{"_id":"693706bdc889678b7a05c40e","slug":"anant-ambani-receives-global-humanitarian-award-youngest-and-first-asian-honored-for-wildlife-conservation-2025-12-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Anant Ambani Award: अनंत अंबानी को मिला ग्लोबल ह्यूमैनटेरीयन अवार्ड, सबसे कम उम्र और पहले एशियाई विजेता बने","category":{"title":"Business Diary","title_hn":"बिज़नेस डायरी","slug":"business-diary"}}
Anant Ambani Award: अनंत अंबानी को मिला ग्लोबल ह्यूमैनटेरीयन अवार्ड, सबसे कम उम्र और पहले एशियाई विजेता बने
बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली/वॉशिंगटन
Published by: शिवम गर्ग
Updated Mon, 08 Dec 2025 10:41 PM IST
सार
अनंत अंबानी को ग्लोबल ह्यूमन सोसाइटी ने वन्यजीव संरक्षण में उल्लेखनीय नेतृत्व के लिए ग्लोबल ह्यूमैनटेरीयन अवार्ड से सम्मानित किया। वह यह सम्मान पाने वाले सबसे कम उम्र और पहले एशियाई बने।
विज्ञापन
अनंत अंबानी
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
वन्यजीव संरक्षण में असाधारण योगदान के लिए ग्लोबल ह्यूमन सोसाइटी ने वंतारा संरक्षण केंद्र के संस्थापक अनंत अंबानी को प्रतिष्ठित ग्लोबल ह्यूमैनटेरीयन अवार्ड फॉर एनिमल वेलफेयर से सम्मानित किया है। इस सम्मान के साथ ही अनंत अंबानी सबसे कम उम्र के और पहले एशियाई व्यक्ति बने जिन्हें यह वैश्विक मान्यता मिली है। यह अवॉर्ड एक अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम के दौरान प्रदान किया गया, जिसमें दुनियाभर के वन्यजीव संरक्षण विशेषज्ञ और पशु कल्याण से जुड़े नेता शामिल हुए।
Trending Videos
क्यों मिला अनंत अंबानी को यह वैश्विक सम्मान?
ग्लोबल ह्यूमन सोसाइटी ने बताया कि यह अवॉर्ड उन व्यक्तियों को दिया जाता है जिनकी आजीवन प्रतिबद्धता पशुओं और प्रकृति पर वैश्विक स्तर पर सकारात्मक प्रभाव डालती है। अनंत अंबानी को यह सम्मान उनके वैज्ञानिक दृष्टिकोण और साक्ष्य-आधारित संरक्षण कार्यों के लिए प्रदान किया गया, जिनमें शामिल हैं बड़े स्तर पर पशु बचाव और पुनर्वास, विलुप्तप्राय प्रजातियों का संरक्षण, विज्ञान-आधारित संरक्षण कार्यक्रम और वैश्विक जैव-विविधता को बचाने के प्रयास। उनकी पहल वनतारा को दुनिया में सबसे व्यापक और प्रभावशाली संरक्षण परियोजनाओं में से एक माना जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
अनंत अंबानी ने क्या कहा?
अवॉर्ड लेने के बाद अनंत अंबानी ने कहा मैं ग्लोबल ह्यूमन सोसाइटी का आभारी हूं। यह सम्मान मुझे सर्वभूत हित यानी सभी जीवों के कल्याण की भारतीय परंपरा की याद दिलाता है। जानवर हमें संतुलन, विनम्रता और विश्वास सिखाते हैं। वनतारा का उद्देश्य हर जीवन को सम्मान, देखभाल और आशा देना है। संरक्षण आज का धर्म है, कल का नहीं।
ग्लोबल ह्यूमन सोसाइटी की अध्यक्ष और CEO रॉबिन गांजर्ट ने कहा वनतारा सिर्फ एक रेस्क्यू सेंटर नहीं, बल्कि उपचार और पुनर्वास का एक आश्रय है। अनंत अंबानी की नेतृत्व क्षमता ने पशु संरक्षण के लिए दया और करुणा का नया वैश्विक मानक स्थापित किया है। उन्होंने यह भी कहा कि वंतारा का पैमाना, दृष्टि और वैज्ञानिक दृष्टिकोण इसे दुनिया की सबसे महत्वपूर्ण पशु संरक्षण पहल बनाते हैं।
इससे पहले कौन-कौन पा चुके हैं यह सम्मान?
यह अवॉर्ड अब तक दुनिया के बेहद चुनिंदा और प्रभावशाली लोगों को ही दिया गया है। इसके पिछले प्राप्तकर्ताओं में हॉलिवुड अभिनेता शर्ली मैकलेन, जॉन वेन, बैटी व्हाइट, पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जॉन एफ. कैनेडी और बिल क्लिंटन शामिल रहे हैं। ये सभी वे हस्तियां हैं जिन्होंने वैश्विक स्तर पर पशु संरक्षण और मानवीय कार्यों में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
वनतारा क्यों है खास?
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
विज्ञापन
विज्ञापन