{"_id":"693759dc02346715590a7a75","slug":"india-eu-free-trade-agreement-expected-to-be-completed-soon-goyal-said-working-with-full-dedication-2025-12-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"India-EU FTA: 'भारत-ईयू मुक्त व्यापार समझौता जल्द पूरा हाने की उम्मीद', गोयल बोले- पूरी निष्ठा से कर रहे काम","category":{"title":"Business Diary","title_hn":"बिज़नेस डायरी","slug":"business-diary"}}
India-EU FTA: 'भारत-ईयू मुक्त व्यापार समझौता जल्द पूरा हाने की उम्मीद', गोयल बोले- पूरी निष्ठा से कर रहे काम
बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: पवन पांडेय
Updated Tue, 09 Dec 2025 04:36 AM IST
सार
India-EU FTA: केंद्रीय वाणिज्य व उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने भारत-ईयू मुक्त व्यापार समझौते के जल्द पूरा हाने की उम्मीद जताई हैं। उन्होंने इस पर कहा कि दोनों पक्ष पूरी निष्ठा से काम कर रहे हैं क्योंकि ऐसा समझौता एकतरफा नहीं हो सकता है।
विज्ञापन
मारोस सेफकोविक और पीयूष गोयल की मुलाकात
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि भारत और यूरोपीय संघ समग्र तथा संतुलित मुक्त व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने के लिए पूरी निष्ठा के साथ काम कर रहे हैं। ऐसा समझौता एकतरफा नहीं हो सकता है। सभी दौर की बातचीत में दोनों पक्षों के हितों के बारे में चर्चा होती है, जिससे समझौता निष्पक्ष और संतुलित रह सके।
यह भी पढ़ें - Neal Mohan: भारतीय मूल के नील मोहन बने TIME के ‘CEO ऑफ द ईयर’, यूट्यूब के भविष्य को नई दिशा देने की तैयारी
ईयू के व्यापार आयुक्त के साथ मंत्री ने की चर्चा
मंत्री ने सोमवार को नई दिल्ली में यूरोपीय संघ के व्यापार आयुक्त मारोस सेफकोविक के साथ प्रस्तावित मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) को जल्द अंतिम रूप देने के लिए चर्चा की। मारोस व्यापार वार्ता के लिए यूरोपीय संघ के अधिकारियों के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे हैं। मंत्री गोयल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के माध्यम से बताया कि यह बैठक निर्णायक रही है। हमने वार्ता को आगे बढ़ाने के लिए लंबित मुद्दों को सुलझाने के तरीकों पर विचार-विमर्श किया।
'एफटीए की दिशा में निरंतर सहयोग की आशा'
उन्होंने कहा कि पारस्परिक रूप से लाभकारी एफटीए की दिशा में निरंतर सहयोग की आशा है। दरअसल, कुछ क्षेत्रों में अब भी मतभेद हैं। इनमें इस्पात, कार्बन कर, ऑटोमोबाइल और गैर-टैरिफ बाधाएं शामिल हैं, जिन्हें दूर करने की जरूरत है। ईयू विशेष रूप से भारत में ऑटोमोबाइल, चिकित्सा उपकरणों, शराब, स्पिरिट्स और मांस जैसे उत्पादों पर शुल्क कटौती चाहता है।
यह भी पढ़ें - Russia: 'भारत उन स्रोतों से तेल खरीदने के लिए स्वतंत्र जिन्हें वह लाभकारी मानता है', क्रेमलिन का बयान
आठ साल के लंबे अंतराल के बाद भारत-ईयू की वार्ता
भारत और 27 देशों के ईयू समूह ने आठ साल के लंबे अंतराल के बाद जून 2022 में व्यापक एफटीए, निवेश संरक्षण समझौते और भौगोलिक संकेत पर समझौतों के लिए बातचीत फिर से शुरू की थी। 2024-25 में ईयू भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक भागीदार था, जिसके साथ द्विपक्षीय व्यापार 1.36 लाख करोड़ रुपये। यह समझौता दोनों अर्थव्यवस्थाओं के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण माना जा रहा है। जून 2022 में, भारत और 27 देशों के यूरोपीय संघ समूह ने आठ वर्षों से अधिक के अंतराल के बाद एक व्यापक मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए), एक निवेश संरक्षण समझौते और भौगोलिक संकेतों पर एक समझौते के लिए बातचीत फिर से शुरू की।
Trending Videos
यह भी पढ़ें - Neal Mohan: भारतीय मूल के नील मोहन बने TIME के ‘CEO ऑफ द ईयर’, यूट्यूब के भविष्य को नई दिशा देने की तैयारी
विज्ञापन
विज्ञापन
ईयू के व्यापार आयुक्त के साथ मंत्री ने की चर्चा
मंत्री ने सोमवार को नई दिल्ली में यूरोपीय संघ के व्यापार आयुक्त मारोस सेफकोविक के साथ प्रस्तावित मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) को जल्द अंतिम रूप देने के लिए चर्चा की। मारोस व्यापार वार्ता के लिए यूरोपीय संघ के अधिकारियों के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे हैं। मंत्री गोयल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के माध्यम से बताया कि यह बैठक निर्णायक रही है। हमने वार्ता को आगे बढ़ाने के लिए लंबित मुद्दों को सुलझाने के तरीकों पर विचार-विमर्श किया।
'एफटीए की दिशा में निरंतर सहयोग की आशा'
उन्होंने कहा कि पारस्परिक रूप से लाभकारी एफटीए की दिशा में निरंतर सहयोग की आशा है। दरअसल, कुछ क्षेत्रों में अब भी मतभेद हैं। इनमें इस्पात, कार्बन कर, ऑटोमोबाइल और गैर-टैरिफ बाधाएं शामिल हैं, जिन्हें दूर करने की जरूरत है। ईयू विशेष रूप से भारत में ऑटोमोबाइल, चिकित्सा उपकरणों, शराब, स्पिरिट्स और मांस जैसे उत्पादों पर शुल्क कटौती चाहता है।
यह भी पढ़ें - Russia: 'भारत उन स्रोतों से तेल खरीदने के लिए स्वतंत्र जिन्हें वह लाभकारी मानता है', क्रेमलिन का बयान
आठ साल के लंबे अंतराल के बाद भारत-ईयू की वार्ता
भारत और 27 देशों के ईयू समूह ने आठ साल के लंबे अंतराल के बाद जून 2022 में व्यापक एफटीए, निवेश संरक्षण समझौते और भौगोलिक संकेत पर समझौतों के लिए बातचीत फिर से शुरू की थी। 2024-25 में ईयू भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक भागीदार था, जिसके साथ द्विपक्षीय व्यापार 1.36 लाख करोड़ रुपये। यह समझौता दोनों अर्थव्यवस्थाओं के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण माना जा रहा है। जून 2022 में, भारत और 27 देशों के यूरोपीय संघ समूह ने आठ वर्षों से अधिक के अंतराल के बाद एक व्यापक मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए), एक निवेश संरक्षण समझौते और भौगोलिक संकेतों पर एक समझौते के लिए बातचीत फिर से शुरू की।
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
विज्ञापन
विज्ञापन