Agriculture: इस साल रिकॉर्ड 357.7 मिलियन टन खाद्यान्न उत्पादन, कृषि मंत्री बोले- 2014 की तुलना में 41.94% उछाल
लोकसभा में कृषि क्षेत्र के ताजा आंकड़े पेश करते हुए केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि देश में इस बार फसल उत्पादन रिकॉर्ड ऊंचाई छू रहा है। मंत्री के मुताबिक 2024-25 में खाद्यान्न उत्पादन 357.732 मिलियन टन तक पहुंचने का अनुमान है, जो पिछले साल की तुलना में 7.65% अधिक है।
विस्तार
लोकसभा में मंगलवार को बागवानी किसानों के लिए मुआवजे का मुद्दा उठा। अहमदनगर से एनसीपी सांसद नीलेश ज्ञानदेव लंके ने केंद्र से पूछा कि मौसम से प्रभावित बागवानी फसलें उगाने वाले किसानों को राहत देने के लिए सरकार क्या कदम उठा रही है।
पिछले साल की तुलना में फसल उत्पादन 7.65% अधिक
इस पर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उत्पादन के आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि देश के किसान बधाई के हकदार हैं। उन्होंने बताया कि इस साल फसलों का अनुमानित उत्पादन 357.732 मिलियन टन है, जो पिछले वर्ष की तुलना में 7.65% अधिक है। चौहान ने कहा कि वर्ष 2014-15 की तुलना में खाद्यान्न उत्पादन 41.94% बढ़ा है और इसका श्रेय किसानों के साथ-साथ सरकार की कृषि नीतियों, तकनीक और सुधारों को जाता है।
सतत कृषि को बढ़ावा देने पर जोर
साथ ही उन्होंने जलवायु परिवर्तन को रोकने के लिए सतत कृषि को बढ़ावा देने पर जोर दिया है। उन्होंने राष्ट्रीय जलवायु अनुकूल कृषि नवाचार (NICRA) योजना को हवाला देते हुए बताया कि यह अध्ययन हो रहा है कि जलवायु परिवर्तन का किसानों पर क्या असर पड़ता है।