सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   Price of home-cooked meals fell 13% in one year, CRISIL report on prices of potatoes, tomatoes, onions, pulses

CRISIL: घर में पकने वाली थाली की कीमत एक साल में 13% घटी; आलू, टमाटर-प्याज के भाव घटने का नवंबर में दिखा असर

अमर उजाला ब्यूरो, नई दिल्ली Published by: पवन पांडेय Updated Tue, 09 Dec 2025 04:54 AM IST
सार

CRISIL Report: एक साल में घर बनने वाले खाने की थाली की कीमत में करीब 13 फीसदी कमी देखने मिली है। नवंबर 2024 में शाकाहारी थाली की कीमत 32.7 रुपये थी जो इस साल घटकर 28.4 रुपये रह गई। वहीं मांसाहारी थाली की कीमत 61.5 रुपये से 53.8 रुपये पहुंच गई।

विज्ञापन
Price of home-cooked meals fell 13% in one year, CRISIL report on prices of potatoes, tomatoes, onions, pulses
फूड (सांकेतिक तस्वीर) - फोटो : Istock
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

सब्जियों और दालों के भाव घटने से घर में पकने वाली शाकाहारी और मांसाहारी थाली एक साल में 13 फीसदी तक सस्ती हो गई। क्रिसिल रेटिंग के अनुसार, नवंबर में शाकाहारी थाली की कीमत 28.4 रुपये रह गई जो नवंबर, 2024 में 32.7 रुपये थी। इसी दौरान मांसाहारी थाली का दाम 61.5 रुपये से घटकर 53.8 रुपये पर आ गया।
Trending Videos


यह भी पढ़ें - Russia: 'भारत उन स्रोतों से तेल खरीदने के लिए स्वतंत्र जिन्हें वह लाभकारी मानता है', क्रेमलिन का बयान
विज्ञापन
विज्ञापन


अक्तूबर में क्या रही थाली की कीमत?
क्रिसिल के अनुसार, मासिक आधार पर अक्तूबर में मांसाहारी थाली की कीमत 54.4 रुपये और शाकाहारी थाली की कीमत 27.80 रुपये रही थी। घर पर थाली बनाने की औसत लागत की गणना उत्तर, दक्षिण, पूर्व और पश्चिम भारत में कीमतों के आधार पर की जाती है। आलू व टमाटर की कीमतों में क्रमशः 5 और फीसदी की वृद्धि हुई। इससे थालियों की कुल लागत में वृद्धि हुई। अन्य प्रमुख वस्तुओं की कीमतें लगभग स्थिर रहीं।

टमाटर के दाम सबसे अधिक घटे
अधिक आपूर्ति के कारण टमाटर की कीमतों में पिछले वर्ष की तुलना में 17 फीसदी की गिरावट आई। उच्च आधार के कारण आलू के दाम इस दौरान 29 फीसदी घट गए। पिछले रबी सीजन से अधिक स्टॉक की उपलब्धता और कमजोर निर्यात के कारण प्याज की कीमतों में 53 फीसदी की कमी आई है। स्टॉक में वृद्धि से चालू वित्त वर्ष में दालों की कीमतों में 17 फीसदी की गिरावट आई है। इसकी वजह आयात में तेजी है।

यह भी पढ़ें - Neal Mohan: भारतीय मूल के नील मोहन बने TIME के ‘CEO ऑफ द ईयर’, यूट्यूब के भविष्य को नई दिशा देने की तैयारी

वनस्पति तेलों के भाव बढ़े
त्योहारी सीजन में ज्यादा मांग के चलते वनस्पति तेल और गैस सिलिंडर की कीमतें 6 फीसदी बढ़ीं। इससे थालियों की कुल लागत में गिरावट सीमित हो गई। मांसाहारी थाली की कीमत में गिरावट चिकन की कीमतों में 12 फीसदी की कमी के कारण आई है जो इसकी कुल लागत का लगभग 50 फीसदी है। सब्जियों और दालों की कम कीमतों ने भी इस गिरावट में योगदान दिया है।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed