश

शीर्ष निवेश प्रतिबद्धताओं में एबीसी क्लीनटेक और एक्सिस एनर्जी वेंचर्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा 1.1 लाख करोड़ रुपये, हरित ऊर्जा परियोजनाएं स्थापित करने के लिए रिन्यू एनर्जी ग्लोबल पीएलसी द्वारा 60,000 करोड़ रुपये, ईजौल इंडिया जेवी और अन्य द्वारा 18,000 करोड़ रुपये शामिल हैं।

एक्सिस एनर्जी वेंचर्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री मुरली के अनुसार, 1.1 लाख करोड़ रुपये के निवेश से 13,500 नौकरियां पैदा होंगी, इसके बाद ताइवान के एलीजेंस ग्रुप (50,000 प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष नौकरियां) और अन्य का स्थान होगा।

आंध्र में हरित ऊर्जा क्षेत्र में अपार संभावनाएं

मुख्यमंत्री ने इस बात पर प्रकाश डाला कि आंध्र प्रदेश में हरित ऊर्जा क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं और राज्य की ऊर्जा नीति मजबूत परिणाम दे रही है, जिससे इस क्षेत्र में बड़े पैमाने पर निवेश आकर्षित हो रहा है। उन्होंने कहा कि 1,000 किलोमीटर लंबी तटरेखा के साथ, आंध्र प्रदेश अपने बंदरगाहों, सड़क और रेल नेटवर्क के माध्यम से भारत का लॉजिस्टिक्स केंद्र बनने की ओर अग्रसर है।

अदाणी समूह अगले 10 वर्षों में करेगी एक लाख करोड़ का निवेश

इस बीच अदाणी समूह अगले दशक में आंध्र प्रदेश में एक लाख करोड़ रुपये का निवेश करने वाली है। करण अदाणी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। आंध्र प्रदेश निवेशक शिखर सम्मेलन में बोलते हुए उन्होंने कहा कि निवेश बंदरगाहों, सीमेंट, डेटा केंद्रों, ऊर्जा और उन्नत विनिर्माण में होगा। यह पहले से निवेशित 40,000 करोड़ रुपये से अतिरिक्त है।

करण अदाणी ने इस दौरान ग्रुप के 15 अरब डॉलर के विजाग टेक पार्क विजन का भी अनावरण किया। इस प्रोजेक्ट के तहत गूगल के साथ साझेदारी में दुनिया के सबसे बड़े ग्रीन-पावर्ड हाइपरस्केल डेटा सेंटर इकोसिस्टम में से एक विकसित करने की योजना है। उन्होंने कहा कि आंध्र प्रदेश में समूह की मौजूदा परियोजनाओं से अब तक एक लाख से अधिक प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष नौकरियां पैदा हो चुकी हैं। नए प्रोजेक्ट्स के शुरू होने से बड़े पैमाने पर और रोजगार सृजन होने की उम्मीद है।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed