ICL Fincorp: आईसीएल फिनकॉर्प का नया एनसीडी इश्यू 17 नवंबर से खुलेगा, 12.62% तक यील्ड
ICL Fincorp: आईसीएल फिनकॉर्प ने अपने नए सुरक्षित रिडीमेबल नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर (एनसीडी) के सार्वजनिक इश्यू की घोषणा की है। यह इश्यू 17 नवंबर 2025 से 28 नवंबर 2025 तक खुला रहेगा। आइए इस बारे में विस्तार से जानते हैं।
विस्तार
आईसीएल फिनकॉर्प ने अपने नए सुरक्षित रिडीमेबल नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर (एनसीडी) के सार्वजनिक इश्यू की घोषणा की है। यह इश्यू 17 नवंबर 2025 से 28 नवंबर 2025 तक खुला रहेगा। कंपनी इस पेशकश को निवेशकों के लिए एक आकर्षक और सुरक्षित विकल्प बता रही है, इसमें 12.62% तक की प्रभावी यील्ड मिलेगी।
यहां जानिए एनसीडी इश्यू से जुड़े मुख्य विवरण:
- क्रेडिट रेटिंग: क्रिसिल BBB- (स्टेबल)
- अंकित मूल्य: ₹21,000 प्रति एनसीडी
- विकल्प: 10 योजनाएं, अवधि 13 से 70 महीने तक
- ब्याज दर: 10.50% से 12.62% (मासिक, वार्षिक और संचयी विकल्प)
- न्यूनतम निवेश: ₹10,000
कंपनी ने बताया कि इस इश्यू से जुटाई गई राशि का उपयोग विकास पहलों और सेवाओं की गुणवत्ता बढ़ाने में किया जाएगा। आईसीएल फिनकॉर्प पिछले 34 वर्षों से वित्तीय सेवाओं में सक्रिय है और वर्तमान में 10 राज्यों में अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुकी है। हाल ही में कंपनी ने बीएसई-सूचीबद्ध एनबीएफसी सलेम इरोड इन्वेस्टमेंट्स का अधिग्रहण कर अपनी स्थिति को और मजबूत किया है।
आईसीएल फिनकॉर्प गोल्ड लोन, हायर परचेज लोन और बिजनेस लोन जैसी सेवाएं प्रदान करती है। समूह ने यात्रा, फैशन, डायग्नोस्टिक्स और धर्मार्थ कार्यों में भी कदम रखा है। कंपनी भारतीय रिजर्व बैंक के मानकों के अनुरूप काम करती है।