सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   Economy will get back on track fast, Moody's estimates GDP growth at 9.3 percent

India GDP Growth: भारतीय अर्थव्यवस्था तेजी से पटरी पर लौटेगी, मूडीज ने जीडीपी ग्रोथ का अनुमान 9.3 फीसदी किया

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: दीपक चतुर्वेदी Updated Thu, 25 Nov 2021 04:07 PM IST
सार

Moody's Report on India GDP Growth: रेटिंग एजेंसी मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस ने अपनी नई रिपोर्ट में भारतीय अर्थव्यवस्था के तेज गति से पटरी पर लौटने की बात कही है। रेटिंग एजेंसी ने वित्त वर्ष 2022 के लिए जीडीपी ग्रोथ अनुमान 9.3 फीसदी रहने की उम्मीद जताई है। 

विज्ञापन
Economy will get back on track fast, Moody's estimates GDP growth at 9.3 percent
जीडीपी - फोटो : pixabay
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

रेटिंग एजेंसी मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस ने अपनी नई रिपोर्ट में भारतीय अर्थव्यवस्था के तेज गति से पटरी पर लौटने की बात कही है। रेटिंग एजेंसी ने वित्त वर्ष 2022 के लिए जीडीपी ग्रोथ अनुमान 9.3 फीसदी रहने की उम्मीद जताई है। जबकि वित्त वर्ष 2023 में देश की जीडीपी ग्रोथ 7.9 फीसदी रहने की बात कही है। रिपोर्ट में कहा गया है कि देश में कोरोना टीकाकरण में तेज रफ्तार भारत की आर्थिक गतिविधियों में वापसी के लिए मददगार साबित होगी। 

Trending Videos


टीकाकरण में तेजी का सकारात्मक असर 
मूडीज की एनालिस्ट श्वेता पटोदिया ने कहा कि भारत में कोरोना के खिलाफ टीकाकरण अभियान की तेज गति से आर्थिक विकास को गति मिल रही है। रिपोर्ट में कहा गया कि भारत में हाल ही में रिकॉर्ड टीकाकरण का लक्ष्य हासिल किया है। दूसरी लहर के बाद भारत में टीकाकरण कार्यक्रम की रफ्तार तेज हुई है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


कोरोना की एक और लहर होगी हानिकारक
मूडीज ने जारी की गई अपनी इस रिपोर्ट में कोरोना की अगली लहर की आशंका पर भी अपनी बात रखी है। इसके कहा गया है कि हालांकि, अगर देश कोविड-19 की एक और लहर का सामना करना पड़ता है, तो कंज्यूमर सेंटिमेंट में गिरावट का खतरा पैदा होगा। इसके चलते आर्थिक गतिविधियों और मांग को झटका लग सकता है। 

निवेश बढ़ने के साथ बढ़ेगी अर्थव्यवस्था
देश की जीडीपी ग्रोथ अनुमान को 9.3 फीसदी करते हुए मूडीज ने कहा कि कोरोना के मामलों में कमी आने और टीकाकरण की रफ्तार बढ़ने से अर्थव्यवस्था पर सकारात्मक असर देखने को मिल रहा है। बढ़ती खपत, घरेलू विनिर्माण पर जोर और फंडिंग की बेहतर स्थिति से भी नए निवेश को समर्थन मिलेगा। इससे अर्थव्यवस्था तेज गति से वापसी करेगी। 

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed