Berkshire: वॉरेन बफेट के बाद बर्कशायर में टीम बना रहे ग्रेग एबेल, नेतृत्व और निवेश रणनीति पर उठ रहे सवाल
बफेट के बाद बर्कशायर हैथवे में ग्रेग एबेल नई टीम बना रहे हैं। बड़े निवेशकों के जाने और भविष्य के नेताओं की भूमिका को लेकर अनिश्चितता है। कंपनी का मॉडल वही रहेगा, पर एबेल इसे ज्यादा आधुनिक और व्यवस्थित तरीके से चलाना चाहते हैं। सबसे बड़ा प्रश्न यह है कि अब निवेश का जिम्मा कौन संभालेगा, यही कंपनी के भविष्य की दिशा तय करेगा।
विस्तार
वॉरेन बफेट के बाद जनवरी से बर्कशायर हैथवे की कमान संभालने जा रहे ग्रेग एबेल ने अपनी टीम को नए सिरे से तैयार करना शुरू कर दिया है। कंपनी ने सोमवार को दो अहम पदों से विदाई की घोषणा की।
बर्कशायर ने बताया कि निवेश प्रबंधक और कई वर्षों तक गीको के सीईओ रह चुके टॉड कॉम्ब्स और लंबे समय से मुख्य वित्तीय अधिकारी मैक हैमबर्ग कंपनी छोड़ रहे हैं। कॉम्ब्स अब जेपी मॉर्गन के लिए 10 अरब डॉलर निवेश संबंधी फैसलों में मदद करेंगे और वहां सीईओ जेमी डिमोन के विशेष सलाहकार की भूमिका निभाएंगे, जबकि हैमबर्ग 40 साल की सेवा के बाद सेवानिवृत्त हो रहे हैं।
ये भी पढ़ें: Start Up: उत्तर प्रदेश में 18000 स्टार्टअप, एक लाख रोजगार सृजित; 6800 से अधिक कंपनियों में एक महिला निदेशक भी
घोषणा में नए जनरल काउंसल और रिटेल व कंज्यूमर बिजनेस के लिए नए मैनेजर के पद बनाए जाने की भी जानकारी दी गई। हालांकि सबसे बड़ा सवाल अब यह है कि क्या बीमा कारोबार के उपाध्यक्ष अजीत जैन, निवेश प्रबंधक टेड वेस्कलर और बर्कशायर के विभिन्न व्यवसायों के प्रमुख आगे भी बने रहेंगे।
दो बड़े नामों के भविष्य को लेकर सवाल
कंपनी में नेतृत्व परिवर्तन के बीच दो बड़े नामों के भविष्य को लेकर सवाल जारी हैं। CFRA रिसर्च की विश्लेषक कैथी सीफर्ट के अनुसार अभी भी दो बड़े प्रश्न बने हुए हैं अजीत जैन क्या करेंगे और टेड वेस्कलर क्या करने वाले हैं?
स्टॉक पोर्टफोलियो पर संशय
गीको की चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर नैन्सी पियर्स को सीईओ बनाया गया है, लेकिन कंपनी ने यह स्पष्ट नहीं किया कि करीब 300 अरब डॉलर के स्टॉक पोर्टफोलियो को ग्रेग एबल कैसे संभालेंगे। वॉरेन बफेट ने पिछले साल कहा था कि एबेल निवेश चयन, अधिग्रहण की रणनीति और कंपनी के मुनाफे को दोबारा निवेश करने जैसे फैसलों के लिए जिम्मेदार होंगे। हालांकि, एबेल पेशेवर रूप से निवेशक नहीं रहे हैं। इसे ध्यान में रखते हुए योजना थी कि टॉड कॉम्ब्स और टेड वेस्कलर इस पोर्टफोलियो को संभालने में मदद करेंगे।
लेकिन जेपी मॉर्गन के सीईओ जेमी डिमोन द्वारा कॉम्ब्स को नियुक्त किए जाने से यह व्यवस्था विफल हो गई। डिमोन ने कहा कि टॉड कॉम्ब्स सर्वश्रेष्ठ निवेशकों और नेताओं में से हैं, जिन्होंने हमारे समय के सबसे सम्मानित निवेशक वॉरेन बफेट के साथ काम किया है।
और बदलाव की संभावना
विश्लेषक मेयर शील्ड्स का मानना है कि बफेट के सीईओ पद छोड़ने के बाद आने वाले महीनों में और भी बड़े बदलाव संभव हैं। बफेट छह दशकों से अधिक समय बाद सीईओ पद छोड़ रहे हैं, हालांकि वे चेयरमैन बने रहेंगे। शील्ड्स का कहना है कि मिस्टर बफेट के उत्तराधिकारी के लिए काम करने की प्रतिष्ठा, कम से कम अभी, बफेट के लिए सीधे काम करने जितनी आकर्षक नहीं है। कई ऐसे सीईओ, जो सामान्य से अधिक आयु में कार्यरत हैं, अब सेवानिवृत्ति पर विचार कर सकते हैं क्योंकि वे अब सीधे बफेट के लिए काम नहीं कर पाएंगे।
एबेल के नेतृत्व पर भरोसा बढ़ता हुआ
ऐसे समय में कई सहायक कंपनियों के प्रमुख, जो वर्षों से एबेल को रिपोर्ट कर रहे हैं, उनके नेतृत्व कौशल से प्रभावित हैं। डेयरी क्वीन, ब्रूक्स रनिंग, इस्कार मेटलवर्किंग, मार्मन होल्डिंग्स और हेल्जबर्ग डायमंड्स जैसी कंपनियों पर एबेल के प्रभाव को सकारात्मक माना जा रहा है। बफेट ने भी कहा था कि एबेल अधिक सक्रिय भूमिका निभा कर कुछ व्यवसायों में उनसे बेहतर प्रदर्शन कराने की क्षमता रखते हैं।
सीईओ पद संभालने के बाद व्यस्तताओं को ध्यान में रखते हुए एबेल ने नेटजेट्स के सीईओ एडम जॉनसन को उपभोक्ता, सेवा और खुदरा कारोबारों की निगरानी की जिम्मेदारी दी है। जबकि एबेल खुद निर्माण, ऊर्जा, रेलवे और औद्योगिक कारोबारों का नेतृत्व जारी रखेंगे।
शील्ड्स का मानना है कि एबेल कंपनी को किसी बड़े बदलाव या विभाजन की तरफ नहीं ले जाएंगे, लेकिन वे एक अधिक संगठित कॉर्पोरेट ढांचा बनाने की दिशा में बफेट से अलग रास्ता अपनाने के लिए तैयार दिख रहे हैं।