सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   Sitharaman's appeal - Global cooperation is necessary to deal with the complex challenges of the digital era

Indian Economy: वित्त मंत्री सीतारमण की अपील- डिजिटल दौर की जटिल चुनौतियों से निपटने को जरूरी है वैश्विक सहयोग

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: रिया दुबे Updated Tue, 02 Dec 2025 11:26 AM IST
सार

वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा कि वैश्विक अर्थव्यवस्था डिजिटिलीकरण और नए वित्तीय उत्पादों के उभरने से नई और जटिल चुनौतियों का सामना कर रही है। ऐसी कई नई चुनौतियां हैं जिनसे निपटने के लिए संयुक्त प्रयासों की आवश्यकता है। आइए विस्तार से जानते हैं।

विज्ञापन
Sitharaman's appeal - Global cooperation is necessary to deal with the complex challenges of the digital era
केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण - फोटो : PTI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को कहा कि वैश्विक अर्थव्यवस्था डिजिटिलीकरण और नए वित्तीय उत्पादों के उभरने से नई और जटिल चुनौतियों का सामना कर रही है। दिल्ली में आयोजित 18वीं वैश्विक मंच की पूर्ण बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने जोर दिया कि इन चुनौतियों से निपटने के लिए सभी देशों के बीच सामूहिक कार्रवाई बेहद जरूरी है।

Trending Videos


ये भी पढ़ें: RBI MPC: मजबूत विकास दर और भारत में घटती महंगाई के बीच आरबीआई रेपो दर 5.5% पर ही स्थिर रखेगा, रिपोर्ट में दावा

विज्ञापन
विज्ञापन

दुनिया भर में नियामकीय निगरानी और पारदर्शिता के सामने कई कठनियां हैं

सीतारमण ने कहा कि डिजिटल अर्थव्यवस्था के विस्तार, नए वित्तीय साधनों के तेजी से प्रचलन और लाभकारी स्वामित्व की बदलती संरचनाओं ने दुनिया भर में नियामकीय निगरानी और पारदर्शिता के सामने नई कठिनाइयां खड़ी कर दी हैं। 

चुनौतियों से निपटने के लिए संयुक्त प्रयासों की जरूरत

उन्होंने कहा कि ऐसी कई नई चुनौतियां हैं जिनसे निपटने के लिए संयुक्त प्रयासों की आवश्यकता है। डिजिटलाइजेशन, नए वित्तीय उत्पादों का उद्भव और लाभकारी स्वामित्व की बदलती संरचनाएं लगातार देशों के बीच सहयोग की मांग करती हैं।

गोपनीयता और साइबर सुरक्षा पर जोर

सीतारमण ने जानकारी साझा करने की प्रक्रिया को बेहतर बनाने के दौरान देशों को गोपनीयता और साइबर सुरक्षा को अत्यधिक सतर्कता के साथ बनाए रखना होगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि ये ऐसी चुनौतियां नहीं हैं जिनका समाधान कोई एक देश अकेले कर सके। इसके लिए समन्वय, भरोसा और समयबद्ध रूप से प्रासंगिक सूचनाओं के आदान-प्रदान की आवश्यकता होती है।

वैश्विक अर्थव्यवस्था में परस्पर निर्भरता एक वास्तविकता है

सीतारमण ने कहा कि वैश्विक अर्थव्यवस्था में परस्पर निर्भरता एक वास्तविकता है, और ऐसे में विभिन्न न्यायक्षेत्रों के बीच स्थिर और भरोसेमंद संबंध अनिवार्य हैं।
उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि वैश्विक कर प्रणाली में निष्पक्षता, स्थिरता और जनता का विश्वास बनाए रखना सामूहिक प्राथमिकता होनी चाहिए, ताकि टैक्स ढांचे की पारदर्शिता और उसकी विश्वसनीयता मजबूत बनी रहे।

अंतरराष्ट्रीय कर ढाचे को लेकर वित्त मंत्री का सुझाव

वित्त मंत्री ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय कर ढांचे का लक्ष्य ऐसा होना चाहिए, जिसमें सभी न्यायक्षेत्र पूरी क्षमता और सहजता के साथ भाग ले सकें। उन्होंने बताया कि भारत में विनियमित जानकारी को अनुपालन और जोखिम के व्यापक विश्लेषण के साथ एकीकृत करने के प्रयास लगातार जारी हैं।

भारत के दृष्टिकोण की भावना को रेखांकित करते हुए उन्होंने कहा कि भले ही देश अलग-अलग न्यायक्षेत्रों, परंपराओं और व्यवस्थाओं से आते हों, लेकिन उनका साझा लक्ष्य एक है कानूनी आर्थिक गतिविधियों को प्रोत्साहित करना, कर चोरी को हतोत्साहित करना और यह सुनिश्चित करना कि समाज सम्मानजनक तरीके से प्रगति करे।

सीतारमण ने कहा कि ग्लोबल फोरम स्वयं इस बात का प्रमाण है कि कर मामलों में सहयोग न केवल संभव है, बल्कि मौजूदा वैश्विक वित्तीय माहौल में आवश्यक और लाभकारी भी है। उन्होंने यह भी कहा कि दुनिया एक ऐसे दौर से निकल चुकी है जहां गोपनीयता और सीमित सूचना-प्रवेश ने पारदर्शिता को बाधित किया था। अब वैश्विक समुदाय यह मानने लगा है कि पारदर्शिता ही निष्पक्षता, अनुपालन और जिम्मेदार शासन का आधार है।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed