The Bonus Market Update: शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला जारी; सेंसेक्स 436 अंक टूटा, निफ्टी 25900 के नीचे
Sensex-Nifty Closing Bell: भारतीय शेयर बाजार मंगलवार को गिरावट के साथ बंद हुआ। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 436.41 अंक गिरकर 84,666.28 अंक पर बंद हुआ। वहीं, एनएसई निफ्टी 120.90 अंक गिरकर 25,839.65 अंक पर आ गया।
विस्तार
अमेरिकी फेडरल रिजर्व के नीतिगत फैसले से पहले निवेशकों द्वारा मुनाफावसूली के कारण शेयर बाजार मंगलवार को लगातार दूसरे दिन गिरावट के साथ बंद हुए। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 436.41 अंक या 0.51 प्रतिशत गिरकर 84,666.28 अंक पर बंद हुआ। दिन के कारोबार के दौरान, सेंसेक्स 719.73 अंक या 0.84 प्रतिशत गिरकर 84,382.96 के निचले स्तर पर आ गया। वहीं 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 120.90 अंक या 0.47 प्रतिशत गिरकर 25,839.65 अंक पर बंद हुआ। दिन के कारोबार में यह 232.55 अंक या 0.89 प्रतिशत की गिरावट के साथ 25,728 के निचले स्तर तक गया। रुपया मंगलवार को डॉलर के मुकाबले 17 पैसे टूटकर 89.88 के स्तर पर पहुंच गया।
ये भी पढ़ें: Indigo Crisis: डीजीसीए का इंडिगो पर कड़ा एक्शन, एयरलाइन की उड़ानों में पांच प्रतिशत की कटौती
सेंसेक्स की कंपनियों का हाल
सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में एशियन पेंट्स, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टाटा स्टील, मारुति सुजुकी इंडिया, सन फार्मास्यूटिकल्स, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फाइनेंस, अल्ट्राटेक सीमेंट, महिंद्रा एंड महिंद्रा और टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स के शेयर गिरावट में रहे। वहीं, इटरनल, टाइटन, अडानी पोर्ट्स, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड, भारतीय स्टेट बैंक, बजाज फिनसर्व, एनटीपीसी और भारती एयरटेल लाभ में रहे।
फेड नीतिगत फैसलों के पहले बाजार में दिखी सतर्कता
जियोजित इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि कल के अमेरिकी फेड नीतिगत फैसले से पहले सतर्कता, रुपये में कमजोरी, लगातार विदेशी संस्थागत निवेशकों की निकासी और अमेरिका-भारत व्यापार समझौते को लेकर जारी अनिश्चितता के बीच घरेलू शेयर बाजार में मुनाफावसूली बढ़ी। गिरावट में आईटी शेयरों की प्रमुखता रही, जबकि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों, रियल्टी और टिकाऊ उपभोक्ता वस्तुओं के शेयरों में तेजी रही। स्मॉलकैप शेयरों ने अन्य सूचकांकों से बेहतर प्रदर्शन किया।
अमेरिकी फेडरल रिजर्व मंगलवार को अपनी दो दिवसीय नीति बैठक शुरू करने वाला है, जहां केंद्रीय बैंक की फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (एफओएमसी) दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के लिए प्रमुख बेंचमार्क ब्याज दरों पर फैसला करेगी।
बैंक ऑफ जापान के नीतिगत फैसलों को लेकर वैश्विक धारणा पर दबाव पड़ा
नायर ने आगे कहा कि जापानी बॉन्ड यील्ड में बढ़ोतरी और बैंक ऑफ जापान (बीओजे) द्वारा अपनी आगामी दिसंबर बैठक में मौद्रिक नीति को सख्त करने की उम्मीदों से वैश्विक धारणा पर और दबाव पड़ा है। हालांकि बाजार मोटे तौर पर फेड द्वारा 25 आधार अंकों की ब्याज दर में कटौती और बैंक ऑफ जापान द्वारा ब्याज दर में बढ़ोतरी की उम्मीद कर रहे हैं, 2026 के लिए आगे का मार्गदर्शन महत्वपूर्ण होगा।
उन्होंने कहा कि निकट भविष्य में, केंद्रीय बैंक की टिप्पणियां, मुद्रा की चाल और एफआईआई प्रवाह धारणा को दिशा देंगे, जबकि घरेलू वृहद लचीलापन नकारात्मक जोखिमों के खिलाफ सुरक्षा प्रदान करेगा।
यूरोपीय बाजारों में दिखी बढ़त
एशियाई बाजारों में, हांगकांग का हैंगसेंग सूचकांक, शंघाई का एसएसई कम्पोजिट, दक्षिण कोरिया का कोस्पी गिरावट के साथ बंद हुआ, जबकि जापान का निक्केई 225 बेंचमार्क हरे क्षेत्र में बंद हुआ।यूरोपीय बाजार बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। सोमवार को वॉल स्ट्रीट रात भर के सौदों में गिरावट के साथ बंद हुआ।
ब्रेंट क्रूड का भाव गिरकर 62.33 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंचा
वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड का भाव 0.27 प्रतिशत गिरकर 62.33 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। इस बीच, एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को 655.59 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 2,542.49 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। सोमवार को 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 609.68 अंक गिरकर 85,102.69 पर बंद हुआ। दो दिन की बढ़त के सिलसिले को तोड़ते हुए 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 225.90 अंक गिरकर 25,960.55 पर बंद हुआ।