सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   CMIE Unemployment rate increased in April more in urban areas slowing down pace of recovery in Economy due to Reduced Domestic Demand

सीएमआईई: अप्रैल में बढ़ी बेरोजगारी दर शहरी इलाकों में ज्यादा मार, घरेलू मांग घटने से अर्थव्यवस्था में सुधार की रफ्तार सुस्त

अमर उजाला ब्यूरो, नई दिल्ली। Published by: देव कश्यप Updated Tue, 03 May 2022 06:25 AM IST
सार

सेंटर फॉर मॉनिटरिंग ऑफ इंडियन इकनॉमी (सीएमआईई) के आंकड़ों के मुताबिक, शहरी इलाकों में बेरोजगारी दर अप्रैल में बढ़कर 9.22 फीसदी पहुंच गई। मार्च में यह दर 8.28 फीसदी रही थी। हालांकि, ग्रामीण इलाकों में बेरोजगारी दर मार्च के 7.29 फीसदी से घटकर 7.18 फीसदी पर आ गई।

विज्ञापन
CMIE Unemployment rate increased in April more in urban areas slowing down pace of recovery in Economy due to Reduced Domestic Demand
बेरोजगारी (सांकेतिक तस्वीर)। - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

आसमान छूती महंगाई के बीच बढ़ती बेरोजगारी ने भी झटका दिया है। देश में बेरोजगारी दर इस साल अप्रैल में बढ़कर 7.83 फीसदी पहुंच गई। अप्रैल, 2021 में यह 7.9 फीसदी रही थी, जबकि इस साल मार्च में बेरोजगारी दर 7.60 फीसदी रही थी। अप्रैल में बेरोजगारी दर के मामले में गांवों के मुकाबले शहरों की हालत ज्यादा खराब है।

Trending Videos


सेंटर फॉर मॉनिटरिंग ऑफ इंडियन इकनॉमी (सीएमआईई) के आंकड़ों के मुताबिक, शहरी इलाकों में बेरोजगारी दर अप्रैल में बढ़कर 9.22 फीसदी पहुंच गई। मार्च में यह दर 8.28 फीसदी रही थी। हालांकि, ग्रामीण इलाकों में बेरोजगारी दर मार्च के 7.29 फीसदी से घटकर 7.18 फीसदी पर आ गई। इस साल जनवरी में बेरोजगारी दर 6.57 फीसदी रही थी, जो फरवरी में बढ़कर 8.10 फीसदी पहुंच गई थी। हालांकि, मार्च में इसमें गिरावट देखने को मिली थी। सीएमआईई का कहना है कि महंगाई के कारण घरेलू मांग कम होने से अर्थव्यवस्था में सुधार की रफ्तार सुस्त पड़ी है। सरकार ने 28 अप्रैल को जारी आंकड़ों में कहा था कि व्यापार, विनिर्माण और आईटी सहित 9 प्रमुख क्षेत्रों में अक्तूबर-दिसंबर में 4 लाख रोजगार पैदा हुए थे।
विज्ञापन
विज्ञापन


हरियाणा में सबसे ज्यादा बेरोजगारी
राज्य दर
हरियाणा 34.5%
राजस्थान 28.8%
बिहार  21.1%
जम्मू-कश्मीर 15.6%
गोवा   15.5%

  

इन पांच राज्यों में सबसे कम रही दर
राज्य  दर
हिमाचल 0.2%
छत्तीसगढ़  0.6%
असम  1.2%
ओडिशा 1.5%
गुजरात-मध्य प्रदेश 1.6%


यूपी में घटी बेरोजगारी, दिल्ली में बढ़ी
आंकड़ों के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में मासिक आधार पर बेरोजगारी दर में गिरावट आई है, जबकि दिल्ली में यह बढ़ी है। अप्रैल में यूपी में बेरोजगारी दर मार्च के 4.4 फीसदी से घटकर 2.9 फीसदी रह गई। इस दौरान दिल्ली में यह दर 8.9 फीसदी से बढ़कर 11.2 फीसदी पहुंच गई। उत्तराखंड में भी बेरोजगारी दर बढ़कर 5.3 फीसदी पहुंच गई, जो मार्च में 3.5 फीसदी रही थी।

लाखों लोगों ने बंद की रोजगार की तलाश
आंकड़ों के मुताबिक, मार्च, 2022 में देश के श्रम बाजार में 38 लाख की गिरावट आई है, जो पिछले आठ महीने का सबसे निचला स्तर है। इसका मतलब है कि इस दौरान 38 लाख लोगों को अपना रोजगार गंवाना पड़ा। सीएमआईई का कहना है कि सफलता नहीं मिलने पर हताश इन लोगों ने रोजगार की तलाश भी बंद कर दी है। इनका कहना है कि उनके लिए कोई नौकरी उपलब्ध नहीं है।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed