सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   Reliance Retail completes restructuring of FMCG business, learn what will change as a result of this process

FMCG: रिलायंस रिटेल ने एफएमसीजी कारोबार का पुनर्गठन पूरा किया, जानें इस प्रक्रिया से क्या बदलेगा

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: रिया दुबे Updated Tue, 02 Dec 2025 03:21 PM IST
सार

रिलायंस रिटेल ने अपने उपभोक्ता उत्पाद कारोबार में बड़े ढांचे का बदलाव करते हुए आंतरिक पुनर्गठन प्रक्रिया पूर्ण कर ली है। इस कदम के तहत कंपनी ने अपने एफएमसीजी ब्रांड पोर्टफोलियो को एक नई इकाई न्यू रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड को ट्रांसफर किया है।

विज्ञापन
Reliance Retail completes restructuring of FMCG business, learn what will change as a result of this process
मुकेश अंबानी - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

रिलायंस रिटेल ने आंतरिक पुनर्गठन की प्रक्रिया पूरी कर ली है। इस प्रक्रिया के तहत कंपनी ने अपने एफएमसीजी ब्रांड व्यवसाय को एक नई इकाई न्यू रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (New RCPL) में स्थानांतरित कर दिया है। 

Trending Videos


ये भी पढ़ें: Reliance-STPL Merger: जियोस्टार में स्टार टेलीविजन प्रोडक्शंस का विलय पूरा, जानिए क्या होंगे बदलाव

विज्ञापन
विज्ञापन

न्यू आरसीपीएल सीधे आरआईएल की सहायक कंपनी बन गई

नवगठित न्यू आरसीपीएल अब सीधे रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) की सहायक कंपनी बन गई है। कंपनी की नियामक फाइलिंग के अनुसार, मुकेश अंबानी नेतृत्व वाले RIL समूह की इस नई कंपनी में 83.56% हिस्सेदारी होगी।


यह बदलाव रिलायंस रिटेल लिमिटेड (RRL), रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (RRVL), उनके शेयरधारकों व लेनदारों और रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (RCPL) के बीच व्यवस्था की योजना के तहत किया गया है। इसके माध्यम से आरआरएल के एफएमसीजी ब्रांड व्यवसाय को औपचारिक रूप से New RCPL में स्थानांतरित किया गया है। बयान के अनुसार यह योजना 1 दिसंबर, 2025 से प्रभावी हो गई है।

तेज गति से उभरती एफएमसीजी कंपनी

आरसीपीएल एफएमसीजी सेक्टर की सबसे तेजी से बढ़ती कंपनियों में से एक है। वित्त वर्ष 2025 में ही इसका राजस्व 11,000 करोड़ रुपये के स्तर को पार कर गया था। RIL की वित्त वर्ष 2026 की पहली छमाही की आय रिपोर्ट के अनुसार, आरसीपीएल ने पहली छमाही में 9,850 करोड़ रुपये का सकल राजस्व दर्ज किया।

रिलायंस ने 2022 में एमसीजी बाजार में कदम रखा था और इसके बाद इंडिपेंडेंस  ब्रांड लॉन्च करने के साथ ही कैम्पा कोल सहित कई ब्रांडों का अधिग्रहण किया। कंपनी का विस्तार अब कोल्ड ड्रिंक, साबुन, दैनिक उपयोग की सामग्री, डिटर्जेंट, फ्लोर क्लीनर और स्टेपल्स समेत लगभग सभी प्रमुख एमसीजी कैटेगरी तक पहुंच चुका है। आरआरवीएल ने 31 मार्च, 2025 में 3.30 लाख करोड़ रुपये का समेकित कारोबार दर्ज किया था।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed